/financial-express-hindi/media/media_files/xVYZIYN5m7ahAvwFlXLU.jpg)
विदेशी निवेशकों की कारोबारी गतिविधियां भी शेयर बाजारों को प्रभावित कर सकती हैं. Photograph: (FE File)
Market Outlook this week: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ब्याज दर फैसलों, कंपनियों के तिमाही नतीजों और ग्लोबल से इस हफ्ते तय भारतीय शेयर बाजारों की चाल होगी. वित्त वर्ष 2025-26 के लिए शनिवार को पेश किए आम बजट के प्रस्तावों का असर भी बाजार पर देखने को मिल सकता है. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. उनका मानना है कि विदेशी निवेशकों की कारोबारी गतिविधियां भी शेयर बाजारों को प्रभावित करेंगी. इसके अलावा महीने की शुरूआत में आए ऑटो सेल्स डेटा भी बाजार के रुख को प्रभावित करेंगे.
निवेशक इन पर रखेंगे नजर
सोमवार को अमेरिका और भारत का मैन्युफैक्चरिंग पर्चेज़िंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) के आकड़ें सामने आने हैं. सप्ताह के दौरान एशियन पेंट्स, पीसी ज्वैलर, टाटा पावर, टाइटन, अपोलो टायर्स, भारती एयरटेल, आईटीसी, एसबीआई, एलआईसी, एमएंडएम और एनएचपीसी के तिमाही नतीजे भी आएंगे. इसके अलावा आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में लिए फैसलों का एलान शुक्रवार को होना है..
एक्सपर्ट्स की राय
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि जनवरी के लिए अमेरिका और भारत का मैन्युफ़ैक्चरिंग पर्चेज़िंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) सोमवार को जारी किया जाएगा, जो एक महत्वपूर्ण व्यापक आर्थिक आंकड़ा है. निवेशक बजट दस्तावेजों का बारीकी से अध्ययन करेंगे और बाजार का ध्यान कंपनियों की कमाई पर भी होगा. इसके अलावा शुक्रवार को घोषित होने वाली आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक के नतीजों पर भी नजर रहेगी.” इस हफ्ते एशियन पेंट्स, पीसी ज्वैलर, टाटा पावर, टाइटन, अपोलो टायर्स, भारती एयरटेल, आईटीसी, एसबीआई, एलआईसी, एमएंडएम और एनएचपीसी के तिमाही नतीजे आएंगे.
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, “सवाल यह है कि क्या आरबीआई अपना रुख नरम करेगा और इस सप्ताह की मॉनेटरी पॉलिसी में ब्याज दरों में कटौती की जाएगी? हालांकि, निवेशकों को वैश्विक घटनाक्रमों पर भी नजर रखने की जरूरत है, क्योंकि अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और विदेशी निवेशकों (एफआईआई) की बिक्री बढ़ने से बाजार की भावनाएं कमजोर हो सकती हैं.” उन्होंने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस के लिए पीएमआई आंकड़ों पर भी निवेशकों की नजर रहेगी.
एंजेल वन के सीनियर एनालिस्ट ओशो कृष्णन ने कहा कि इस हफ्ते आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक के नतीजे, दिल्ली विधानसभा चुनाव और अमेरिकी शुल्क वृद्धि से संबंधित गतिविधियों समेत कई महत्वपूर्ण घटनाएं होनी हैं. इनसे कुछ अस्थिरता आ सकती है.” कृष्णन ने आगे कहा कि बजट आ चुका है, लेकिन शनिवार को एफआईआई की भागीदारी बहुत कम थी, इसलिए उनकी वास्तविक प्रतिक्रिया सोमवार को आने का अनुमान है. बाजार पर बजट के असर को समझने के लिए एक-दो दिन रुकने की जरूरत है.
एक्सिस सिक्योरिटीज के एमडी व सीईओ प्रणव हरिदासन ने कहा कि आम बजट काफी हद तक हमारी उम्मीदों पर खरा उतरा है. इसमें खास तौर पर मध्यम वर्ग के लिए बहुत जरूरी आयकर राहत दी गई, जो खपत और आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देगा. अनुमान के मुताबिक इसमें प्रतिभूति लेनदेन कर या पूंजी लाभ कर में कोई बदलाव नहीं किया गया.” आम बजट पेश किए जाने के कारण शनिवार को शेयर बाजार खुले रहे थे. पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1,315.5 अंक या 1.72 फीसदी उछला. एनएसई निफ्टी में 389.95 अंक या 1.68 फीसदी की तेजी आई.