scorecardresearch

Budget 2022 for India @100: शहरों का ऐसे होगा काया-पलट, वित्त मंत्री ने बजट में अगले वित्त वर्ष का नहीं बल्कि 25 साल का पेश किया रोडमैप

Budget 2022 for India @100: अगले 25 वर्ष में स्वतंत्र भारत 100 साल का हो जाएगा और उस समय देश की आधी से अधिक जनसंख्या शहरों में निवास करेगी तो उसके लिए अभी से योजना बनाना जरूरी है.

Budget 2022 for India @100: अगले 25 वर्ष में स्वतंत्र भारत 100 साल का हो जाएगा और उस समय देश की आधी से अधिक जनसंख्या शहरों में निवास करेगी तो उसके लिए अभी से योजना बनाना जरूरी है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Budget 2022 for India at 100 finance minsiter nirmala sitharaman announces urban planning for year 2047 pm narendra modi

100 साल के भारत में देश की आधी से अधिक जनसंख्या शहरी क्षेत्रों में निवास कर रही होगी. वित्त मंत्री ने कहा कि ऐसे में एक सुव्यवस्थित शहरी विकास बहुत ही महत्वपूर्ण है ताकि देश की आर्थिक क्षमता का उपयोग किया जा सके. (Image- Pixabay)

Budget 2022 for India @100: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज अगले वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट का एलान किया. हालांकि इस बजट में सिर्फ एक वित्त वर्ष की बजाय अगले 25 वर्षों के हिसाब से भी कुछ एलान किए गए. इसमें शहरों की विकास योजना शामिल है. अगले 25 वर्ष में यानी वर्ष 2047 में स्वतंत्र भारत 100 साल का हो जाएगा, वित्त मंत्री के मुताबिक उस समय देश की आधी से अधिक जनसंख्या शहरों में निवास करेगी तो उसके लिए अभी से योजना बनाना जरूरी है. इसके लिए वित्त मंत्री ने रोडमैप पेश किया. इसमें राज्यों की मदद की जाएगी.

Budget 2022: बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए 200 टीवी चैनल शुरू करेगी सरकार, स्किल बढ़ाने के लिए बजट में वित्त मंत्री ने की अहम घोषणाएं

Advertisment

India@100: शहरी विकास के लिए बजट में ये अहम एलान

  • 100 साल के भारत में देश की आधी से अधिक जनसंख्या शहरी क्षेत्रों में निवास कर रही होगी. वित्त मंत्री ने कहा कि ऐसे में एक सुव्यवस्थित शहरी विकास बहुत ही महत्वपूर्ण है ताकि देश की आर्थिक क्षमता का उपयोग किया जा सके. इसके लिए वित्त मंत्री ने मेगा सिटीज और उसके आसपास के क्षेत्रों को आर्थिक विकास के वर्तमान केन्द्रों के रूप में विकसित करने की जरूरत बताई.
  • वित्त मंत्री ने टियर-2 और टियर-3 शहरों में सुविधा बढ़ाने की जरूरत बताई जिससे कि इन्हें भविष्य के लिए तैयार किया जा सके.

Budget 2022: ब्याज देने में जाएगी सरकार की 20% कमाई, यहां जानें और कहां खर्च होगा देश का खजाना, कैसे होगी उसकी भरपाई

  • शहरों के लिए पॉलिसी, कैपिसिटी तैयार करने, उसकी प्लानिंग करने, फिर लागू करने और प्रशासन पर सिफारिशों के लिए एक उच्च स्तरीय समिति के गठन किया गया है. इस समिति में प्रतिष्ठित शहरी नियोजकों, शहरी अर्थशास्त्रियों और संस्थानों को शामिल किया जाएगा.

Budget 2022: देश के किसी भी कोने से पोस्टऑफिस और बैंक में ऑनलाइन लेन-देन होगा संभव, डिजिटल पेमेंट बढ़ाने के लिए बजट में अहम एलान

  • शहरों के विकास के लिए वित्त मंत्री ने राज्यों को सहायता देने का एलान किया है. बिल्डिंग से जुड़े उपनियमों के आधुनिकीकरण, टाउन प्लानिंग स्कीम्स (TPS) और ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट (TOD) को लागू किया जाएगा. इससे लोगों को आवागमन में आसानी होगी. वित्त मंत्री ने राज्यों को सार्वजनिक परिवहन परियोजनाओं और अमृत योजना के तहत दी जाने वाली केंद्र सरकार की वित्तीय सहायता का लाभ देने का एलान किया है
  • शहरों की योजना और डिजाइन को लेकर विशेष ज्ञान डेवलप करने और इन क्षेत्रों में प्रमाणित प्रशिक्षण के लिए विभिन्न क्षेत्रों के पांच मौजूदा शैक्षिक संस्थाओं को उत्कृष्टता केंद्रों के रूप में चिन्हित किया जाएगा. इसमें से हर एक केंद्र को 250 करोड़ रुपये का एंडोमेंट फंड दिया जाएगा. इसके अलावा अन्य शैक्षणिक संस्थानों में शहरी नियोजन पाठ्यक्रमों के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) को उपलब्ध कराएगा और गुणवत्ता में सुधार करेगा.
  • शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल के तरीके में बदलाव लाया जाएगा. इसके लिए स्वच्छ तकनीकी व गवर्नेंस सॉल्यूशंस, शून्य जीवाश्म ईंधन नीति व ईवी (इलेक्ट्रिक गाड़ियों) के जरिए आने-जाने को बढ़ावा दिया जाएगा.
Budget 2022 Narendra Modi Nirmala Sitharaman Budget Budget Nirmala Sitharaman