/financial-express-hindi/media/post_banners/Q3zaitwbclDHrVPy2t5Z.jpg)
Adani Power FY23Q4: APL ने इसकी जानकारी अपने एक्सचेंज फाइलिंग में दी. (File Photo)
Adani Power FY23Q4: अडानी पावर लिमिटेड (Adani Power Limited) ने वित्तीय वर्ष 2023 के चौथी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. इस दौरान कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट (Consolidated Net Profit) करीब 13 फीसदी बढ़कर 5,242 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने पिछले साल के समान तिमाही में 4,645 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. APL ने इसकी जानकारी अपने एक्सचेंज फाइलिंग में दी.
PAT 118% बढ़ा
APL ने कहा, "वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के लिए प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स बढ़ गया है. FY23 के लिए PAT 118.4 फीसदी बढ़कर 10,727 करोड़ रुपये हो गया." कंपनी का कुल इनकम हालांकि एक साल पहले की तिमाही के 13,307 करोड़ रुपये से घटकर 10,795 करोड़ रुपये रह गई. कुल खर्च एक साल पहले के 7,174 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 9,897 करोड़ रुपये हो गया.
गौतम अडानी ने क्या कहा?
FY23 में, कुल रेवेन्यू भी 35.8 फीसदी बढ़कर 43,041 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 22 में 31,686 करोड़ रुपये था. पिछले वित्त वर्ष में, अडानी पावर लिमिटेड ने 47.9 फीसदी का औसत कंसॉलिडेटेड प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) हासिल किया. अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने कहा, भारत की विश्व स्तरीय बुनियादी सुविधाओं की बढ़ती मांग इसके आर्थिक विकास के अगले चरण के लिए स्प्रिंगबोर्ड के रूप में काम कर रही है. उन्होंने कहा, "देश के अग्रणी इंफ्रास्ट्रक्चर समूह के रूप में, अडानी समूह इसे स्थायी और भरोसेमंद तरीके से पूरा करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है."
बांग्लादेश में चल रहा अडानी का यह प्रोजेक्ट
वहीं, अडानी पावर के सीईओ एसबी ख्यालिया ने कहा, "हमने गोड्डा अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट की पहली 800 मेगावॉट यूनिट की कमीशनिंग के साथ सीमा पार सहयोग में एक नया अध्याय भी शुरू किया है, जो बांग्लादेश को बिजली का एक विश्वसनीय स्रोत प्रदान करेगा." इसके अलावा, कंपनी के पास गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और झारखंड में आठ बिजली संयंत्रों में फैली 14,410 मेगावाट की थर्मल पावर क्षमता है.