/financial-express-hindi/media/post_banners/os0htMK84O8trqwIaHWt.jpg)
Union Budget 2023: राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान संसद में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश राय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कैबिनेट के विभिन्न मंत्री भी मौजूद थे.
Union Budget 2023: संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है और कल सदन में आम बजट 2023 भी पेश किया जाएगा. राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार द्रौपदी मुर्मू संसद के ज्वाइंट सेशन को संबोधित किया. राष्ट्रपति के अभिभाषण के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने भी सदन को संबोधित किया और आगामी बजट की सदन में रुपरेखा रखी.
आत्मनिर्भर भारत पर जोर
राष्ट्रपति बनने के पहली बार ज्वाइंट सेशन को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि अगर हम अपने सामर्थ का भरपूर उपयोग करते हुए काम करेंगे तो हमारे सामने युग निर्माण का एक सुनहरा अवसर है. हमें 2047 तक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना है जो आधुनिक हो लेकिन अतीत पर भी गर्व करता हो. उन्होंने कहा कि हमें ऐसा भारत बनाना है जो आत्मनिर्भर हो और जो अपने मानवीय दायित्वों को पूरा करने में समर्थ हो.
वैश्विक समस्याओं का समाधान कर रहा है भारत
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि वर्तमान सरकार के करीब 9 वर्षों के शासनकाल में भारत के लोगों ने कई सकारात्मक बदलाव पहली बार देखे हैं. उन्होंने कहा कि अमृत काल की 25 साल का समय आजादी का स्वर्णिम काल और विकसित भारत के निर्माण का समय है. उन्होंने कहा कि भारत अपनी समस्याओं का समाधान करने के लिए अन्य लोगों पर निर्भर रहा करता था किंतु अब वह वैश्विक समस्याओं का समाधान कर रहा है.
भारतीयों का आत्मविश्वास बढ़ा
राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार ने समाज के पिछड़े वर्गों की आकांक्षाओं को पूरा किया है. मुर्मू ने कहा कि आज सबसे बड़ा बदलाव यह हुआ है कि हर भारतीय का आत्मविश्वास शीर्ष पर है. यही नहीं, भारत के प्रति विश्व का नजरिया बदला है.
पीएम मोदी भी सदन में रहे मौजूद
राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान संसद में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश राय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कैबिनेट के विभिन्न मंत्री भी मौजूद थे. इसके अलावा यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और विभिन्न विपक्षी पार्टियों के नेता एवं सांसद मौजूद थे. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एवं पार्टी के कुछ अन्य नेता श्रीनगर में खराब मौसम के कारण उड़ानों में विलंब के चलते राष्ट्रपति अभिभाषण शुरू होने के समय केंद्रीय कक्ष में नहीं पहुंच पाए.
‘‘भारत सर्वप्रथम, नागरिक सर्वप्रथम’’
राष्ट्रपति का अभिभाषण खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सदन को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में NDA की सरकार की कार्य संस्कृति का केन्द्रीय बिंदु में ‘‘भारत सर्वप्रथम, नागरिक सर्वप्रथम’’ रहा है और उसी भावना को लेकर बजट सत्र को आगे बढ़ाया जाएगा.