/financial-express-hindi/media/media_files/iWSswn4JBOQaBL3g5vRr.jpg)
Adani Group Stocks Price: Adani Enterprises का शेयर करीब 10 फीसदी मजबूत होकर 2784 रुपये पर पहुंच गया. इंट्राडे में यह 12 फीसदी मजबूत होकर 2825 रुपये पर पहुंचा था. (Reuters)
Rally in Adani Group Stocks: शेयर बाजार ने आज जहां तेजी का नया रिकॉर्ड बनाया, वहीं अडानी ग्रुप शेयरों (Adani Group Stocks) को भी पंख लग गए हैं. ग्रुप की सभी 10 कंपनियों के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. बाजार खुलने के कुछ ही देर में अडानी ग्रुप कंपनियों के मार्केट कैप में 82 हजार करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है. सोमवार को भी अडानी ग्रुप (Gautam Adani Group) शेयरों में तेजी देखने को मिली थी. सोमवार को ग्रुप कंपनियों का मार्केट कैप 70 हजार करोड़ से ज्यादा बढ़ गया था. अडानी ग्रुप कंपनियों का कंबाइंड मार्केट कैप 14 लाख करोड़ के पार चला गया है.
यूएस एजेंसी ने सभी आरोपों को गलत बताया
असल में ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार हिंडनबर्ग (Hindenburg) द्वारा अडानी ग्रुप पर लगाए गए आरोपों की जांच कर रही एक यूएस एजेंसी ने सभी आरोपों को गलत बताते हुए अडानी ग्रुप को क्लीन चिट दे दी है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी एजेंसी इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्प (डीएफसी) ने यह निष्कर्ष निकाला है कि गौतम अडानी के नेतृत्व वाले ग्रुप के खिलाफ हिंडनबर्ग द्वारा लगाए गए आरोप प्रासंगिक नहीं थे. इस खबर के बाद से अडानी ग्रुप के शेयरों को लेकर सेंटीमेंट मजबूत हुए हैं और इंट्राडे में ग्रुप शेयरों में रैली देखने को मिल रही है. एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने पुष्टि की कि अमेरिकी सरकार अडानी के खिलाफ कॉर्पोरेट धोखाधड़ी के हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों को बेबुनियाद मानती है. सोमवार को शेयरों में तेजी सुप्रीम कोर्ट में एक मुकदमे की सुनवाई पूरी होने के बाद से देखी गई थी.
किस कंपनी के शेयर में कितनी तेजी
Adani Enterprises का शेयर करीब 10 फीसदी मजबूत होकर 2784 रुपये पर पहुंच गया. इंट्राडे में यह 12 फीसदी मजबूत होकर 2825 रुपये पर पहुंचा था. कंपनी का मार्केट कैप एक बार फिर 3 लाख करोड़ के पार निकल गया. शेयर में 1 साल के लो से 173 फीसदी तेजी आ चुकी है.
Adani Ports and Special Economic Zone Ltd (ASPEZ) के शेयरों में करीब 10 फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है और यह 969 रुपए पर पहुंच गया.
Adani Green Energy में करीब 19 फीसदी की तेजी दिख रही है और यह 1334 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
Adani Energy Solutions में भी 10 फीसदी तेजी है और यह 1032 रुपये के भाव पर है.
Adani Total Gas में करीब 7 फीसदी तेजी है और यह 807 रुपये पर पहुंच गया.
Adani Power में भी करीब 7 फीसदी की बढ़त है और यह 499 रुपये के भाव पर पहुंच गया.
Adani Wilmar करीब 5 फीसदी बढ़कर 365 रुपये पर है.
Ambuja Cements का शेयर 6 फीसदी बढ़कर 504 रुपये पर पहुंच गया.
ACC के शेयर में 6 फीसदी तेजी रही और यह 2136 रुपये के भाव पर है. इंट्राडे में यह 2164 रुपये तक पहुंचा था.
NDTV का शेयर करीब 7 फीसदी मजबूत होकर 240 रुपये पर पहुंच गया.