/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/06/OkYMfFjZ8ZpqUrrTRbJv.jpg)
Agri Sector in Focus : प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन की लिमिट बढ़ाए जाने से एग्री सेक्टर को बूस्ट मिलेगा. Pixabay)
Rally in Agri Stocks After Budget 2025 Announcement : बजट में एग्री सेक्टर में किए गए एलानों का असर एग्री कंपनियों के स्टॉक पर भी हुआ है; आज के कारोबार में एग्री स्टॉक्स में 13 फीसदी तक की जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. खासतौर से प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन की लिमिट बढ़ाए जाने का असर दिखा है. दोनों ही योजनाओं से एग्रीकल्चर सेक्टर को बूस्ट मिलेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट एलानों के बाद कावेरी सीड, मंगलम सीड्स, नाथ बायो-जीन्स, धानुका एग्रीटेक, यूपीएल, पारादीप फॉस्फेट्स, राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स और बेयर क्रॉप साइंस के शेयरों में तेजी आई है.
किस शेयर में कितनी तेजी
कावेरी सीड : 13.49 फीसदी
मंगलम सीड्स : 7.09 फीसदी
नाथ बायो-जीन्स : 5.77 फीसदी
धानुका एग्रीटेक : 2.61 फीसदी
यूपीएल : 0.94 फीसदी
पारादीप फॉस्फेट्स : 2.75 फीसदी
राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स : 0.95 फीसदी
बेयर क्रॉप साइंस : 0.67 फीसदी
चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स : 0.59 फीसदी
टाटा केमिकल्स : 0.30 फीसदी
क्या है पीएम धन धान्य योजना (PM Dhan Dhanya Krishi Yojana)
पीएम धन-धान्य योजना एक सरकारी योजना है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सशक्त बनाने के लिए शुरू किया गया है. यह कार्यक्रम आकांक्षी जिला कार्यक्रम से प्रेरित है, जिसे 2018 में देश भर में 112 सबसे कम विकसित जिलों को जल्दी और प्रभावी ढंग से बदलने के लिए शुरू किया गया था. यह योजना चुने गए जिलों के किसानों की आय को बढ़ाने, कृषि उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार करने और कृषि को लाभकारी बनाने पर केंद्रित है. इस योजना के तहत किसानों को मुफ्त में बीज, उर्वरक, कृषि उपकरण, और तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई जाती है.
क्या है किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम (Kisan Credit Card)
अब केंद्र सरकार ने एक वित्त वर्ष में किसान क्रेडिट कार्ड (KCC Scheme) के माध्यम से खेती किसानी के लिए 5 लाख रुपये तक के कर्ज (Kisan Credit Card Loan Limit) के ब्याज पर छूट को मंजूरी दे दी है. पहले यह लिमिट 3 लाख रुपये थी. इस योजना के तहत समय पर कर्ज चुकाने वाले किसानों को ब्याज पर राहत दी जाती है. किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना चलाई जा रही है. इस योजना का उद्देश्य जरूरत पड़ने पर किसानों को खेती किसानी के कामों के लिए समय से एसबीआई या अन्य बैंक से वित्तीय सुविधा उपलब्ध कराना है. इस क्रेडिट कार्ड के जरिए किसान बेहद मामूली ब्याज दर पर बैंक से लोन ले सकते हैं. इसमें समय पर लोन की रीपेमेंट करने वाले किसानों को सरकार ब्याज दर और राशि में सब्सिडी का लाभ भी देती है.