scorecardresearch

Stock Market Update: नई ऊंचाई पर भारतीय बाजार, निफ्टी 21700 के पार, सेंसेक्स 72200 के करीब

Share Market News Today : घरेलू बाजार में आज कारोबार अच्छी-खासी तेजी के साथ शुरू हुआ, Sensex और Nifty दोनों नई ऊंचाई पर पहुंचे. सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी का रुझान देखने को मिला.

Share Market News Today : घरेलू बाजार में आज कारोबार अच्छी-खासी तेजी के साथ शुरू हुआ, Sensex और Nifty दोनों नई ऊंचाई पर पहुंचे. सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी का रुझान देखने को मिला.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Stock Market post budget month performance

Stock Market Update: देश के शेयर बाजारों में आज कारोबार की शुरुआत अच्छी-खासी तेजी के साथ हुई. (Image : Pixabay)

Stock Market Update: देश के शेयर बाजारों में आज कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी ( NSE-Nifty) 60.25 अंकों की तेजी के साथ 21,715 पर खुला, जबकि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE-Sensex) 222.24 अंक ऊपर 72,262.67 पर खुला. लार्जकैप और स्मॉलकैप, दोनों ही तरह के शेयर बाजार (Share-Market) की तेजी में हाथ बंटाते नजर आए. निफ्टी 50 जब पहली बार 21,700 अंक के ऊपर पहुंचा, तो सेंसेक्स 72,300 अंक के आसपास था. 

37% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ आजाद इंजीनियरिंग का IPO

आजाद इंजीनियरिंग के आईपीओ (Azad Engineering IPO) की लिस्टिंग आज प्रीमियम के साथ हुई. क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर द्वारा समर्थित आजाद इंजीनियरिंग के शेयर NSE पर 720 रुपये पर लिस्ट हुए, जो 524 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 37.40 फीसदी अधिक है. बीएसई पर यह शेयर 710 रुपये पर लिस्ट हुआ.

Advertisment

Also read : Jio working on Bharat GPT: रिलायंस जियो लाएगी भारत जीपीटी, आकाश अंबानी ने कहा-IIT बॉम्बे के साथ मिलकर हो रही है तैयारी

इन शेयरों ने की रैली की अगुवाई 

शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 4 शेयर लाल निशान में दिखाई दे रहे थे, जबकि बाकी सभी शेयरों में तेजी का रुझान नजर आया. शुरुआती कारोबार के दौरान Nifty 50 पर बढ़ने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प (MotoCorp), महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra), नेस्ले इंडिया (Nestle India), एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance) और एनटीपीसी (NTPC) प्रमुख रहे. 

मीडिया और रियल्टी को छोड़कर ज्यादातर क्षेत्रों के सूचकांकों में खरीदारी नजर आई. खास तौर पर सरकारी बैंकों के शेयरों में खरीदारों की अच्छी-खासी दिलचस्पी देखने को मिली. बैंक निफ्टी इंडेक्स (Bank Nifty) करीब 197 प्वाइंट यानी 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 48,479 के आसपास खुला, जो उसका अब तक का सबसे ऊंचे स्तर है. 

Also read : IT Rule Changes in 2023 : इनकम टैक्स से जुड़े नियमों में इस साल हुए कई अहम बदलाव, इन 10 बड़ी बातों को याद रखना है जरूरी

सरकारी बैंकों में तेजी का रुझान

साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) के बोर्ड द्वारा शेयर इश्यू के जरिये 1,750 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के बाद इस बैंक के शेयर में करीब 3 फीसदी की तेजी नजर आई. केनरा बैंक (Canara Bank) के शेयर भी करीब 3 फीसदी ऊपर नजर आए, जिसका श्रेय बैंक की म्यूचुअल फंड इकाई का आईपीओ लाए जाने की खबरों को दिया जा रहा है.  

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के पास मौजूद अस्थायी आंकड़ों के अनुसार बुधवार 27 दिसंबर 2023 को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की नेट खरीदारी 2926.1 करोड़ रुपये की रही, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 192 करोड़ रुपये की नेट बिकवाली की.

Nse Nifty Bse Sensex Share market