scorecardresearch

2024 किआ सॉनेट फेसलिफ्ट का हुआ ग्लोबल डेब्यू, 20 दिसंबर से बुकिंग शुरू

2024 Kia Sonet facelift में हेडलाइट्स और डीआरएल सेटअप का नया सेट दिया गया है, जबकि फ्रंट ग्रिल में इसे स्पोर्टी लुक देने के लिए अपडेट किया गया है. SUV में ट्विक बम्पर और रीडिजाइन किए गए टेललैंप भी दिए गए हैं.

2024 Kia Sonet facelift में हेडलाइट्स और डीआरएल सेटअप का नया सेट दिया गया है, जबकि फ्रंट ग्रिल में इसे स्पोर्टी लुक देने के लिए अपडेट किया गया है. SUV में ट्विक बम्पर और रीडिजाइन किए गए टेललैंप भी दिए गए हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Kia sonet facelift global debut

नई दिल्ली में इस हफ्ते 2024 किआ सोनेट फेसलिफ्ट का ग्लोबल डेब्यू हुआ. नई SUV एक्स-लाइन, टेक-लाइन और जीटी-लाइन वेरिएंट में उपलब्ध होगी.

2024 Kia Sonet facelift makes global debut : किआ मोटर्स ने इस हफ्ते अपनी नई सॉनेट फेसलिफ्ट से पर्दा उठाया. नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कार निर्माता की फेसलिफ्टेड कार का ग्लोबल डेब्यू हुआ. इस दौरान कार बनाने वाली सॉउथ कोरिया की कंपनी किआ ने नई सॉनेट फेसलिफ्ट की कीमतों की एलान नहीं किया. इस महीने 20 दिसंबर से 2024 किआ सॉनेट के लिए बुकिंग शुरू होगी. इसके अलावा खास बात ये भी है कि अपडेटेड किआ सोनेट ADAS सेंसर फीचर से लैस होगी.

नई कार में मिलेंगे ये फीचर

पुरानी सॉनेट में 25 सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स थे. किआ सॉनेट के फेसलिफ्टेड वर्जन में डुअल 10.25 इंच स्क्रीन जैसे फीचर्स दिए गए हैं जिसमें एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए और दूसरा इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 360 डिग्री कैमरा, 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, बॉस का 7-स्पीकर सिस्टम जैसे ढेरों फीचर्स मिलते हैं.

Advertisment

Also Research : Mahadev App Case : Edelweiss Group ने महादेव बेटिंग ऐप में भागीदारी से किया इनकार, कहा- दाऊद इब्राहिम के भाई के साथ कोई बिजनेस डील नहीं

2024 Kia Sonet facelift : इंजन स्पेसिफिकेशन

नई किआ सॉनेट फेसलिफ्ट में तीन इंजन विकल्प 1.लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन विकल्प दिए गए हैं. इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है.

Also Read : JioTV Premium प्लान लॉन्च, रिचार्ज 398 रुपये से शुरू, सब्सक्रिप्शन पर मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और प्राइम वीडियो, Sony Liv जैसे 14 OTT ऐप्स का एक्सेस

सेफ्टी फीचर और मुकाबला

सेफ्टी के लिहाज से देखें तो नई सॉनेट में 6 एयरबैग, 10 ऑटोनोमस फंक्शन के साथ एडीएएस सूट, पार्किंग सेंसर, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एबीएस जैसे तमाम फीचर दिए गए हैं. नई किआ सॉनेट फेसलिफ्ट का मुकाबला हुंडई वेन्यू से है, जो भारत में टाटा नेक्सॉन, मारुति सुजुकी ब्रेजा, निसान मैग्नाइट और रेनॉल्ट काइगर के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है. नई सॉनेट में मिलने वाला इंजन विकल्प भी इन गाड़ियों के समान है.

Kia Sonet