/financial-express-hindi/media/media_files/QCtbMhG0mxAktcqrvtVF.jpg)
Ambuja Cements consolidated Result : अडानी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड ने अपने नतीजों का एलान कर दिया है. (Photo : Pixabay)
Ambuja Cements consolidated Result : अडानी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड (ACL) ने अपने नतीजों का एलान कर दिया है. बुधवार को घोषित नतीजों के मुताबिक मार्च 2024 में खत्म चौथी तिमाही के दौरान कंपनी का स्टैंड-एलोन नेट प्रॉफिट 532 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा. इसी दौरान कंपनी का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 1,526 करोड़ रुपये और कन्सॉलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू करीब 8,894 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 2 रुपये प्रति शेयर की दर से डिविडेंड देने का एलान किया है. FY24 में ACL का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 2,334.69 करोड़ रुपये रहा. वहीं FY24 में कंपनी की कन्सॉलिडेटेड कुल आय 34,326.04 करोड़ रुपये और स्टैंडअलोन आधार पर 18,771.97 करोड़ रुपये रही.
कन्सॉलिडेटेड रिजल्ट के आंकड़े
अंबुजा सीमेंट्स के बुधवार को घोषित नतीजों के मुताबिक मार्च तिमाही में उसका कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 1,525.78 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 763.30 करोड़ रुपये रहा था. इसी तरह मार्च 2024 में खत्म तिमाही के दौरान कंपनी की कन्सॉलिडेट परिचालन आय (consolidated revenue from operations) 8,893.99 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,965.98 करोड़ रुपये थी. मार्च 2024 तिमाही में ACL का कुल खर्च (total expenses) 7,741.31 करोड़ रुपये रहा. इसी तिमाही के दौरान कंपनी की कुल कन्सॉलिडेटेड आय (total consolidated revenue) 9,127.45 करोड़ रुपये रही. अंबुजा सीमेंट्स के कन्सॉलिडेटेड रिजल्ट में उसकी सब्सिडियरी कंपनी एसीसी लिमिटेड का वित्तीय प्रदर्शन भी शामिल है, जिसमें ACL की करीब 51 फीसदी हिस्सेदारी है.
कन्सॉलिडेटेड रिजल्ट तुलना करने लायक नहीं
अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड के ताजा आंकड़ों को देखने से पता चलता है कि उसके कन्सॉलिडेटेड रिजल्ट के आंकड़ों में बड़ा उछाल आया है. इसकी वजह ये है कि कंपनी के इन नतीजों में सांघी इंडस्ट्रीज के आंकड़े भी जुड़े गए हैं. अडानी ग्रुप (Adani Group) ने पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण कर लिया था. यह वजह है कि चौथी तिमाही के नतीजों की तुलना पिछले साल की समान अवधि से नहीं की जा सकती है.
Also read : NPS vs PPF: एनपीएस और पीपीएफ में कौन है बेहतर? रिटायरमेंट के लिए किसमें करें निवेश
वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में अंबुजा सीमेंट का नेट प्रॉफिट स्टैंड अलोन आधार पर 532.29 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 502.40 करोड़ रुपये था. चौथी तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन ऑपरेशनल रेवेन्यू 4,780.32 करोड़ रुपये रही. मार्च 31, 2024 को समाप्त होने वाले फाइनेंशियल इयर के लिए ACL का कन्सॉलिडेटेड सेल्स वॉल्यूम 59.2 MT और स्टैंडअलोन आधार पर 34.4 MT रहा.