scorecardresearch

Yamaha R15M लान्च, कार्बन फाइबर पैटर्न वाली यामाहा में मिलते हैं ये नए फीचर्स

Yamaha R15M Carbon Fibre Pattern: दिल्ली में कार्बन फाइबर पैटर्न वाली बाइक की कीमत 2.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है जबकि मेटैलिक ग्रे में अपग्रेडेड R15M की कीमत 1.98 लाख रुपये है.

Yamaha R15M Carbon Fibre Pattern: दिल्ली में कार्बन फाइबर पैटर्न वाली बाइक की कीमत 2.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है जबकि मेटैलिक ग्रे में अपग्रेडेड R15M की कीमत 1.98 लाख रुपये है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Yamaha R15M Carbon Fibre Pattern

Yamaha R15M Carbon Fibre Pattern Launched: यामाहा (Yamaha India) ने अपनी R15M बाइक को कार्बन फाइबर पैटर्न ग्राफिक के साथ लॉन्च किया. दिल्ली में कार्बन फाइबर पैटर्न वाली बाइक की कीमत 2.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. कार्बन फाइबर पैटर्न वाली बाइक प्रीमियम R1M कार्बन बॉडी वर्क से जैसी है. मेटैलिक ग्रे में अपग्रेडेड R15M की कीमत 1.98 लाख रुपये है. नई बाइक देश के सभी यामहा शोरूम पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. इससे पहले यामाहा ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में अपनी R15M बाइक के कार्बन फाइबर पैटर्न एडिशन को शोकेस किया था.

Yamaha R15M Carbon Fibre launched: इन खूबियों से है लैस

यामाहा R15M को फ्रंट काउल, साइड फेयरिंग और रियर साइड पैनल के फ्लैंक्स पर नए कार्बन फाइबर पैटर्न के साथ नए डिजाइन में बदलाव मिलता है. कार्बन फाइबर पैटर्न वाली R15M बाइक की रोड प्रजेंस बेहतर करने के लिए यामाहा ने विश्व स्तरीय फिनिश के लिए वॉटर-डिपिंग तकनीक का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा, यामाहा बाइक में एक ऑल-ब्लैक फेंडर, टैंक पर नए डिकल्स और दोनों एंड पर ब्लू व्हील और साइड फेयरिंग मिलती है.

Advertisment

कार्बन फाइबर पैटर्न वाली R15M बाइक टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन फीचर से लैस है. इसमें अब Y-कनेक्ट एप्लिकेशन प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर उपलब्ध है, जिससे लोगों को राइडिंग, म्युजिक और वॉल्यूम कंट्रोल फंक्शन तक पहुंच मिलती है. नई बाइक में यूजर की सुविधा के लिए एक एडवांस स्विचगियर और एक नई एलईडी लाइसेंस प्लेट लाइट है.

Also read : RRB NTPC 2024: रेलवे में 8113 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 13 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाई

Yamaha R15M Carbon Fibre: इंजन स्पेक्स

नए अवतार में आई यामाहा R15M बाइक के इंजन सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये बाइक पहले की ही तरह 155cc फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ आती है. ये इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन विकल्प के साथ 13.5kW पावर और 14.2Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक में एक डेडिकेटेड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है.

भारतीय बाजार में यामाहा R15 को पहली बार साल 2008 में लॉन्च किया गया था. इसके नए एडिशन के लॉन्च के दौरान यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन ने बताया कि साल 2008 में आई यामाहा R15 ने शुरूआत से ही अपने सेगमेंट में बेहतर प्रदर्शन किया है. Yamaha R15 ने भारत में कई बाइकर्स को सुपरस्पोर्ट बाइक की सवारी करने का आनंद लेने में सक्षम बनाया है, खासकर उनलोगों को जिसमें यामाहा रेसिंग डीएनए (Yamaha Racing DNA) है. भारत में युवा उपभोक्ता हमारे अंतरराष्ट्रीय मॉडलों से अच्छी तरह वाकिफ हैं और R1 से R15 में आने वाली वंशावली, स्टाइल और तकनीक को भी उनके द्वारा काफी पहचाना और सराहा गया है.

Also read : Best Credit Cards 2024: प्रमुख बैकों के ये हैं बेस्ट क्रेडिट कार्ड, हर ट्रांजेक्शन पर मिलते हैं रिवार्ड प्वॉइंट

कंपनी का कहना है कि ये सिस्टम व्हील स्पिन की संभावना को कम करता है. क्विक शिफ्टर मैनुअल क्लच ऑपरेशन या अपशिफ्टिंग के दौरान थ्रॉटल पर रोल बैक के बिना स्मूद गियर शिफ्टिंग की सुविधा देता है. इसके अलावा असिस्ट और स्लिपर क्लच लीवर पुलिंग को कम करने में मदद करता है. इसके अलावा, इसमें पूरी तरह से डिजिटल कलर TFT स्क्रीन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सहित कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं.

Yamaha R15 Yamaha India