scorecardresearch

Avenue Supermarts ने मार्केट गुरू आरके दमानी की चमकाई किस्मत, टॉप अरबपतियों में हुए शामिल, क्‍या आप लगाएंगे दांव?

Ace Investors: आरके दमानी ने आज से 6 साल पहले एवेन्यू सुपरमार्ट का आईपीओ लाने की योजना बनाई थी. उनका यह दांव उनके लिए बिग गेमचेंजर साबित हुआ.

Ace Investors: आरके दमानी ने आज से 6 साल पहले एवेन्यू सुपरमार्ट का आईपीओ लाने की योजना बनाई थी. उनका यह दांव उनके लिए बिग गेमचेंजर साबित हुआ.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
D-Mart Stocks

RK Damani: राधाकिशन दमानी न भारत के बड़े बिजनेसमैन हैं, बल्कि शेयर बाजार के भी दिग्गज खिलाड़ी हैं.

Avenue Supermarts Stock Price: मार्केट गुरू और दिग्‍गज निवेशक राधा किशन दमानी के लिए सुपरमार्केट चेन एवेन्यू सुपरमार्ट (D-Mart) का आईपीओ लाना गेमचेंजर साबित हुआ है. इसके आईपीओ के चलते उनकी दौलत में खासा इजाफा हुआ अरैर वे भारत के टॉप अरबपतियों की लिस्‍ट में शामिल हो गए हैं. D-Mart ने लिस्टिंग के बाद से अबतक 1100 फीसदी रिटर्न दिया है. कंपनी का शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद से इश्‍यू प्राइस की तुलना में 12 गुना मजबूत हुआ है. आज कंपनी का मार्केट कैप 2.33 लाख करोड़ पहुंच गया है. हालिया करेक्‍शन के बाद शेयर का वैल्‍युएशन एक बार फिर आकर्षक दिख रहा है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने इसमें निवेश की सलाह दी है. जिस शेयर के दम पर दमानी टॉप अमीरों की लिस्‍ट में शामिल हुए, क्‍या आप उस पर दांव लगाना चाहेंगे.

झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के 3 शेयरों में कमाई का मौका, 1 साल में मिल सकता है 42% तक रिटर्न

D-Mart के शेयर में क्‍यों तेजी का है अनुमान

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने D-MART के शेयर में निवेश की सलाह दी है और 4200 रुपये का हाई टारगेट दिया है. जबकि करंट प्राइस 3547रुपये है. इस लिहाज से अभी निवेश करने पर इसमें 18 फीसदी या प्रति शेयर 653 रुपये रिटर्न मिलने की उम्‍मीद है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी ने रिच वैल्‍युएशन के बाद भी इंडस्‍ट्री के अंदर लीडिंग ग्रोथ, मार्जिन और ROCE हासिल करने में लगातार स्‍टेबिलिटी दिखाई है. पिछले 5 साल में इसने 60x EV/EBITDA और 99x PE पर ट्रेड किया है. सितंबर 2022 के हाई से 25% करेक्‍शन के बाद अभी DMART 36x EV/EBITDA और 58x PE on FY25E पर ट्रेड कर रहा है. यह हिस्‍टोरिकल मल्‍टीपल से 30% डिस्‍काउंट है.

ब्रोकोज हाउस का मानना है कि बढ़ते ऑनलाइन किराना बाजार के बारे में चिंता करना ठीक नहीं है, क्योंकि कुल किराना बाजार में ऑनलाइन और मॉडर्न रिटेल दोनों की हिस्सेदारी बहुत कम है, और बाजार का अवसर बहुत बड़ा है. ब्रोकरेज का मानना ​​है कि FY24 में SSSG में सुधार से वैल्यूएशन मल्‍टीपल को बढ़ावा मिलना चाहिए. ऐसे में ब्रोकरेज ने DMART के लिए TP 4200 रुपये तय किया है. यह ब्रोकरेज के थ्री-स्‍टेज के DCF वैल्‍युएशन के साथ सामंजस्य स्थापित करता है, लंबी अवधि के लिए कैश फ्लो का निर्माण करता है.

Best Stocks: कंपनियों का बढ़ा मुनाफा, अब शेयर कराएंगे कमाई, निवेश के लिए चुनें ये 14 लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप

कंपनी के साथ पॉजिटिव फैक्‍टर्स

  • पिछले कुछ साल में मजबूत फुटप्रिंट ग्रोथ
  • कमजोर SSSG वातावरण में बेहतर कास्‍ट कंट्रोल
  • बाजार में प्रतिस्पर्धी स्थिति बरकरार
  • ऑनलाइन बिजनेस - कैश के मामले में अच्छी तरह से तैयार
  • ग्रोथ के लिए लंबा रनवे
  • हेल्‍दी बैलेंस शीट और कैश फ्लो

Avenue Supermarts: दमानी की चमकी किस्‍मत

आरके दमानी ने आज से 6 साल पहले मार्च 2017 में एवेन्यू सुपरमार्ट का शेयर बाजार में लिस्‍ट कराने की योजना बनाई. शेयर 21 मार्च 2017 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. इश्यू के लिए शेयर की कीमत 299 रुपये थी. वहीं यह शेयर बाजार में 642 रुपये के भाव पर बाजार में लिस्ट हुआ. यानी 100 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम के साथ. अभी यह 3586 रुपये के लेवल पर है. यानी लिस्टिंग प्राइस से निवेशकों को करीब 1100 फीसदी रिटर्न मिला है. मार्केट कैप के मामले में एवेन्यू सुपरमार्ट बाजार की टॉप कंपनियों में शामिल है.

IPO के बाद बढ़ती गई दमानी की दौलत

जुलाई 2016 में आरके दमानी की दौलत 9281 करोड़ रुपये थी. जुलाई 2017 में दमानी की दौलत 29700 करोड़ रुपये हो गई. फरवरी 2020 में उनकी कुल दौलत 1.27 लाख करोड़ रुपये थी. जबकि अब उनकी दौलत बढ़कर 1.38 लाख करोड़ रुपये हो चुकी है. दमानी कारोबारी होने के साथ शेयर बाजार के बड़े निवेशक भी हैं. साल 2002 में उन्होंने D-Mart का पहला स्टोर शुरू किया था. अभी दमानी के पास कंपनी में 67.5 फीसदी हिस्‍सेदारी है यानी पोर्टफोलियो में 437,444,720 शेयर हैं, जिनकी मौजूदा वैल्‍यू 156,911.4 करोड़ है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Investment