scorecardresearch

Yamaha MT-03 और YZF-R3 भारत में लॉन्च, कीमत, फीचर समेत हर डिटेल

यामाहा ने भारत में MT-03 और YZF-R3 लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 4.59 लाख और 4.64 लाख है. दोनों बाइक को विदेशी बाजार से सीबीयू के तहत भारत में इंपोर्ट कर बेचा जाएगा.

यामाहा ने भारत में MT-03 और YZF-R3 लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 4.59 लाख और 4.64 लाख है. दोनों बाइक को विदेशी बाजार से सीबीयू के तहत भारत में इंपोर्ट कर बेचा जाएगा.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Yamaha new bike

यामाहा आर3 को पहले भारत में बेचा गया था, जबकि एमटी-03 ने पहली बार भारतीय बाजार में कदम रखा है.

Yamaha MT-03 and YZF-R3 launched : यामाहा ने भारतीय बाजार में दो नई बाइक लॉन्च किए. टू-व्हीलर बनाने वाली जापान की कंपनी ने अपनी मोस्ट अवेटेड बाइक यामाहा एमटी-03 (Yamaha MT-03) और आर3 (Yamaha R3) पेश किए. जिनकी कीमत क्रमश: 4.59 लाख रुपये और 4.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यामाहा आर3 को पहले भारत में बेचा गया था, जबकि एमटी-03 ने पहली बार भारतीय बाजार में कदम रखा है.

दोनों नई बाइक यामाहा MT-03 और YZF-R3 एक ही जैसे डायमंड टाइप ट्यूबलर फ्रेम (diamond-type tubular frame) पर आधारित हैं. बॉडीवर्क दोनों बाइक को एक दूसरे से अलग करता है. यामाहा MT-03 में कम से कम बॉडीवर्क और अपराइट पोजिशन है, जबकि YZF-R3 में फुल फेयरिंग, क्लिप-ऑन बार और टक-डाउन राइडिंग पोजिशन मिलते हैं, लेकिन यह स्पोर्टबाइक के जैसा नहीं है.

Advertisment

Also Read : 2024 किआ सॉनेट फेसलिफ्ट का हुआ ग्लोबल डेब्यू, 20 दिसंबर से बुकिंग शुरू

इंजन स्पेसिफिकेशन

स्ट्रीट नेकेड MT-03 और फुल-फेयर्ड YZF-R3 में एक जैसा इंजन लगा है. बाइक में लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधािरित पैरेलल डबल मोटर दिया गया है. इनमें 321cc का इंजन लगा है जो 41 bhp का पावर और 29.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. KTM 390 Duke और RC390 की तरह यामाहा के दोनों बाइक में क्विकशिफ्टर नहीं मिलता है. जबकि इसके एंट्री-लेवल R15 बाइक में यह दिया गया है.

फीचर्स और मुकाबला

एक्विपमेंट्स की बात करें तो दोनों बाइक्स में नॉन-एडजस्टेबल USD फॉर्क्स, रियर साइड में मोनोशॉक दिए गए हैं. इनमें 17 इंच के व्हील लगे हैं. दोनों नई बाइक में डुअल-चैनल एबीएस के साथ रियर और फ्रंट एंड पर डिस्क ब्रेक, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे तमाम फीचर मिलते हैं. यामाहा के दोनों बाइक में कॉर्नरिंग एबीएस या ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे इलेक्ट्रॉनिक एड्स नहीं मिलते हैं.

भारतीय बाजार में यामाहा की दोनों नई बाइक्स का कई दोपहिया वाहनों से मुकाबला है. यामाहा MT-03 का अपने सेगमेंट में KTM 390 Duke, Triumph Speed 400, TVS Apache RTR 310, BMW G 310 R जैसी गाड़ियों से मुकाबला है, जबकि YZF-R3 का बाजार में उपलब्ध KTM RC390, TVS Apache 310 RR, BMW G 310 RR, Aprilia RS457 जैसी तमाम बाइक्स से टक्कर है.

Yamaha Motor India