scorecardresearch

BJP की जीत से बाजार में रहेगा मोमेंटम, इसी महीने निफ्टी होगा 21000 के पार! इन सेक्टर और शेयरों पर रखें नजर

Political Certainty: बीजेपी ने एग्जिट पोल को मात देते हुए 3 बड़े राज्यों में आसानी से जीत हासिल कर ली है. बीजेपी ने मध्य प्रदेश (एमपी) को दो-तिहाई बहुमत के साथ बरकरार रखा है, और राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी बहुमत के साथ वापसी की है.

Political Certainty: बीजेपी ने एग्जिट पोल को मात देते हुए 3 बड़े राज्यों में आसानी से जीत हासिल कर ली है. बीजेपी ने मध्य प्रदेश (एमपी) को दो-तिहाई बहुमत के साथ बरकरार रखा है, और राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी बहुमत के साथ वापसी की है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
stocks to watch today

Nifty Target 2023: इस बात की अच्छी संभावना है कि निफ्टी दिसंबर 2023 में ही 21,000 के मैजिकल लेवल को छू सकता है. (Pixabay)

Nifty Next Target: मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान और छत्‍तीसगढ़ में बीजेपी की बड़ी जीत से आज स्‍टॉक मार्केट (Stock Market) में रैली है. बीजेपी ने एग्जिट पोल को मात देते हुए 3 बड़े राज्यों में आसानी से जीत हासिल कर ली है. बीजेपी ने मध्य प्रदेश (एमपी) को दो-तिहाई बहुमत के साथ बरकरार रखा है, और राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी बहुमत के साथ वापसी की है. जिसके बाद आज बाजार को पंख लग गए हैं. बीजेपी की जीत से बाजार खुश नजर आ रहा है. सेंसेक्स (BSE Sensex) आज इंट्राडे में करीब 1000 अंक मजबूत होकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी (NSE Nifty) 20603 के आल टाइम हाई पर पहुंच गया. ब्रोकरेज हाउस और एक्‍सपर्ट मान रहे हैं कि राजनीतिक स्थिरता के संकेत से बाजार में तेजी का मोमेंटम जारी रहेगा. दिसंबर 2023 में ही निफ्टी 21000 का मैजिकल लेवल टच कर सकता है. 

LIC के साथ कमाई का मौका, शेयर दे सकता है 21% रिटर्न, ब्रोकरेज ने दिया 823 रुपये का टारगेट

Advertisment

दिसंबर 2023 में ही 21,000 के मैजिकल लेवल

Swastika Investmart के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील न्याती का कहना है कि राज्य चुनावों में BJP की बड़ी जीत से बाजार में जश्न है. वैसे बाजार ने तो मई 2024 के लिए आम चुनाव के पहले प्री इलेक्शन रैली नवंबर के मिड से ही शुरू कर दी है और अब राज्य चुनावों के नतीजों के बाद इस रैली को और गति मिलेगी. अब दो फैक्टर FOMO और TINA काम करेंगे. एफआईआई अभी भी किनारे पर हैं, और अब उनमें FOMO की फीलिंग है. राज्य चुनाव परिणाम और आश्चर्यजनक मजबूत जीडीपी आंकड़ों के बाद, यह स्पष्ट है कि राजनीतिक स्थिरता और आर्थिक विकास के मामले में भारत का कोई विकल्प नहीं है. अब इन दो फैक्टर्स ने प्री इलेक्शन रैली के लिए एक कैनवास तैयार कर दिया है. इस बात की अच्छी संभावना है कि निफ्टी दिसंबर 2023 में ही 21,000 के मैजिकल लेवल को छू सकता है, जबकि आम चुनाव से पहले 1000-2000 अंकों की एक और रैली से इनकार नहीं किया जा सकता है. 

Tata Technologies बना पैसा दोगुना करने वाला आईपीओ, स्‍टॉक ने डेब्‍यू पर दे दिया 140% का बंपर रिटर्न, क्‍या करें प्रॉफिट बुक?

बाजार में जारी रहेगा मोमेंटम

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के अनुसार जहां तक ​​राजनीतिक स्थिरता का सवाल है, मई 2024 के लोकसभा चुनावों के पहले राज्‍यों के नतीजे बाजार को राहत प्रदान करेंगे. सत्ता विरोधी लहर से बचने और एमपी जैसे बड़े राज्य (लगातार 5वीं बार) को बरकरार रखने के साथ ही  राजस्थान और छत्तीसगढ़ को फिर से हासिल करने में मौजूदा बीजेपी के प्रदर्शन से पार्टी को 2024 के आम चुनावों के लिए एक अच्छा सेंटीमेंट मिलना चाहिए. हालांकि पूर्व में राज्यों के चुनावों का लोकसभा चुनावों से कोई खास संबंध नहीं दिखा है (बीजेपी ने दिसंबर 2018 में इन तीन राज्यों को खो दिया था, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनावों में 2014 से बेहतर बहुमत के साथ जीत हासिल की). फिर भी कम से कम अगले 5 महीनों के लिए यह बाजार के लिए राजनीतिक अनिश्चितता की एक बड़ी समस्या को दूर करने वाला संकेत है. 

मैक्रो और माइक्रो फंडामेंटल मजबूत

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल भारत के मैक्रो और माइक्रो फंडामेंटल काफी मजबूत बने हुए हैं. (1) मैन्‍युफैक्‍चरिंग और इन्‍वेस्‍टमेंट सेक्‍टर में मजबूत प्रिंट के कारण 1HFY24 में 7.7% वास्तविक जीडीपी ग्रोथ रही है. (2) कॉरपोरेट अर्निंग में लगातार सुधार. (3) अर्निंग मोमेंटम 2QFY24 के बाद भी अक्टूबर-नवंबर 2023 में जारी है, जिसमें बेहतर हायर फ्रीक्‍वेंसी डाटा प्‍वॉइंट (जीएसटी कलेक्‍शन, ऑटो मंथली सेल्‍स, पावर डिमांड, पीएमआई डेटा) देखने को मिल रहे हैं. (4) ब्‍याज दरों के पीक पर होने के साथ सपोर्टिव ग्‍लोबल मैक्रोज, ब्रेंट क्रूड USD80 प्रति बैरल की रेंज में रहने और स्‍टेबल बांड यील्‍ड. (5) महत्वपूर्ण बात यह है कि निफ्टी 17.8x FY25E EPS के वैल्‍युएशन पर कारोबार कर रहा है, जो कि इसके लांग टर्म एवरेज 20x से कम है.

सेक्टर और स्टॉक

किन सेक्टर में निवेश: BFSI, इंडस्ट्रियल, रीयल एस्टेट, आटो एंड कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी

किन स्टॉकस में निवेश: SBI, Axis Bank, M&M, HERO HONDA, L&T, ULTRATECH, TITAN, Indian Hotels. (Large Caps)
Godrej Prop, Indian Hotels, LemonTree, Sunteck Realty, PNB Housing, Angel One, Global Health (Mid Caps)

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Nifty Sensex Bse Bjp Stock Market Nse