scorecardresearch

Aether Industries IPO: स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी का प्राइस बैंड 610-642 रुपये तय, 24 मई को खुलेगा इश्यू

Aether Industries का IPO 24 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 26 मई को बंद हो जाएगा.

Aether Industries का IPO 24 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 26 मई को बंद हो जाएगा.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Aether Industries' Rs 808-cr IPO to open on May 24

स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी एथर इंडस्ट्रीज (Aether Industries) ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर दिया है.

Aether Industries IPO: स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी एथर इंडस्ट्रीज (Aether Industries) ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर दिया है. कंपनी ने 610-642 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी इस आईपीओ के ज़रिए 808 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह आईपीओ 24 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 26 मई को बंद हो जाएगा. वहीं, कंपनी ने एलान किया है कि एंकर निवेशक इसमें 23 मई से ही पैसे लगा सकेंगे. पहले कंपनी 757 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी करने वाली थी लेकिन प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के बाद अब इसका आकार घटाकर 627 करोड़ रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा, प्रमोटरों द्वारा 28.2 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत की जाएगी. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से इस इश्यू से 808 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है.

GST काउंसिल की सिफारिशें मानने को केंद्र और राज्य बाध्यकारी नहीं, दोनों के पास कानून बनाने का अधिकार: SC

Advertisment

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

  • नए शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल गुजरात के सूरत में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट की कैपिटल एक्सपेंडिचर की जरूरतों को पूरा करने, कर्ज चुकता करने और वर्किंग कैपिटल की फंडिंग के लिए किया जाएगा.
  • इश्यू साइज का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए, 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए और शेष 15 फीसदी नॉन-संस्थागत इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित किया गया है.
  • निवेशक कम से कम 23 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 23 के मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं. प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14,766 रुपये का निवेश करना होगा.
  • एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.

ITC ने बाजार की गिरावट में भी दिखाया दम, भाव 1 साल के हाई पर, शेयर खरीदें या बेच दें

कंपनी के बारे में

Aether Industries स्पेशियलटी केमिकल्स बनाती है. यह देश में कुछ केमिकल बनाने वाली इकलौती कंपनी है जैसे कि 4एमईपी, एमएमबीसी, ओटीबीएन, एन-ऑक्टिल-डी-ग्लूकामीन, डेल्टा-वलेरेक्टोन और बाइफेन्थ्रिन एल्कोहॉल. सितंबर 2021 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक कंपनी के पोर्टफोलियो में 22 प्रोडक्ट हैं जिनकी बिक्री 17 से अधिक देशों की 30 कंपनियां और 100 से अधिक घरेलू कंपनियों को की जाती हैं.

कंपनी की वित्तीय सेहत की बात करें तो इसका शुद्ध मुनाफा (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) लगातार बढ़ा है. वित्त वर्ष 2019 में कंपनी को 23.33 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2020 में 39.96 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2021 में 71.12 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2022 (दिसंबर 2021 तक) 82.91 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था.

(इनपुट-पीटीआई)

Stock Market Sebi Ipos Ipo