/financial-express-hindi/media/media_files/pJ6N8iBGnOW0przegKEu.jpg)
Akums Drugs : लंबी अवधि का नजरिया रखने वाले निवेशक इसके आईपीओ प्राइस पर स्टॉप लॉस रखकर अपनी स्थिति बनाए रख सकते हैं. (Freepik)
Akums Drugs Stock Listing : कांट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग के जरिये दवा बनाने वाली देश की लीडिंग कंपनी एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स (Akums Drugs and Pharmaceuticals IPO) के स्टॉक की आज शेयर बाजार में उम्मीद से कमजोर लिस्टिंग हुई है. यह शेयर अपने आईपीओ प्राइस 679 रुपये की तुलना में बीएसई पर 725 रुपये पर लिस्ट हुआ. हालांकि कुछ ही देर में आईपीओ प्राइस से यह स्टॉक 16 फीसदी बढ़कर 785 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि इस आईपीओ को करीब 64 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. ऐसे में इस आईपीओ में शेयर पाने वालों को 16 फीसदी मुनाफा मिल चुका है. सवाल यह उठता है कि इस आईपीओ में मुनाफा पाने वालों को शेयर बेच देना चाहिए या पोजीशन बनाए रखना चाहिए.
63.44 गुना हुआ था सब्सक्राइब
एकम्स ड्रग का आईपीओ ओवरआल 63.44 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इस आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए 75 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह तकरीबन 90.09 भरा था. वहीं इश्यू का 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व था और यह 42.10 गुना सब्सक्राइब हुआ था. जबकि 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों (Retail investors) के लिए रिजर्व था और यह ओवरआल 20.80 गुना भरा था. इसमें 15 करोड़ रुपये के शेयर कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखा गया था और इसके लिए कुल 4.14 गुना आवेदन मिले थे. कर्मचारियों को हर शेयर पर 64 रुपये का डिस्काउंट भी दिया गया है.
क्या बनाए रहें अपनी पोजीशन?
Swastika Investmart के हेड ऑफ वेल्थ, शिवानी न्याती का कहना है कि एक प्रमुख सीडीएमओ कंपनी एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स ने शेयर बाजार में धीमी शुरुआत करते हुए 725 प्रति शेयर पर डेब्यू किया, जो आईपीओ प्राइस 679 रुपये से करीब 7 फीसदी ज्यादा है. जबकि आईपीओ को 63.44 गुना का मजबूत सब्सक्रिप्शन मिला था और इसे लेकर ग्रे मार्केट में भी हलचल पॉजिटिव थी. फिलहाल इस शेयर की लिस्टिंग उम्मीदों से कम रही, जो शायद मौजूदा बाजार की अस्थिरता से प्रभावित थी.
कंपनी के मजबूत फंडामेंटल और मार्केट पोजीशन लॉन्ग टर्म ग्रोथ की संभावनाएं प्रदान कर रही हैं, लेकिन निवेशकों को रिस्क और बाजार की अस्थिरता का सावधानीपूर्वक आकलन करना चाहिए. लंबी अवधि का नजरिया रखने वाले निवेशक इसके आईपीओ प्राइस पर स्टॉप लॉस रखकर अपनी स्थिति बनाए रख सकते हैं.
10 प्वॉइंट में समझें : कंपनी से जुड़ी खास बातें
1. एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स भारत में एक लीडिंग कांट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग आर्गेनाइजेशन (सीडीएमओ) है, जो डाइवर्सिफाइड कस्टमर बेस, मजबूत आर एंड डी क्षमताओं और फार्मास्युटिकल वैल्यू चेन में रणनीतिक पकड़ रखता है.
2. कंपनी ने टॉप-लाइन ग्रोथ का प्रदर्शन किया है, लेकिन इसकी प्रॉफिबिलिटी फेयर वैल्यू एडजस्टमेंट जैसे नॉन-आपरेशनल फैक्टर्स से प्रभावित हुई है.
3. कंपनी की लॉन्ग टर्म संभावनाओं को इसकी स्थापित मार्केट पोजीशन और विकास क्षमता का समर्थन प्राप्त है.
4. कंपनी के साथ प्रमुख रिस्क में जियोग्राफिकल कंसन्ट्रेशन, पोटेंशियल मैन्युफैक्चरिंग या क्वालिटी कंट्रोल के मुद्दे और रेगुलेटरी जांच शामिल हैं. इन फैक्टर्स पर सावधानीपूर्वक विचार करने की आवश्यकता है.
5. कंपनी के पास परिचालन के लिए कई नई क्षमताएं हैं और कंपनी द्वारा किए गए कुछ हालिया एडजस्टमेंट का प्रभाव भी है.
6. 40 फीसदी पर वर्तमान क्षमता उपयोग स्केल एडवांटेज के साथ-साथ भविष्य में ग्रोथ की पर्याप्त गुंजाइश छोड़ता है.
7. कास्ट इफेक्टिव प्रोडक्ट प्रदान करने पर लगातार ध्यान केंद्रित करने से मार्जिन में सुधार के साथ-साथ टॉपलाइन ग्रोथ में सहायता मिलनी चाहिए.
8. एडजस्टेड पुट कॉल लायबिलिटीज को छोड़कर, आईपीओ का वैल्युएशन लगभग 28x के रीजनेबल पी/ई पर है.
9. लॉन्ग टर्म सीडीएमओ रिलेशनशिप के साथ डाइवर्स क्लाइंट बेस
10. इसके उत्पाद पोर्टफोलियो में बड़ी और तेजी से बढ़ती रिसर्च एंड डेवलपमेंट कैपेसिटीज
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)