scorecardresearch

Volkswagen ID.2all से उठा पर्दा, सिंगल चार्ज में 450 किमी की दमदार रेंज का दावा, कीमत 22 लाख से शुरू

Volkswagen showcases ID.2all model EV: वोक्सवैगन की ID.2all मॉडल में फ्रंट-व्हील ड्राइव और 450 किलोमीटर (280 मील) तक की दमदार रेंज देखने को मिलेगा.

Volkswagen showcases ID.2all model EV: वोक्सवैगन की ID.2all मॉडल में फ्रंट-व्हील ड्राइव और 450 किलोमीटर (280 मील) तक की दमदार रेंज देखने को मिलेगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
DB2023AU00177_web_1600

Volkswagen showcases ID.2all model EV: EV की कीमत 25,000 यूरो यानी करीब 22 लाख रुपये के आस-पास होगी.

Volkswagen showcases ID.2all model EV: हैम्बर्ग-जर्मन ऑटो दिग्गज वोक्सवैगन (VW) ने बुधवार को एक नए बजट इलेक्ट्रिक व्हीकल का शोकेस किया है. ईवी की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी ने यह कदम उठाया है. वोक्सवैगन के ID.2all मॉडल को फ्रंट-व्हील ड्राइव और 450 किमी (280 मील) तक की मजबूत रेंज मिलेगी. कंपनी साल 2025 में यूरोपीय बाजार में इसे लॉन्च करेगी. एक बयान में कहा गया है कि इसकी कीमत 25,000 यूरो यानी करीब 22 लाख रुपये के आस-पास होगी.

साल तक 2026 तक 10 EV लॉन्च करने की योजना

कार निर्माता वोक्सवैगन साल 2026 तक 10 नए इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है. हालिया ID.2all मॉडल उन्हीं में से एक है जिसे कंपनी 2025 में बाजारों में उतारेगी. वोक्सवैगन ने कहा कि नए मॉडल यूरोप में 80 फीसदी की इलेक्ट्रिक कार हिस्सेदारी हासिल करने के उद्देश्य से अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहनों की सबसे ज्यादा रेंज उपलब्ध कराने की योजना पर काम कर रही है.

Advertisment

हीरो इलेक्ट्रिक ने किया Optima CX and NYX लॉन्च, कीमत 85000 से शुरू, चेक करें सभी डिटेल्स

EV सेक्टर में 122 अरब यूरो का निवेश

VW के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के एक सदस्य थॉमस श्मॉल ने कहा कि कंपनी को भरोसा था कि वह ज्यादा बिक्री को ध्यान में रखते हुए गाड़ियों की कीमत कम रखेगी. VW ने मंगलवार को कहा था कि वह आने वाले वर्षों में इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख करने के लिए 122 अरब यूरो का निवेश करेगी. समूह ने कहा कि 2025 तक दुनिया भर में बेचा जाने वाला हर पांचवां वाहन पूरी तरह से इलेक्ट्रिक ड्राइव वाला होने की उम्मीद है.

हीरो इलेक्ट्रिक ने किया Optima CX and NYX लॉन्च, कीमत 85000 से शुरू, चेक करें सभी डिटेल्स

कंपनी कर रही China को टारगेट

कंपनी गाड़ियों के प्रमुख बाजार चीन में अपनी दखल बढ़ाना चाहती है, जहां वह अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी टेस्ला और इलेक्ट्रिक कारों के स्थानीय निर्माताओं से पीछे रह गई है. 2022 में VW समूह की डिलीवरी में बैटरी से चलने वाली कारों का रिकॉर्ड सात फीसदी था जो वैश्विक स्तर पर सिर्फ 572,000 यूनिट्स से अधिक थी. VW को उम्मीद है कि 2023 में EVs उसकी कार की बिक्री का लगभग 10 फीसदी हिस्सा हो जाएगा. गौरतलब है कि बाजार में इसकी टक्कर टाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV), टियागो ईवी और एक्सयूवी 400 ईवी जैसी कारों से होगा.

Volkswagen