scorecardresearch

Auto Stocks: ऑटो सेक्टर की ग्रोथ का फायदा उठाने के लिए रहें तैयार, इन शेयरों में है निवेश का अच्छा मौका

Best Auto Stocks: ऑटो सेक्‍टर के डिमांड, सप्‍लाई, वॉल्‍यूम और मार्जिन सभी में सुधार है. ऐसे में मजबूत ऑटो शेयरों में पैसे लगाकर मुनाफा कमाने का सही समय है.

Best Auto Stocks: ऑटो सेक्‍टर के डिमांड, सप्‍लाई, वॉल्‍यूम और मार्जिन सभी में सुधार है. ऐसे में मजबूत ऑटो शेयरों में पैसे लगाकर मुनाफा कमाने का सही समय है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Auto Stocks: ऑटो सेक्टर की ग्रोथ का फायदा उठाने के लिए रहें तैयार, इन शेयरों में है निवेश का अच्छा मौका

Auto Sector: NSE ऑटो इंडेक्‍स पिछले 5 साल में निफ्टी की तुलना में अंडरपरफॉर्मर रहा है.

Auto Sector Stocks: मजबूत मांग के चलते अब पैसेजर व्‍हीकल्‍स की होलसेल बिक्री ने रफ्तार पकड़ ली है. फरवरी में बिक्री का आंकड़ा 3.35 लाख के पार चला गया. ज्‍यादातर ऑटो कंपनियों की बिक्री सालाना आधार पर बढ़ी है. पैजेंसर ही नहीं कमर्शियल, यूटिलिटी के अलावा टू व्‍हीलर्स और थ्री व्‍हीलर्स में भी अच्‍छी रिकवरी है. एक्‍सपर्ट का कहना है कि ऑटो सेक्‍टर एक मजबूत रिकवरी के ट्रैक पर है और यह जारी रहने की उम्‍मीद है. लंबे समय से अंडरपरफॉर्मर रहा यह सेक्‍टर अब आगे मजबूत ग्रोथ दिखाने को तैयार है. सेक्‍टर के डिमांड, सप्‍लाई, वॉल्‍यूम और मार्जिन सभी में सुधार है. ऐसे में यह मजबूत ऑटो शेयरों में पैसे लगाकर मुनाफा कमाने का सही समय है.

Adani Stocks: अडानी ग्रुप शेयर लो से 80% तक मजबूत, यह रिकवरी कितनी दमदार, धैर्य रखें बनेंगे कमाई के मौके

बीते 5 साल में रही हैं कई चुनौतियां

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक NSE ऑटो इंडेक्‍स पिछले 5 साल में निफ्टी की तुलना में अंडरपरफॉर्मर रहा है. निफ्टी ऑटो कंपनियों का मुनाफा FY18 में 28000 करोड़ से घटकर FY23E में 25000 करोड़ हो गया है. जबकि इसी अवधि में निफ्टी कंपनियों की कमाई में 13% CAGR ग्रोथ रही. निफ्टी में ऑटो सेक्टर का वेटेड वित्त वर्ष 2018 में 10.6 फीसदी से घटकर वित्त वर्ष 2022 में 5 फीसदी हो गया था, जो अब 5.6 फीसदी तक पहुंच गया है. ऑटो सेक्‍टर ने पिछले 4-5 साल में तमाम चुनौतियों का सामना किया है. जिसके चलते ओनरशिप की उच्च लागत, लोअर अफोर्डेबिलिटीऔर व्‍हीकल सप्‍लाई जैसी दिक्‍कतें आई हैं. जिसके चलते 2W (FY19-22 के दौरान -14% CAGR), 3W (-28%), PVs (-3%) और CVs (-11%) के लिए घरेलू वॉल्यूम में गिरावट आई है.

Federal Bank: ये बैंकिंग स्‍टॉक दे सकता है 42% रिटर्न, झुनझुनवाला पोर्टफोलियो शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश

चुनौतियां घटीं, मांग बढ़ रही है

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि ज्‍यादातर चुनौतियां अब कमजोर पड़ रही हैं. ग्रोहकों के लेवल पर कास्‍ट इनफ्लेशन अब्‍जॉर्ब हुआ है. धीरे धीरे डिमांड में तेजी आ रही है. सप्‍लाई साइड में सुधार हुआ है, चिप की शॉर्टेट की समस्‍या कम हुई है. जिसके चलते कंज्‍यूमर सेंटीमेंट बेहतर हुआ ही है, साथ ही 9MFY23 के दौरान वॉल्‍यूम में रिकवरी है. 2Ws/3Ws (+13%), PVs (+31%), CVs (+40%) और ट्रैक्‍टर (+14%) सभी सेग्‍मेंट में वॉल्‍यूम में सुधार है.

अर्निंग भी मजबूत होने की उम्‍मीद

ब्रोकरेज का अनुमान है कि निफ्टी ऑटो में शामिल कंपनियों का मुनाफा FY23E-25E के दौरान 47% CAGR से बढ़कर 54300 करोड़ रह सकता है. जिससे निफ्टी 50 की अर्निंग में ऑटो सेक्‍टर का योगदान भी FY22 के 1.3 फीसदी से बढ़कर FY25E तक 6 फीसदी हो सकता है. आने वाले दिनों में Mahindra & Mahindra, Tata Motors, Ashok Leyland, Samvardhana Motherson International के शेयर मजबूत प्रदर्शन कर सकते हैं.

किस शेयर के लिए क्‍या टारगेट

Hero MotoCorp: Buy, 3100 रुपये
Eicher Motors: Buy, 3625 रुपये
Maruti Suzuki: Buy, 10,500 रुपये
M&M: Buy, 1550 रुपये
Tata Motors: Buy, 540 रुपये
Ashok Leyland: Buy, 185 रुपये
Samvardhana Motherson International: Buy, 100 रुपये
Bharat Forge: Buy, 1065 रुपये
Exide Industries: Buy, 215 रुपये

(सोर्स: मोतीलाल ओसवाल)

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Automobiles Auto Sales Auto Stocks Auto Industry