scorecardresearch

SBI Share Price : एसबीआई का स्टॉक अभी खरीदें तो कितना मिलेगा रिटर्न, अलग अलग ब्रोकरेज ने कितना दिया टारगेट

SBI : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई के शेयर को लेकर आज ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस बुलिश नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस ने इस बैंकिंग स्टॉक पर भरोसा जताते हुए निवेश की सलाह दी है और नए सिरे से टारगेट प्राइस दिया है.

SBI : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई के शेयर को लेकर आज ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस बुलिश नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस ने इस बैंकिंग स्टॉक पर भरोसा जताते हुए निवेश की सलाह दी है और नए सिरे से टारगेट प्राइस दिया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
SBI, SBI Stock Price, brokerage negative view on sbi stocks, sbi share price, sell sbi stock, banking sector stock

SBI Share : आज बाजार में भारी बिकवाली का असर एसबीआई के स्टॉक पर भी पड़ा है. यह स्टॉक 4.50% टूटकर 804 रुपये के भाव पर आ गया. (Reuters)

BUY, SELL or HOLD? देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) के शेयर को लेकर आज ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस बुलिश नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस ने इस बैंकिंग स्टॉक पर भरोसा जताते हुए निवेश की सलाह दी है और नए सिरे से टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज का मानना है कि बैंक की एसेट क्वालिटी बेहतर हो रही है, एग्जीक्यूशन क्षमता मजबूत है, डिपॉजिट में ग्रोथ है, बेहतर पीपीओपी ग्रोथ के साथ ही रीस्‍ट्रक्‍चर्ड बुक को सही ढंग से मैनेज किया गया है. इन सबके चलते स्टॉक का आउटलुक मजबूत नजर आ रहा है. ब्रोकरेज ने शेयर में 1075 रुपये तक टारगेट प्राइस दिया है. जबकि अभी शेयर गिरकर 804 रुपये के आस पास है. 

FirstCry IPO : फर्स्‍टक्राई के आईपीओ में 465 रुपये का है शेयर, लेकिन इन्हें मिलेगा 44 रुपये का डिस्काउंट

स्टॉक टूटकर 804 रुपये पर

Advertisment

आज शेयर बाजार में भारी बिकवाली का असर एसबीआई के स्टॉक पर भी पड़ा है. यह स्टॉक आज 4.50 फीसदी से ज्यादा टूटकर 804 रुपये के भाव पर आ गया. जबकि शुक्रवार को यह 848 रुपये पर बंद हुआ था. एसबीआई का मुनाफा सालाना बेसिस पर 1 फीसदी बढ़कर 17,035.16 रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 16,884 करोड़ रुपये था. बैंक की कुल आय जून तिमाही में बढ़कर 1,22,688 करोड़ रुपये हो गई है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,08,039 करोड़ रुपये थी. नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 5.7 फीसदी YoY बढ़कर 41,125 करोड़ रुपये रही.

Ceigall India IPO : ये आईपीओ बन सकता है मुनाफे का सौदा, 10 प्वॉइंट में समझें कि आपको क्यों लगाना चाहिए दांव

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने SBI के शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 1015 रुपये तय किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक‍ ने मामूली रेवेन्‍यू ग्रोथ के बीच कंट्रोल ओपेक्स द्वारा संचालित PPoP ग्रोथ के साथ एक इन-लाइन तिमाही रिपोर्ट की है. मार्जिन 8बीपी QoQ पर मॉडरेट रहा, हालांकि बैंक को उम्मीद है कि सीडी रेश्‍यो और एमसीएलआर रीवैल्‍युएशन जैसे लीवर के चलते मार्जिन ±10 बेसिस प्‍वॉइंट के उतार-चढ़ाव के साथ आगे चलकर मोटे तौर पर स्थिर रहेगा.

CASA मिक्‍स में मामूली नरमी के साथ डिपॉजिट ग्रोथ मामूली रही. हालांकि, घरेलू सीडी रेश्‍यो 69 फीसदी पर अच्छी तरह कंट्रोल में रहा. सीजनल रूप से कमजोर तिमाही में फ्रेश स्‍लीपेजेज और क्रेडिट कास्‍ट में तिमाही बेसिस पर बढ़ोतरी हुई है, हालांकि, हेल्‍दी रिकवरीज और अपग्रेड से ग्रॉस एनपीए रेश्‍यो में सुधार हुआ है. रीस्‍ट्रक्‍चर्ड बुक को एडवांस के 0.4 फीसदी पर अच्छी तरह से मैनेज किया गया था, जबकि एसएमए पूल को 12बीपी लोन पर कंट्रोल किया गया था. 

Ola Electric IPO : क्या ब्लॉकबस्टर आईपीओ की लिस्ट में शामिल होगा ओला इलेक्ट्रिक, फेवर में है रेटिंग और रिव्यू

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज ने SBI के शेयर में BUY रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1000 रुपये तय किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि हमने FY24-26E के लिए अपने लोन ग्रोथ अनुमान को 15 फीसदी पर बरकरार रखा है. FY24-26E में 20 बीपीएस नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन कंप्रेशन के निर्माण के बावजूद, FY24 में बढ़े हुए ओपेक्स के कारण PPoP में मजबूत 18 फीसदी CAGR ग्रोथ आने का अनुमान है. अनुमान है कि एसबीआई FY25/26E के लिए 100/90bps RoA और 17%/16% RoE दिखा सकता है. मजबूत एग्‍जीक्‍यूशन, हेल्‍दी डिपॉजिट फ्रेंचाइजी, बेहतर पीपीओपी ग्रोथ, एसेट क्‍वालिटी पर लगातार कंफर्ट और 16 फीसदी से अधिक RoE की हाई विजिबिलिटी के कारण स्‍टॉक को लेकर आउटलुक मजबूत है. 

ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस की रेटिंग और टारगेट

ब्रोकरेज हाउस CLSA ने SBI के शेयर के लिए Outperform रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस 1075 रुपये दिया है. 

ब्रोकरेज हाउस Nuvama ने SBI के शेयर के लिए Buy रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस 1026 रुपये दिया है.

ब्रोकरेज हाउस JP Morgan ने SBI के शेयर के लिए Overweight रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस 1000 रुपये दिया है.

ब्रोकरेज हाउस Nomura ने SBI के शेयर के लिए Buy रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस 1030 रुपये दिया है.

ब्रोकरेज हाउस Bernstein ने SBI के शेयर के लिए Market perform रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 810 रुपये दिया है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Sbi SBI Results State Bank Of India SBI Stock Price