scorecardresearch

Vespa Dual SXL और VXL सीरीज के नए स्कूटर देश में लॉन्च, कीमत 1.32 लाख से शुरू, चेक करें डिटेल

Vespa Dual VXL और SXL सीरीज के कई नए स्कूटर भारतीय बाजार में पश किए गए हैं. लेटेस्ट टू-व्हीलर की कीमत 1.32 लाख रुपये से 1.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.

Vespa Dual VXL और SXL सीरीज के कई नए स्कूटर भारतीय बाजार में पश किए गए हैं. लेटेस्ट टू-व्हीलर की कीमत 1.32 लाख रुपये से 1.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Vespa-Dual

Vespa Dual: Piaggio Vehicles ने मौजूदा एमीशन मानक (लेटेस्ट BS6 फेज 2 और RDE एमीशन) के अनुरूप अपने प्रीमियम रेंज वाले सभी Vespa स्कूटर को अपडेट के साथ पेश किए. (फोटो: एक्सप्रेस ड्राइव)

Vespa Dual SXL, VXL Launched in India: Piaggio Vehicles ने लेटेस्ट BS6 फेज 2 और RDE एमीशन मानक को ध्यान में रखते हुए प्रीमियम रेंज वाले अपने सभी वेस्पा (Vespa) स्कूटर को अपडेट किए. इसके साथ ही कंपनी ने भारतीय बाजार में Vespa SXL और VXL सीरीज़ के स्कूटर्स को नए डुअल-टोन कलर वेरिएंट में भी लॉन्च किया हैं. बाजार में Vespa SXL और VXL सीरीज़ के 125 और 150 cc वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. वेस्पा डुअल (Vespa Dual) सीरीज के नए स्कूटर की कीमत 1.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है.

Vespa-Dual
Vespa Dual

Vespa Dual SXL और VXL सीरीज के सभी नए स्कूटर की कीमत

Advertisment
Vespa Dual SXL, VXL launched:
Vespa Dual SXL और VXL सीरीज के स्कूटर्स की वेरिएंट वाइज कीमत

Vespa Dual सीरीज के नए स्कूटर्स की कीमतों का जिक्र उपरोक्त लिस्ट में किया गया है. लिस्ट में दर्ज Vespa VXL 125 की कीमत 1.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, वहीं Vespa VXL 150 की कीमत 1.46 लाख रुपये है. दूसरी ओर, Vespa SXL सीरीज के 125 और 150cc वेरिएंट की कीमत क्रमशः 1.37 लाख रुपये और 1.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसमें राउंड हेडलैम्प देखने का मिलता है. लुक की बात करें Vespa SXL सीरीज के स्कूटर का लुक रेट्रो है. यानी पुराने जमाने के स्कूटर की तरह है.

Karizma बाइक से Xoom 125 स्कूटर तक, हीरो मोटोकार्प के 5 टू-व्हीलर इस साल होंगे लॉन्च, तस्वीरों में झलक

Vespa Dual SXL, VXL: इंजन और गियरबॉक्स

Vespa Dual
Vespa Dual

Vespa Dual SXL और VXL सीरीज के 125 वेरिएंट में सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर कुल्ड तकनीक आधारित 124.45cc इंजन दिया गया है. नए स्कूटर में लगा यह इंजन 9.8 bhp का पावर और 9.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. Vespa Dual SXL और VXL सीरीज के 150cc वेरिएंट में सिंगल सिलेंडर, एयर कुल्ड तकनीक आधारित 149.5cc इंजन मिलता है. यह इंजन 10.3 bhp का पावर और 10.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. भारतीय बाजार में पेश किए गए Vespa Dual के सभी स्कूटर BS6 फेज 2 और RDE एमीशन मानक के अनुरूप है.

Vespa Scooter Piaggio Two Wheelers