scorecardresearch

Adani Total Gas Q3 Results: अडानी टोटल गैस का नेट प्रॉफिट 17% बढ़ा, EBITDA में 13.1% का इजाफा, कीमतों में मजबूती का मिला फायदा

Adani Total Gas ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है कि वित्त वर्ष 2023 में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. FY23 में कंपनी ने 150.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. पिछले साल की सामान तिमाही में कंपनी को 127.60 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

Adani Total Gas ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है कि वित्त वर्ष 2023 में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. FY23 में कंपनी ने 150.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. पिछले साल की सामान तिमाही में कंपनी को 127.60 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Adani Total Gas Q3 Results: अडानी टोटल गैस का नेट प्रॉफिट 17% बढ़ा, EBITDA में 13.1% का इजाफा, कीमतों में मजबूती का मिला फायदा

Adani Total Gas Q3 Results: हालांकि तीसरी तिमाही के नतीजों से पहले अडानी टोटल गैस के शेयर में गिरावट देखी गई. डानी टोटल गैस के शेयर 5 फीसदी गिरकर 1,321.45 रुपये पर आ गया. 

Adani Total Gas Q3 Results: Adani Total Gas ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है कि वित्त वर्ष 2023 में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. FY23 में कंपनी ने 150.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. पिछले साल की सामान तिमाही में कंपनी को 127.60 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. वहीं, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी के ऑपरेशनल रेवेन्यू में 1,185.5 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है. इसका मतलब यह है कि कंपनी की ऑपरेशनल रेवेन्यू पिछले साल की तुलना में 27 फीसदी बढ़ी है. पिछले साल समान तिमाही में कंपनी की ऑपरेशनल रेवेन्यू 931.8 करोड़ रुपए थी. हालांकि तीसरी तिमाही के नतीजों से पहले अडानी टोटल गैस के शेयर में गिरावट देखी गई. अडानी टोटल गैस का शेयर 5 फीसदी गिरकर 1,321.45 रुपये पर आ गया.

Buy Adani Stocks: अडानी ग्रुप के ये शेयर दे सकते हैं 57% तक रिटर्न, भारी डिस्‍काउंट पर बना निवेश का मौका

EBITDA भी बढ़ा 

Advertisment

तीसरी तिमाही में अडानी समूह (Adani Group) की कंपनी का EBITDA दिसंबर तिमाही में बढ़कर 229.9 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही के 203.3 करोड़ रुपये से 13.1% अधिक है. हालांकि इस तिमाही के लिए EBIT मार्जिन एक साल पहले के 21.8 फीसदी से कम होकर 19.4 फीसदी पर आ गया.

अडानी टोटल गैस की CNG वॉल्यूम में 30% की वृद्धि 

9M FY23 में, CNG स्टेशनों के विस्तार के कारण अडानी टोटल गैस की CNG वॉल्यूम में 30 फीसदी की वृद्धि हुई. इस बीच हाई गैस कॉस्ट, पीएनजी (PNG) कीमतों और बड़े पैमाने पर इंडस्ट्रियल कंज्यूमर द्वारा गैस की कम मांग के कारण पीएनजी की मात्रा में सालाना 11 फीसदी की कमी आई. वहीं, सीएनजी और घरेलू पीएनजी के लिए UBP Cost के साथ एपीएम कॉस्ट के रिप्लेसमेंट के कारण गैस की लागत में प्रमुख रूप से 98 फीसदी की वृद्धि हुई.

RBI Policy: आरबीआई पॉलिसी का आम आदमी से लेकर बाजार पर क्‍या होगा असर, कहां बनेंगे निवेश के मौके?

अडानी टोटल गैस की बैलेंस शीट 'Healthy'

अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) का डेट-टू-इक्विटी रेश्यो (Debt to Equity Ratio) 0.4X के साथ एक 'हेल्दी बैलेंस शीट' है और EBITDA (वार्षिक) के लिए कुल कर्ज (Net Debt) 0.9X है. ये बात कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है. कंपनी ने आगे कहा है कि अडानी टोटल गैस ने कंपनी ने मथुरा के पास बरसाना के लिए आधारशिला रखी और निर्माण कार्य शुरू किया है.

Adani Group Gautam Adani