scorecardresearch

Adani Stocks: अडानी ग्रुप शेयर लो से 80% तक मजबूत, यह रिकवरी कितनी दमदार, धैर्य रखें बनेंगे कमाई के मौके

Strong Come Back in Adani Stocks: आज कारोबार में अडानी ग्रुप के लिस्‍टेड सभी 10 शेयरों में बढ़त है और कुछ में अपर सर्किट भी लगा है. ये लो से 80% तक मजबूत हुए हैं.

Strong Come Back in Adani Stocks: आज कारोबार में अडानी ग्रुप के लिस्‍टेड सभी 10 शेयरों में बढ़त है और कुछ में अपर सर्किट भी लगा है. ये लो से 80% तक मजबूत हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Adani Stocks: अडानी ग्रुप शेयर लो से 80% तक मजबूत, यह रिकवरी कितनी दमदार, धैर्य रखें बनेंगे कमाई के मौके

Strong Recovery in Adani Group Shares: पिछले दिनों भारी भरकम गिरावट के बाद अडानी ग्रुप शेयरों में आज लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिल रही है. आज कारोबार में उनके लिस्‍टेड सभी 10 शेयरों में बढ़त है और कुछ में अपर सर्किट भी लगा है. इस तेजी के बीच ग्रुप शेयरों में हाल फिलहाल के लो से करीब 80 फीसदी तक मजबूती आ गई है. वहीं ग्रुप कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी बढ़कर करीब 8 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है. एक्‍सपर्ट का मानना है कि अडानी ग्रुप के कुछ शेयर फंडामेंटली मजबूत हैं. उनका वैल्‍युएशन भी आकर्षक हुआ है. एक बार मूवमेंट में स्‍टेबिलिटी आए और वे जरूरी रेजिस्‍टेंस लेवल को पार कर लें तो लॉन्‍ग टर्म निवेश के मौके बनेंगे. तबतक स्‍टॉप लॉस लगाकर शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग की सलाह है.

Federal Bank: ये बैंकिंग स्‍टॉक दे सकता है 42% रिटर्न, झुनझुनवाला पोर्टफोलियो शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश

अडानी ग्रुप शेयर लो से 80 फीसदी तक मजबूत

Advertisment
  • Adani Ports 8 फीसदी बढ़कर 675 रुपये का हो गया है. 3 फरवरी को यह 395 रुपये पर था. यानी इस लो से शेयर 71 फीसदी मजबूत हुआ है.
  • Adani Enterprises में आज 14 फीसदी तेजी है और यह 1837 रुपये पर पहुंच गया है. 3 फरवरी को यह 1017 रुपये पर था. यानी इस लो से शेयर 81 फीसदी मजबूत हुआ है.
  • जबकि Adani Wilmar में आज 5 फीसदी तेजी है और यह 419 रुपये पर पहुंच गया है. 28 फरवरी को यह 327 रुपये पर था.
  • NDTV में 5 फीसदी तेजी है और यह 220 रुपये पर पहुंच गया है. 28 फरवरी को शेयर 173 रुपये पर था.
  • Adani Transmission के शेयर में आज 5 फीसदी की तेजी है और यह 744 रुपये के भाव पर आ गया है. 1 मार्च को शेयर 630 रुपये पर था. यानी लो से 18 फीसदी मजबूत हुआ है.
  • Adani Total Gas के शेयर में भी आज 5 फीसदी तेजी है और य‍ह 781 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. यह 650 रुपये के लो से 20 फीसदी मजबूत हुआ है.
  • Adani Green Energy के शेयर में भी आज 5 फीसदी तेजी है और य‍ह 562 रुपये के भाव पर आ गया है. 28 फरवरी को यह 493 रुपये पर था.
  • Adani Power 5 फीसदी चढ़कर 169 रुपये पर पहुंच गया है. 28 फरवरी को यह 130 रुपये पर था. यानी 3 दिन में 30 फीसदी तेजी आई है.

बनेंगे निवेश के मौके, करें इंतजार

IIFl के VP-रिसर्च अनुज गुप्‍ता का कहना है कि अडानी ग्रुप प्रमोटर्स कर्ज चुकाने के लिए हिस्‍सेदारी बेच रहे हैं, जिससे निवेशकों के लिए सेंटीमेंट में सुधार हुआ है. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने शेयरों में जांच के लिए कमिटी बनाई है, ऐसा कॉरपोरेट गवर्नेंस को ध्‍यान में रखकर किया गया है. इस बात का स्‍वागत अडानी ग्रुप के अलावा आज बाजार ने भी किया है. जिसके चलते ग्रुप शेयरों में तेजी है.

NCC: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो शेयर दे सकता है 30% रिटर्न, 8 महीने में 76% हुआ मजबूत, अभी 100 रु से भी है सस्‍ता

उनका कहना है कि भारी भरकम गिरावट के बाद अडानी ग्रुप शेयरों का वैल्‍युएशन आकर्षक हुआ है. लेकिन निवेशकों को ग्रुप शेयरों में स्‍टेबिलिटी आने और जांच कमिटी की रिपोर्ट आने तक का इंतजार करना चाहिए. तबतक के लिए मजबूत स्‍टॉप लॉस रखकर शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग करने की सलाह है. उनका कहना है कि ग्रुप की कई कंपनियां हैं, जिनके साथ फंडामेंटल बेहतर हैं.

अडानी ग्रुप ने 4 शेयरों में बेची हिस्‍सेदारी

अडानी ग्रुप ने 4 लिस्‍टेड कंपनियों में अल्पांश हिस्सेदारी अमेरिकी संपत्ति प्रबंधक कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स को 15,446 करोड़ रुपये में बेची है. अडानी ग्रुप को आने वाले महीनों में दो अरब डॉलर से अधिक का कर्ज चुकाना है और इसलिए उसे नकदी की जरूरत है. ग्रुप ने एक बयान में कहा कि अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीसेज), अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल), अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड (एटीएल) और अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) के शेयर बाजार में बेचे गए.

Adani Enterprises में भी बेची हिस्‍सेदारी

प्रमोटर इकाई ने अडानी एंटरप्राइजेज में 3 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी को बेच दिया है. गोल्डमैन सैक्स, जीक्यूजी पार्टनर्स ने 2 फीसदी से अधिक शेयर खरीदे. एसबी अडानी फैमिली ट्रस्ट ने अडानी एंटरप्राइजेज में 3.87 करोड़ शेयर खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 1,410.86 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे, जो कि 5,460 करोड़ रुपये से अधिक है.

शेयरों में तेजी के पीछे ये भी वजह

ऐसी मीडिया रिपोर्ट है कि अडानी ग्रुप निवेशकों के बीच भरोसा पैदा करने के लिए कर्ज चुकाने की कोशिश में है. रॉयटर्स के मुताबिक ग्रुप मार्च-अंत तक 690 मिलियन डॉलर से 790 मिलियन डॉलर के शेयर बैक्‍ड लोन को चुकाना चाह रहा है. अडानी ग्रुप निवेशकों का विश्वास बढ़ाने के लिए इस हफ्ते सिंगापुर और हांगकांग में एक फिक्‍स्‍ड इनकम रोड शो आयोजित कर रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार अडानी ग्रुप को 800 मिलियन डॉलर की डेट फैसिलिटी के लिए कमिटमेंट मिला है.

(Disclaimer: स्टॉक पर सलाह एक्‍सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Adani Group