scorecardresearch

Top Mutual Funds of 2023: ये हैं बेस्ट रिटर्न देने वाले लार्ज, मिड और स्मॉल कैप फंड, चेक करें हर कैटेगरी की टॉप 5 स्कीम का मुनाफा

Top 5 Large, Mid and Small Cap Funds of 2023: बीते 1 साल के दौरान लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप - तीनों ही कैटेगरी के फंड्स ने शानदार रिटर्न दिया है. इनमें से हर कैटेगरी के टॉप 5 फंड्स की जानकारी आप यहां देख सकते हैं.

Top 5 Large, Mid and Small Cap Funds of 2023: बीते 1 साल के दौरान लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप - तीनों ही कैटेगरी के फंड्स ने शानदार रिटर्न दिया है. इनमें से हर कैटेगरी के टॉप 5 फंड्स की जानकारी आप यहां देख सकते हैं.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Top 5 Large, Mid and Small Cap Funds in 2023

Top Mutual Funds of 2023: पिछले 1 साल के दौरान शेयर बाजार में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली है. इसका फायदा इक्विटी में निवेश करने वाली म्यूचुअल फंड स्कीम्स को भी मिला है. (Image : Financial Express)

Top 5 Large, Mid and Small Cap Funds in 2023: पिछले एक साल के दौरान शेयर बाजार में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली है. इसका फायदा इक्विटी में निवेश करने वाली म्यूचुअल फंड स्कीम्स को भी मिला है. फिर चाहे वो टॉप 100 ब्लू चिप स्टॉक्स में निवेश करने वाले लार्ज कैप फंड हों या मार्केट कैप से लिहाज से 101 से 250 वें नंबर तक आने वाले स्टॉक्स में इनवेस्ट करने वाले मिड कैप फंड. यहां तक कि 251 और उससे बाद की रैंकिंग वाली कंपनियों में निवेश करने वाले स्मॉल कैप स्टॉक्स ने भी 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है. 

तीनों कैटेगरी की टॉप 5 स्कीमों पर एक नजर 

लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप - इन सभी कैटेगरी में आने वाली जिन टॉप 5 म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने पिछले 1 साल में सबसे अच्छा रिटर्न दिया है, उनकी लिस्ट आप यहां देख सकते हैं. इस लिस्ट में सिर्फ वही फंड शामिल हैं, जिनका एसेट अंडर मैनेजमेंट एक हजार करोड़ रुपये या उससे ज्यादा है. 

Advertisment

Also read : Mutual Fund: 2023 में सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाले टॉप 10 इक्विटी सेविंग्स फंड, टैक्स बेनिफिट के साथ दिया 18% तक रिटर्न

टॉप 5 स्मॉल कैप फंड

1. महिंद्रा मैनुलाइफ स्मॉलकैप फंड (Mahindra Manulife Small Cap Fund) 

1 साल का रिटर्न : 55.87% (रेगुलर), 58.71% (डायरेक्ट)

2. आईटीआई स्मॉल कैप फंड (ITI Small Cap Fund)

1 साल का रिटर्न : 52.78% (रेगुलर), 55.46% (डायरेक्ट)

3.बंधन स्मॉल कैप फंड (Bandhan Small Cap Fund)

1 साल का रिटर्न : 52.94% (रेगुलर), 55.19% (डायरेक्ट)

4. फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉलर कंपनीज फंड (Franklin India Smaller Companies Fund)

1 साल का रिटर्न : 52.94% (रेगुलर), 54.29% (डायरेक्ट)

5. क्वांट स्मॉल कैप फंड (Quant Small Cap Fund)

1 साल का रिटर्न : 48.47% (रेगुलर), 50.19% (डायरेक्ट)


टॉप 5 मिड कैप फंड

1. महिंद्रा मैनुलाइफ मिड कैप फंड (Mahindra Manulife Mid Cap Fund)

1 साल का रिटर्न : 43.78% (रेगुलर), 46.03% (डायरेक्ट)

2. निपॉन इंडिया ग्रोथ फंड (Nippon India Growth Fund)

1 साल का रिटर्न : 44.82% (रेगुलर), 45.94% (डायरेक्ट)

3. एचडीएफसी मिड कैप ऑपर्च्युनिटीज फंड (HDFC Mid-Cap Opportunities Fund)

1 साल का रिटर्न : 43.24% (रेगुलर), 44.22% (डायरेक्ट)

4. मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड (Motilal Oswal Midcap Fund)

1 साल का रिटर्न : 41.81% (रेगुलर), 43.40% (डायरेक्ट)

5. व्हाइटओक कैपिटल मिडकैप फंड (WhiteOak Capital Mid Cap Fund)

1 साल का रिटर्न : 40.88% (रेगुलर), 43.37% (डायरेक्ट)


टॉप 5 लार्ज कैप फंड

1. निपॉन इंडिया लार्ज कैप फंड (Nippon India Large Cap Fund)

1 साल का रिटर्न : 30.27 (रेगुलर), 31.35% (डायरेक्ट)

2. एचडीएफसी टॉप 100 फंड (HDFC Top 100 Fund)

1 साल का रिटर्न : 27.67% (रेगुलर), 28.42% (डायरेक्ट)

3. बंधन लार्ज कैप फंड (Bandhan Large Cap Fund)

1 साल का रिटर्न : 25.22% (रेगुलर), 26.76% (डायरेक्ट)

4. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड (ICICI Prudential Bluechip Fund)

1 साल का रिटर्न : 25.05% (रेगुलर), 25.77% (डायरेक्ट)

5. डीएसपी टॉप 100 इक्विटी फंड (DSP Top 100 Equity Fund)

1 साल का रिटर्न : 24.08% (रेगुलर), 25.05% (डायरेक्ट)

(Source : AMFI)

सिर्फ मुनाफे पर नहीं, रिस्क पर भी दें ध्यान

ऊपर दी गई लिस्ट से साफ है कि 1 साल के औसत रिटर्न के मामले में स्मॉल कैप फंड सबसे आगे, मिड कैप उसके बाद और लार्ज कैप फंड सबसे पीछे हैं. लेकिन रिटर्न के साथ ही साथ स्मॉल कैप फंड में रिस्क भी अधिक होता है. मिड कैप में रिस्क उससे कम और लार्ज कैप में सबसे कम रहता है. इसलिए निवेश का फैसला अपना रिस्क प्रोफाइल देखकर ही करना चाहिए. 

Also read : कितने समय में 5 लाख के बन जाएंगे 10 या 15 लाख? यहां मिलेगा जवाब

मुनाफे पर कितना देना होगा टैक्स

लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप फंड - तीनों ही इक्विटी म्यूचुअल फंड (Equity-Mutual-Funds) की कैटेगरी में आते हैं, इसलिए इनमें निवेश करने पर वे सभी टैक्स लाभ मिलते हैं, इक्विटी फंड पर लागू होते हैं. यानी 1 साल से ज्यादा होल्ड करने पर एक वित्त वर्ष के दौरान होने वाले 1 लाख रुपये तक के लाभ पर कोई टैक्स नहीं लगता. उससे ज्यादा मुनाफे पर 10 फीसदी लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स लगता है. 1 साल से कम होल्ड करने पर 15 फीसदी शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स देना पड़ता है. 

(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश पर शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है. पिछले रिटर्न के आंकड़े भविष्य में उतने ही रिटर्न की गारंटी नहीं देते. हमारा मकसद किसी फंड में निवेश की सलाह देना नहीं, सिर्फ जानकारी मुहैया कराना है. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)

Equity Mutual Funds Mutual Fund