scorecardresearch

Yulu Wynn ई-स्कूटर लॉन्च, कीमत 55,555 रुपये से शुरू, चेक करें बुकिंग, फीचर समेत तमाम डिटेल

टू-व्हीलर बनाने वाली बेंगलुरु की कंपनी Yulu ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Yulu Wynn लॉन्च किया. कंपनी के ईवी Yulu Wynn की कीमत 55,555 रुपये से शुरू है.

टू-व्हीलर बनाने वाली बेंगलुरु की कंपनी Yulu ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Yulu Wynn लॉन्च किया. कंपनी के ईवी Yulu Wynn की कीमत 55,555 रुपये से शुरू है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Yulu Wynn EScooter

एंट्रोडक्टरी पीरियड बीत जाने के बाद कंपनी का फर्स्ट Yulu Wynn ई-स्कूटर 59,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा.

Yulu Wynn Electric Scooter Launched As India's First E-two wheeler For Easy-Mobility: टू-व्हीलर बनाने वाली बेंगलुरु की कंपनी Yulu ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Yulu Wynn लॉन्च किया. कंपनी के ईवी Yulu Wynn की कीमत 55,555 रुपये से शुरू है. नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. नए ई-स्कूटर की डिलीवरी मई के मध्य से शुरू होगी. एंट्रोडक्टरी पीरियड बीत जाने के बाद कंपनी का फर्स्ट Yulu Wynn ई-स्कूटर 59,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा.

Yulu Wynn e-Scooter के लिए ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर Yulu Wynn की बुकिंग शुरू हो चुकी है. खरीदार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से नए ई-स्कूटर की बुकिंग कर सकते हैं. कंपनी ने टोकन की कीमत 999 रुपये तय की है. इसका भुगतान कर ग्राहक ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. बुकिंग राशि पुरी तरह रिफंडेबल है. लॉन्च के बाद सीमित समय के लिए शुरूआती कीमत 55,555 रुपये में लेटेस्ट ई-स्कूटर Yulu Wynn ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. यह समय बीत जाने के बाद कंपनी का फर्स्ट Yulu Wynn ई-स्कूटर 59,999 रुपये की कीमत पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा.

Advertisment

Ponniyin Selvan 2 BO Collection Day 1: ऐश्वर्या राय की फिल्म ने कलेक्शन के मामले में सलमान की KKBKKJ को पीछे छोड़ा, ओपनिंग डे पर 32 करोड़ कमाई

Yulu Wynn में ये है फीचर्स

बताया गया है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर Yulu Wynn को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं है और न हीं व्हीकल रजिस्ट्रेशन की. इसे 16 साल की उम्र पार कर चुके सभी लोग इस्तेमाल कर सकेंगे. ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य न होने से अनुमान है कि ई-स्कूटर की अधिकतम स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे है. हालांकि अभी तक कंपनी की ओर से रेंज और टॉप स्पीड का खुलासा नहीं किया गया है. चार्जिंग स्टेशन के अलावा खरीदारों को लेटेस्ट स्कूटर होम वॉल चार्जर लेने के विकल्प के साथ मिल रहा है. खास बात ये है कि इस स्कूटर को डिजिटल की-लेस स्टार्ट फीचर के साथ पेश किया गया है. इसमें फैमिली शेयरिंग का विकल्प दिया गया है.

कंपनी का दावा है कि DNA तकनीक पर आधारित Yulu Wynn सही मायने में भारत का पहला बिना चाबी वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है. युलु मोबाइल ऐप (Yulu Mobile App) के माध्यम से इस टू-व्हीलर को इस्तेमाल किया जा सकता है. कंपना का ये भी दावा है कि देश का पहला वाहन है जिसमें फैमिली शेयरिंग का विकल्प दिया गया है. इस फीचर के कारण किसी भी मित्र या फैमिली मेंबर के लिए रिमोट एक्सेस की इजाजत उपलब्ध होगी. कंपनी के मुताबिक नए ई-स्कूटर की डिलीवरी इस साल मई महीने के दूसरे हफ्ते से शुरू होगा. खरीदारों के लिए Yulu Wynn ई-स्कूटर दो कलर वैरिएंट- स्कारलेट रेड और मूनलाइट व्हाइट में उपलब्ध होगा.

Yulu Wynn में एक ट्यूबलर फ्रेम को दिया गया है. इसमें एक मोटर को जोड़ा गया है जो रियर व्हील को आगे बढ़ने के लिए पावर देता है. लेटेस्ट ई-स्कूटर में बैटरी को इस तरीके फिट किया गया है ताकि इसके लुक या डिजाइन में किसी तरह से कमी नजर न आए. युमा एनर्जी स्वैपिंग स्टेशनों (Yuma Energy swapping Stations) पर बैटरी चार्ज किया जा सकेगा. Yulu और Magna ज्वॉइंट वेंचर की बदौलत युमा एनर्जी नेटवर्क बनाया गया है. फिलहाल देश में युमा एनर्जी के पास 100 के करीब बैटरी स्वैपिंग इंफ्रास्ट्रक्चर है. दिसंबर 2023 तक इन टच पॉइंट्स की संख्या 500 तक किए जाने का दावा है. पोर्टेबल चार्जर का इस्तेमाल करके ई-स्कूटर के बैटरी को घर पर भी चार्ज किया जा सकता है. पोर्टेबल चार्जर को सहायक डिवाइस के रूप में खरीदा जा सकता है.

लेटेस्ट ई-स्कूटर Yulu Wynn इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक टेक्नोलॉजी लिमिटेड (CHETAK TECHNOLOGY Limited- CTL) और बजाज ऑटो लिमिटेड (Bajaj Auto Ltd) के आपसी सहयोग की पेशकश है. बजाज ऑटो लिमिटेड के एग्जिक्यूटिव राकेश शर्मा ने बताया कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी अभी भी हमारे देश में काफी कम है. यूजर्स की बढ़ती मांग और जरूरतों को पूरा करने में ई-मोबिलिटी सेगमेंट में लेटेस्ट टू-व्हीलर बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं. यूजर्स के लिहाज से सहज मोबिलिटी के लिए इलेक्टिक सेगमेंट में Yulu Wynn की पेशकश करते हुए कंपनी को खुशी हो रही है. उन्होंने बताया कि ई-स्कूटर Yulu Wynn को CTL प्लांट में तैयार किया जाएगा और इसमें वही विश्वस्तरीय क्वालिटी देखने को मिलेगा जिसके लिए बजाज ऑटो कंपनी जाना जाता है.

Electric Scooters Electric Vehicles