scorecardresearch

D-Mart: रेवेन्‍यू में 25% ग्रोथ के बाद भी शेयर टूटा, आरके दमानी की कंपनी में पैसा लगाएं या दूर रहें, ब्रोकरेज व्‍यू

Buy or Sell D-Mart: दिसंबर तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट्स के रेवेन्‍यू में सालाना आधार पर 25 फीसदी ग्रोथ रही है.

Buy or Sell D-Mart: दिसंबर तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट्स के रेवेन्‍यू में सालाना आधार पर 25 फीसदी ग्रोथ रही है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
D-Mart: रेवेन्‍यू में 25% ग्रोथ के बाद भी शेयर टूटा, आरके दमानी की कंपनी में पैसा लगाएं या दूर रहें, ब्रोकरेज व्‍यू

RK Damani Portfolio: एवेन्यू सुपरमार्ट (D-Mart) के शेयरों में आज कमजोरी देखने को मिल रही है.

D-Mart Latest Stock Price: सुपरमार्केट चेन कंट्रोल करने वाली फर्म एवेन्यू सुपरमार्ट (D-Mart) के शेयरों में आज कमजोरी देखने को मिल रही है. आज D-Mart का शेयर करीब 2 फीसदी गिरकर 3986 रुपये पर आ गया है. मंगलवार को शेयर 4061 रुपये पर बंद हुआ था. असल में दिसंबर तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट्स के रेवेन्‍यू में सालाना आधार पर 25 फीसदी ग्रोथ रही है, लेकिन इसकी रफ्तार उम्‍मीद से कमजोर रही. फिलहाल कंपनी के आउटलुक को लेकर ब्रोकरेज हाउस पॉजिटिव हैं. शेयर में निवेश की सलाह दे रहे हैं.

MOFS: उम्‍मीद से कमजोर ग्रोथ, रेटिंग न्‍यूट्रल

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि कंपनी की रेवेन्‍यू ग्रोथ उम्‍मीद से करीब 6 फीसदी कमजोर रही है. दिसंबर तिमाही में स्‍टोर एडिशन की रफ्तार भी कमजोर रही है. D-Mart ने Q3FY23 में सिर्फ 4 नए स्‍टोर जोड़े हैं. अब कुल स्‍टोर की संख्‍या बढ़कर 306 हो गई है. Q1 में कंपनी ने नेटवर्क में 10 और Q2 में 8 स्‍टोर जोड़े थे. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में 4100 रुपये का टारगेट देते हुए न्‍यूट्रल रेटिंग दी है. करंट प्राइस 4058 रुपये है.

Advertisment

Radiant Cash Management ने तोड़ा बैक टु बैंक कमजोर लिस्टिंग का ट्रेंड, बाजार में मजबूत एंट्री, निवेशकों को 6% मिला रिटर्न

बता दें कि दिसंबर तिमाही में Avenue Supermarts के रेवेन्‍यू में सालाना आधार पर 25 फीसदी ग्रोथ रही और यह 11,305 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वर्ष की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्‍यू 9,065 करोड़ रुपये रहा था. दिसंबर 2022 तक स्टोर्स की कुल संख्या 306 थी.

ये ब्रोकरेज हैं शेयर पर पॉजिटिव

ब्रोकरेज हाउस मैक्‍वेरीज ने शेयर में आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और 4650 रुपये का टारगेट दिया है. हालांकि ब्रोकरेज ने FY23, FY24 और FY25 के EPS अनुमान को 5 फीसदी घटा दिया है. स्‍लो रिकवरी को नियर टर्म में रिस्‍क बताया है. वहीं ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्‍टैनले ने शेयर पर ओवरवेट रेटिंग देते हुए 4590 रुपये का टारगेट दिया है. ब्राकेरेज के अनुसार प्रीकोविड के मुकाबले ग्रोथ कमजोर रही है.

IT Services Sector: TCS, Infosys, HCL जैसे शेयरों में बनेगा आपका पैसा, बड़ी गिरावट के बाद सेक्‍टर में निवेश के बने मौके

कंपनी ने मार्केट गुरू दमानी की बदली किस्‍मत

Avenue Supermarts मार्केट गुरू और कारोबारी आरके दमानी के लिए गेमचेंजर साबित हुआ है. कंपनी के शानदार प्रदर्शन के चलते दमानी की दौलत में लगातार इजाफा हुआ है. एवेन्यू सुपरमार्ट का शेयर 21 मार्च 2017 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. इश्यू के लिए शेयर की कीमत 299 रुपये थी. वहीं यह शेयर बाजार में 642 रुपये के भाव पर बाजार में लिस्ट हुआ. यानी 100 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम के साथ. लिस्ट होने के बाद से भी शेयर में लगातार तेजी आई है. अब यह 4058 रुपये पर है. यानी इश्‍यू प्राइस से करीब 14 गुना रिटर्न मिला है.

IPO के बाद कितनी बढ़ी दौलत

जुलाई 2016 में आरके दमानी की दौलत 9281 करोड़ रुपये थी. जुलाई 2017 में दमानी की दौलत 29700 करोड़ रुपये हो गई. फरवरी 2020 में उनकी कुल दौलत 1.27 लाख करोड़ रुपये थी. जबकि अब उनकी दौलत बढ़कर 1.80 लाख करोड़ रुपये हो चुकी है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Stock Market Investment