scorecardresearch

Auto Sale September 2024: सितंबर में 24% बढ़ी महिंद्रा SUV की बिक्री, टाटा मोटर्स की सेल 15% घटी, टोयोटा, एमजी मोटर समेत इन कंपनियों का हाल

September Auto Sale 2024: सितंबर महीने के लिए महिंद्रा, टोयोटा, एमजी मोटर समेत तमाम कंपनियों ने मंथली व्हीकल सेल डेटा जारी कर रहे हैं. पिछले महीने किस सेगमेंट की कितनी गाड़ियां कंपनियों ने बेचीं यहां एक-एक कर डिटेल चेक कर सकते हैं.

September Auto Sale 2024: सितंबर महीने के लिए महिंद्रा, टोयोटा, एमजी मोटर समेत तमाम कंपनियों ने मंथली व्हीकल सेल डेटा जारी कर रहे हैं. पिछले महीने किस सेगमेंट की कितनी गाड़ियां कंपनियों ने बेचीं यहां एक-एक कर डिटेल चेक कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
september cars sales Reuters Image

September 2024Auto Sale : सितंबर में देश की भीतर महिंद्रा की 51,062 SUV गाड़ियां बिकी जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 41,267 SUV गाड़ियां बेची थीं.(Image : Reuters)

Auto Sale in September 2024: हर बार की तरह इस महीने भी पहली तारीख को वाहन निर्माता कंपनियां अपनी मंथली सेल डेटा रिलीज कर रही हैं. अब तक महिंद्रा, टोयोटा और एमजी मोटर ने सितंबर 2024 के लिए बिक्री रिपोर्ट जारी कर दी है और कई दिग्गज कंपनियों के मंथली सेल डेटा आने हैं. इस साल सितंबर में महिंद्रा और टोयोटा की बिक्री में बढ़त दर्ज की गई है जबकि एमजी मोटर की बिक्री में सालाना आधार पर गिरावट आई है. पिछले महीने कंपनियों ने किस सेगमेंट की कितनी गाड़ियां बेचीं आइए एक-एक कर यहां डिटेल देखते हैं.

सितंबर में महिंद्रा SUV की बिक्री 24% बढ़ी

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने सितंबर महीने की मंथली व्हीकल सेल डेटा जारी कर दी है. पिछले महीने देश की भीतर महिंद्रा के SUV गाड़ियों की बिक्री सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़कर 51,062 यूनिट हो गई. एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 41,267 SUV गाड़ियां बेची थीं. सितंबर में भारतीय बाजार में महिंद्रा की कॉमर्शियल व्हीकल (CV) और थ्री-व्हीलर समेत कुल वाहन बिक्री  87,839 यूनिट रही, जो सितंबर 2023 की तुलना में 16 फीसदी अधिक है.

Advertisment

कंपनी ने कहा, उसने पिछले महीने कुल 36,777 कॉमर्शियल व्हीकल और थ्री-व्हीलर बेचे, जिनमें 3,027 यूनिट गाड़ियां विदेशी बाजारों में बेची गईं. एमएंडएम लिमिटेड के अध्यक्ष (ऑटोमोटिव डिवीजन) विजय नाकरा ने कहा कि हमने सितंबर में सालाना आधार पर 24 फीसदी अधिक 51,062 एसयूवी बेचीं. कुल 87,839 वाहन बेचे, जो सालाना आधार पर 16 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है. नवरात्रि सीजन से पहले Mahindra Thar ROXX के लिए बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू होगी.

Also read : Flipkart Sale: जावा बाइक सस्ते में खरीदने का मौका, सेल में 29000 रुपये तक मिल रही है छूट

किआ की बिक्री में 17% की बढ़त

सितंबर में किआ की कुल बिक्री सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़कर 23,523 यूनिट हो गई. पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 20,022 गाड़ियां बेची थी. किआ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और बिक्री एवं विपणन के राष्ट्रीय प्रमुख हरदीप सिंह बराड़ ने बयान में कहा कि गणेश चतुर्थी और ओणम के त्योहारी सत्र के दौरान ग्राहकों से मिली जबर्दस्त प्रतिक्रिया के चलते हमारी बिक्री बेहतरीन रही. उन्होंने कहा कि कंपनी ने टचपॉइंट के विस्तार को भी प्राथमिकता दी है, ताकि देशभर में सभी ग्राहकों को परिवहन समाधान मिल सकें.

टोयोटा की बिक्री 14% बढ़ी

सितंबर में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की थोक बिक्री सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 26,847 यूनिट हो गई. पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 23,590 गाड़ियां बेचीं थी. घरेलू बाजार में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की 23,802 गाड़ियां बिकी और विदेशी बाजारों के लिए 3,045 गाड़ियों का निर्यात किया गया. टीकेएम के उपाध्यक्ष (बिक्री, सर्विस व पुरानी कार कारोबार) सबरी मनोहर ने कहा कि त्योहारों के शुरू होने के साथ ही उत्पादों को लेकर पूछताछ बढ़ रही है. यह हमें हमारे पंसदीदा त्योहारों के समय को लेकर आशावान बना रहा है. खासकर हमारे SUV, MPV और मिनी कार सेगमेंट में देश भर में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. इसने सितंबर महीने में हमारी बिक्री में 90 फीसदी से अधिक का योगदान दिया है.

15% घटी टाटा मोटर्स की सेल

सितंबर में देश के भीतर टाटा मोटर्स की कुल बिक्री 15 फीसदी घटकर 69,694 यूनिट रह गई जबकि एक साल पहले इसी महीने में 82,023 यूनिट की बिक्री हुई थी. पिछले महीने घरेलू बाजार में कार बनाने वाली भारतीय कंपनी ने इलेक्ट्रिक समेत कुल 41,063 यात्री वाहनों (PV) की बिक्री की जो सितंबर, 2023 के 44,809 वाहनों की तुलना में 8 फीसदी कम है. सितंबर 2024 में घरेलू बाजार में टाटा मोटर्स के कुल वाणिज्यिक वाहनों (CV) की बिक्री 28,631 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 37,214 यूनिट थी. इस तरह इस सेगमेंट में 23 फीसदी की गिरावट आई है. टाटा मोटर्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री 79,931 यूनिट रही, जो वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही की बिक्री से 19 फीसदी कम है. टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में यात्री वाहन उद्योग ने खुदरा बिक्री में एक साल पहले की दूसरी तिमाही की तुलना में पांच फीसदी से अधिक की गिरावट देखी. ऐसा उपभोक्ता मांग धीमी होने और मौसमी कारकों की वजह से हुआ. 

एमडी मोटर 8% घटी बिक्री

सितंबर 2024 में जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया (JSW MG Motor) की बिक्री सालाना आधार पर 8 फीसदी घटकर 4,588 यूनिट रह गई. पिछले साल इसी महिने में कंपनी ने 5,003 गाड़ियां बेचीं थी. एमजी मोटर की ओर से बताया गया कि न्यू एनर्जी व्हीकल (NEV) सेगमेंट की गाड़ियों का कंपनी की कुल बिक्री में अहम योगदान है. सितंबर 2024 में NEV सेगमेंट के गाड़ियों की बिक्री में 49 फीसदी हिस्सेदारी रही. कंपनी ने कहा कि वह अक्टूबर 2024 से ‘वाहन’ मंच पर आ जाएगी. हालांकि कंपनी भारत में अपने परिचालन की शुरुआत से ही लगातार अपनी खुदरा बिक्री संख्या की जानकारी दे रही है, लेकिन ‘वाहन’ मंच से जुड़ना समय के साथ इन संख्याओं की परिपक्वता और स्थिरता का एक स्वाभाविक परिणाम है. वाहन विनिर्माता ने कहा, श्राद्ध और मानसून के लंबे समय तक जारी रहने के कारण मोटर वाहन उद्योग को बिक्री के मोर्चे पर कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, फेस्टिव सीजन से बाजार में सकारात्मक रुख के साथ ग्राहकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है.

Auto retail sales Auto Sales Mahindra and Mahindra