scorecardresearch

Adani Enterprises 14% तक चढ़ा, अडानी ग्रुप शेयरों में आज भी तेजी, 3 में लगा अपर सर्किट

Adani Enterprises का शेयर 14 फीसदी तक मजबूत हुआ है. जबकि Adani Power, Adani Wilmar और एनडीटीवी में अपर सर्किट लगा है.

Adani Enterprises का शेयर 14 फीसदी तक मजबूत हुआ है. जबकि Adani Power, Adani Wilmar और एनडीटीवी में अपर सर्किट लगा है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Adani Enterprises 14% तक चढ़ा, अडानी ग्रुप शेयरों में आज भी तेजी, 3 में लगा अपर सर्किट

Recovery in Adani Stocks: अडानी ग्रुप शेयरों में लगातार दूसरे दिन रिकवरी देखने को मिल रही है. (Reuter)

Adani Group Stocks Today: अडानी ग्रुप शेयरों में लगातार दूसरे दिन रिकवरी देखने को मिल रही है. लगातार 9 दिन बड़ी बिकवाली देखने के बाद 2 दिनों से ग्रुप शेयरों में तेजी है. आज के कारोबार में अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises का शेयर 14 फीसदी तक मजबूत हुआ है. जबकि Adani Power, Adani Wilmar और एनडीटीवी में अपर सर्किट लगा है. Adani Total Gas को छोड़कर सभी ग्रुप शेयरों में बढ़त है. बता दें कि 9 दिनों की लगातार गिरावट में ग्रुप कंपनियों का मार्केट कैप घटकर आधा रह गया था. जिसके बाद निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए अडानी ग्रुप के प्रमोटर्स ने गिरवी रखे शेयरों को छुड़ाने के लिए समय से पहले 110 करोड़ डॉलर से ज्‍यादा रीपेमेंट का फैसला किया.

RBI Policy: आरबीआई पॉलिसी का आम आदमी से लेकर बाजार पर क्‍या होगा असर, कहां बनेंगे निवेश के मौके?

किस शेयर में कितनी तेजी

Advertisment

Adani Enterprises में आज 14 फीसदी की शानदार तेजी है और यह 2050 रुपये पर पहुंच गया. मंगलवार को शेयर 1803 रुपये पर बंद हुआ था. हालांकि 1 महीने में यह 45 फीसदी से ज्‍यादा कमजोर हुआ है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 4190 रुपये है.

Adani Power Ltd में आज करीब 5 फीसदी की तेजी है और यह 182 रुपये पर पहुंच गया. शेयर मंगलवार को 173 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर के लिए 1 साल का हाई 432 रुपये है.

Adani Green Energy में आज 3 फीसदी की बढ़त है और यह 870 रुपये पर पहुंच गया. मंगलवार को शेयर 845 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर के लिए 1 साल का हाई 3050 रुपये है.

Adani Ports and Special Economic Zone में आज 7 फीसदी तेजी है और यह 592 रुपये पर पहुंच गया है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 988 रुपये है.

Adani Wilmar Ltd में आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. यह चढ़कर 419 रुपये पर आ गया. शेयर के लिए 1 साल का हाई 878 रुपये है.

NDTV में आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. यह 228 रुपये पर आ गया. शेयर के लिए 1 साल का हाई 573 रुपये है. .

Adani Total Gas में आज लोअर सर्किट लगा है और यह 5 फीसदी टूटकर 1391 रुपये पर आ गया. 1 महीने में शेयर करीब 62 फीसदी कमजोर हुआ है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 4000 रुपये है.

बैंकों की क्रेडिट क्‍वालिटी पर असर नहीं

रेटिंग एजेंसी मूडीज का कहना है कि अडानी ग्रुप कंपनियों को बैंकों का कर्ज इतना अधिक नहीं है कि उनकी क्रेडिट क्‍वालिटी को प्रभावित कर सके. मूडीज इंवेस्टर सर्विस ने कहा कि अडानी ग्रुप को कर्ज देने के मामले में पीएसयू बैंक प्राइवेट बैंकों से आगे हैं. लेकिन ज्यादातर बैंकों के कुल लोन डिस्‍ट्रीब्‍यूशन में अडानी ग्रुप की हिस्सेदारी एक फीसदी से भी कम है. बैंकों का जोखिम तभी बढ़ सकता है अगर अडानी ग्रुप बैंकों से लिए गए कर्ज पर अधिक निर्भर हो जाता है.मूडीज का कहना है कि अडानी ग्रुप को अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिलने वाले फाइनेंस में गिरावट आ सकती है.

Adani Enterprises Adani Group Adani Power Adani Wilmar