/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/ViAZLxiSH3wzk8UG4DNc.jpg)
Stocks to Investmentफरवरी महीने में गिरावट के बाद बाजार में निवेश के कुछ मौके बने हैं.
Short Term Stocks Idea: शेयर बाजार में 2 दिनों से तेजी देखने को मिल रही है. फरवरी महीने में गिरावट के बाद बाजार में निवेश के कुछ मौके बने हैं. हाल फिलहाल में कुछ शेयरों ने ब्रेकआउट दिखाया है और अब उनमें शार्ट टर्म में रैली की उम्मीद है. इनमें 1 महीने में 18 फीसदी तक रिटर्न का अनुमान है. अगर आपके पास कुछ एक्स्ट्रा फंड है और उसे शार्ट टर्म के लिए बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो इन शेयरों पर नजर रख सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे 4 शेयरों की लिस्ट दी है. इनमें Aditya Birla Capital, Varun Beverages, Sonata Software, Oberoi Realty शामिल हैं.
Aditya Birla Capital
CMP: 154 रुपये
Buy Range: 152-148 रुपये
Stop loss: 140 रुपये
Upside: 13% –18%
Aditya Birla Capital ने वीकली चार्ट पर 146 के लेवल पर मजबूत बुलिश कैंडल के साथ फालिंग चैनल का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है. यह पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी अभी बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 170-177 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
Varun Beverages Ltd
CMP: 1360 रुपये
Buy Range: 1360-1334 रुपये
Stop loss: 1275 रुपये
Upside: 11% –14%
Varun Beverages ने वीकली चार्ट पर 1350-1120 के लेवल के बीच कंसोलिडेशन जोन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है. यह पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अभी मिड टर्म राइजिंग चैनल के लोअर बैंड के पार बना हुआ है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी अभी बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 1490-1530 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
Federal Bank: ये बैंकिंग स्टॉक दे सकता है 42% रिटर्न, झुनझुनवाला पोर्टफोलियो शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश
Sonata Software Ltd.
CMP: 792 रुपये
Buy Range: 770-756 रुपये
Stop loss: 720 रुपये
Upside: 11% –16%
Sonata Software ने वीकली चार्ट पर 750 के लेवल के आस पास से राउंडेड बॉटम पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है. यह पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अभी वीकली चार्ट पर हायर हाई लो बना रहा है, जो पॉजिटिव संकेत है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी अभी बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 850-885 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
Oberoi Realty
CMP: 888 रुपये
Buy Range: 888-872 रुपये
Stop loss: 835 रुपये
Upside: 10%–13%
Oberoi Realty ने वीकली चार्ट पर 880 के लेवल पर मजबूत बुलिश कैंडल के साथ फालिंग चैनल का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है. यह पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर ने डेली चार्ट पर डबल बॉटम पैटर्न का ब्रेकआउट किया है, जो पॉजिटिव संकेत है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी अभी बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 970- 990 रुपये का लेवल दिखा सकता है.