/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/02/pyyVXpv7pUMCXVdNmpzj.jpg)
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बजट गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम करेगा और मध्यम वर्ग को भी राहत देगा. Photograph: (Screengrab/YT/@NarendraModi)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पेश किए गए बजट को भारत के इतिहास में मिडिल क्लास के लिए सबसे अनुकूल बजट बताया. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद 12 लाख रुपये तक की आमदनी वालों को कभी इतनी राहत नहीं मिली. पीएम मोदी ने यह दावा दिल्ली के आरके पुरम में आयोजित भाजपा की एक रैली में किया. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर दिल्ली के 11 साल बर्बाद करने का आरोप लगाया. और कांग्रेस पर टैक्सपेयर्स के खजाने को खाली करने यानी भारी टैक्स लेने का आरोप लगाया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2025 बजट गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम करेगा और मध्यम वर्ग को भी राहत देगा.
पीएम मोदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के 11 साल बर्बाद किए हैं. रविवार को चुनावी रैली में उन्होंने दावा किया कि इस बार दिल्ली को डबल इंजन वाली सरकार मिलेगी, जो दिल्ली के विकास के लिए काम करेगी. उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेताओं के पार्टी छोड़ने का भी जिक्र किया और कहा कि लोग आम आदमी पार्टी से नाराज हैं.
कांग्रेस पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उनके समय में लोगों की कमाई पर भारी कर लगाया जाता था, जबकि उनकी सरकार ने कर का बोझ कम किया है और मध्यम वर्ग को अधिक राहत दी है.
दिल्ली की रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको एक तस्वीर दिखाना चाहता हूं. इससे आपको समझने में मदद मिलेगी. बजट को लेकर उन्होंने कहा कि नेहरू जी के समय में अगर आपकी कमाई 12 लाख रुपये होती, तो सरकार आपकी सैलरी का एक चौथाई हिस्सा टैक्स के रूप में ले लेती थी. आपको सुनकर हैरीनी होगी कि अगर इंदिरा जी के जमाने में आपकी कमाई 12 लाख होती तो उसमें से 10 लाख टैक्स में चला जाता था. तब का यही हाल था, इसलिए मैं आज यह समझा रहा हूं.
मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शासन में 12 लाख की आय पर 2 लाख 60 हजार टैक्स देना पड़ता था, जबकि उनकी सरकार के नए बजट में इसी आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा.“10-12 साल पहले, कांग्रेस सरकार के तहत, अगर आपकी आय 12 लाख रुपये थी, तो आपको 2,60,000 रुपये टैक्स देना पड़ता था. अब, कल बीजेपी सरकार के बजट के बाद, जो लोग सालाना 12 लाख कमाएगा, उसे एक भी रुपया टैक्स नहीं देना होगा.
बजट 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को घोषणा की कि जो लोग सालाना 12 लाख तक कमाते हैं, उन्हें आयकर नहीं देना होगा. उन्होंने कहा कि यह मध्यम वर्ग की मदद करने के लिए एक कदम है. 75,000 रुपये की स्टैंडर्ड डिडक्शन के साथ, कर-मुक्त आय सीमा प्रभावी रूप से 12.75 लाख होगी. उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि नए नियम के तहत 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं होगा.
लोकसभा में शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना आठवां और पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किया. वित्त वर्ष के आम बजट में नौकरीपेशा के लिए सालाना 12.75 लाख और बाकी टैक्सपेयर्स के लिए सालाना 12 लाख रुपये तक की आमदमी पर टैक्स फ्री करने का ऐलान किया, जो 1 अप्रैल 2025 से लागू होगा.