scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे Adani Enterprises, Union Bank, Paytm, L&T; समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stocks to Watch

Trending Stocks Today: वोलेटाइल मार्केट में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 22 अगस्‍त को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Adani Enterprises, Union Bank, Paytm, Jet Airways, NHPC, L&T, Jio Financial Services, Zomato, Welspun Enterprises, Lemon Tree Hotels, Adani Power, Tata Power Company, RVNL, Brigade Enterprises, Eris Lifesciences, RITES, GI Engineering Solutions, Shriram Properties जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.

Titan: टाटा ग्रुप के इस स्‍टॉक पर एक साथ कई ब्रोकरेज क्‍यों हुए लट्टू, 3580 रुपये तक का दे रहे हैं टारगेट

Adani Enterprises

Advertisment

गौतम अडानी की अगुवाई वाले प्रमोटर्स ग्रुप ने अडानी एंटरप्राइजेज में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 69.87 फीसदी कर दिया है, जो पहले 67.85 फीसदी थी. ग्रुप की कंपनी केम्पास ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट लिमिटेड ने अडानी एंटरप्राइजेज में सात अगस्त और 18 अगस्त को खुले बाजार से दो चरणों में कुल 2.22 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. प्रमोटर्स ग्रुप ने अडानी एंटरप्राइजेज में अपनी हिस्सेदारी उस समय बढ़ाई है जब अमेरिकी निवेश फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स पिछले कुछ महीनों में लगातार अपनी हिस्सेदारी बढ़ाती जा रही है.

Union Bank

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि वह पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिए 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगा. बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि पूंजी जुटाने पर निदेशकों की एक समिति ने 21 अगस्त को हुई बैठक में क्यूआईपी के जरिए 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी. यूनियन बैंक ने कहा कि निर्गम के तहत बोली की निचली कीमत 91.10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है. निर्गम सोमवार को खुलेगा.

Investment Tips: 1 लाख के निवेश पर 3 से 4 हफ्ते में होगा 18000 रु का फायदा, शॉर्ट टर्म में 10%–18% रिटर्न पाने का मौका

Paytm

पेटीएम कृत्रिम सामान्य मेधा सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी बनाने के लिए एआई (कृत्रिम मेधा) में निवेश कर रही है. कंपनी के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने एनुअल रिपोर्ट में यह बात कही.। उन्होंने साथ ही कहा कि भारत में अवसर का लाभ लेने, बाजार की सेवा करने और दीर्घकाल में व्यवसाय को लाभदायक बनाने के लिए कंपनी प्रतिबद्ध है.

L&T

विविध कारोबारों से जुड़ी कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को ऑस्ट्रेलिया में 23 लाख टन क्षमता वाले एक यूरिया संयंत्र के निर्माण का पर्डामैन केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स से 'महत्वपूर्ण' ऑर्डर मिला है. कंपनी ने कहा कि निर्माण पूरा होने पर यह ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा और दुनिया के प्रमुख यूरिया विनिर्माण संयंत्रों में से एक होगा. एलएंडटी ने इस सौदे की कीमत का खुलासा नहीं किया है.

Zomato

जोमैटो ने बैटरी स्मार्ट के चार्जिंग स्टेशन पर अपने ‘डिलीवरी पार्टनर’ को बैटरी-स्वैपिंग सेवा प्रदान करने के लिए उसके साथ साझेदारी की है. बैटरी-स्वैपिंग या बैटरी स्विचिंग एक इलेक्ट्रिक वाहन तकनीक है. इसमें चार्जिंग स्टेशन पर इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी बदली जाती है. कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, साझेदारी के तहत जोमैटो के ‘डिलीवरी पार्टनर’ 30 से अधिक शहरों में बैटरी स्मार्ट के 800 से अधिक स्वैप स्टेशनों का इस्तेमाल कर पाएंगे.

Zomato Adani Enterprises Larsen Toubro Stocks In Focus