/financial-express-hindi/media/media_files/ORnM13GUl3OdGpbhTROx.jpg)
Stock Market Update: देश के शेयर बाजारों में आज कारोबार की शुरुआत अच्छी-खासी तेजी के साथ हुई. (Image : Pixabay)
Stock Market Update: देश के शेयर बाजारों में आज कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी ( NSE-Nifty) 60.25 अंकों की तेजी के साथ 21,715 पर खुला, जबकि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE-Sensex) 222.24 अंक ऊपर 72,262.67 पर खुला. लार्जकैप और स्मॉलकैप, दोनों ही तरह के शेयर बाजार (Share-Market) की तेजी में हाथ बंटाते नजर आए. निफ्टी 50 जब पहली बार 21,700 अंक के ऊपर पहुंचा, तो सेंसेक्स 72,300 अंक के आसपास था.
37% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ आजाद इंजीनियरिंग का IPO
आजाद इंजीनियरिंग के आईपीओ (Azad Engineering IPO) की लिस्टिंग आज प्रीमियम के साथ हुई. क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर द्वारा समर्थित आजाद इंजीनियरिंग के शेयर NSE पर 720 रुपये पर लिस्ट हुए, जो 524 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 37.40 फीसदी अधिक है. बीएसई पर यह शेयर 710 रुपये पर लिस्ट हुआ.
इन शेयरों ने की रैली की अगुवाई
शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 4 शेयर लाल निशान में दिखाई दे रहे थे, जबकि बाकी सभी शेयरों में तेजी का रुझान नजर आया. शुरुआती कारोबार के दौरान Nifty 50 पर बढ़ने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प (MotoCorp), महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra), नेस्ले इंडिया (Nestle India), एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance) और एनटीपीसी (NTPC) प्रमुख रहे.
मीडिया और रियल्टी को छोड़कर ज्यादातर क्षेत्रों के सूचकांकों में खरीदारी नजर आई. खास तौर पर सरकारी बैंकों के शेयरों में खरीदारों की अच्छी-खासी दिलचस्पी देखने को मिली. बैंक निफ्टी इंडेक्स (Bank Nifty) करीब 197 प्वाइंट यानी 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 48,479 के आसपास खुला, जो उसका अब तक का सबसे ऊंचे स्तर है.
सरकारी बैंकों में तेजी का रुझान
साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) के बोर्ड द्वारा शेयर इश्यू के जरिये 1,750 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के बाद इस बैंक के शेयर में करीब 3 फीसदी की तेजी नजर आई. केनरा बैंक (Canara Bank) के शेयर भी करीब 3 फीसदी ऊपर नजर आए, जिसका श्रेय बैंक की म्यूचुअल फंड इकाई का आईपीओ लाए जाने की खबरों को दिया जा रहा है.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के पास मौजूद अस्थायी आंकड़ों के अनुसार बुधवार 27 दिसंबर 2023 को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की नेट खरीदारी 2926.1 करोड़ रुपये की रही, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 192 करोड़ रुपये की नेट बिकवाली की.