scorecardresearch

Axis Bank Q2 Results: एक्सिस बैंक का नेट प्रॉफिट 18% बढ़ा, नेट इंटरेस्ट इनकम में 9% का इजाफा

Axis Bank Q2 FY25 Results: एक्सिस बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसमें बैंक ने मजबूत प्रदर्शन किया है.

Axis Bank Q2 FY25 Results: एक्सिस बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसमें बैंक ने मजबूत प्रदर्शन किया है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Axis Bank Q2 results, Axis Bank net profit, Axis Bank Q2 growth, Axis Bank net interest income, Axis Bank quarterly results, एक्सिस बैंक तिमाही परिणाम, एक्सिस बैंक नेट प्रॉफिट, एक्सिस बैंक का मुनाफा, बैंकिंग सेक्टर परिणाम, एक्सिस बैंक वित्तीय नतीजे

Axis Bank Q2 FY25 Results : एक्सिस बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. (File Photo : Financial Express)

Axis Bank Q2 FY25 Results : एक्सिस बैंक ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसमें बैंक ने मजबूत प्रदर्शन किया है. इस तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18% बढ़कर ₹6,918 करोड़ हो गया, वहीं नेट इंटरेस्ट इनकम में 9% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. बैंक की यह सफलता डिजिटल और भौतिक विस्तार के साथ-साथ ग्राहकों के करीब पहुंचने की रणनीति पर आधारित है.

डिजिटल और फिजिकल विस्तार में संतुलन

एक्सिस बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ (MD & CEO) अमिताभ चौधरी ने नतीजों का एलान किए जाने के मौके पर कहा, "इस तिमाही में हमने डिजिटल  और फिजिकल विस्तार के बीच संतुलन बनाया है. हमने पिछले तीन महीनों में 150 नई शाखाएं खोली हैं, जो शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में फैली हैं. हमने अपने 'बर्गंडी प्राइवेट' नेटवर्क का विस्तार 42 शहरों तक किया है, जिससे अब हम भारत के टियर 2 मार्केट्स में भी प्राइवेट बैंकिंग सर्विसेज उपलब्ध करा रहे हैं."

Advertisment

Also read : ICICI Prudential के टॉप 6 इक्विटी फंड, 1 साल में 53% से 67% तक मिला रिटर्न, बेस्ट स्कीम ने 2 साल में डबल किए पैसे

Axis बैंक का विस्तार

Axis बैंक ने इस तिमाही के दौरान डिजिटल और फिजिकल दोनों तरह से अपना काफी विस्तार किया है. बैंक ने 150 नई शाखाएं खोलीं और कोलकाता में एक नए कॉर्पोरेट ऑफिस की नींव रखी, जिससे पूर्वी भारत में बैंक की मौजूदगी और मजबूत होगी. इसके अलावा बैंक ने UPI ATM जैसी तकनीक के जरिए ग्राहकों को कार्डलेस कैश विदड्रॉल, डिपॉजिट, और अन्य बैंकिंग सेवाएं प्रदान की हैं. 

Also read : SBI MF Superstar: एसबीआई मैग्नम चिल्ड्रन्स बेनिफिट फंड ने 4 साल में 4 गुना किए पैसे, 500 रुपये की SIP से शुरू हो सकता है निवेश

Axis बैंक के Q2 FY25 के नतीजों 10 बड़ी बातें

1. नेट प्रॉफिट: इस तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 18% बढ़कर 6,918 करोड़ रुपये हो गया.

2. ऑपरेटिंग प्रॉफिट: बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 24% बढ़कर 10,712 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

3. नेट इंटरेस्ट इनकम: सालाना आधार पर 9% की वृद्धि के साथ नेट इंटरेस्ट इनकम 13,483 करोड़ रुपये रही.

4. नेट इंटरेस्ट मार्जिन: बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.99% पर स्थिर रहा.

5. फीस इनकम: फीस इनकम में 11% सालाना और 6% तिमाही आधार पर वृद्धि हुई, जो 5,508 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.

6. डिपॉजिट्स में वृद्धि: कुल डिपॉजिट्स में सालाना आधार पर 14% और तिमाही आधार पर 2% की वृद्धि हुई.

7. लोन वृद्धि: कुल एडवांस सालाना आधार पर 11% और तिमाही आधार पर 2% बढ़कर 9,99,979 करोड़ रुपये हो गए.

8. रिटेल लोन वृद्धि: रिटेल लोन में 15% की वृद्धि हुई, जबकि SME लोन में 16% की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

9. GNPA और NNPA में कमी: ग्रॉस NPA 1.44% पर आ गया, जबकि नेट NPA 0.34% रहा.

10. नया विस्तार: बैंक ने 150 नई शाखाएं खोलीं, जिससे कुल शाखाओं की संख्या 5,577 हो गई.

Also read : TDS New Form: कर्मचारियों के लिए सैलरी से TDS कटौती घटाने का बड़ा मौका, CBDT के इस फॉर्म का कैसे उठाएं फायदा?

एक्सिस बैंक ने दूसरी तिमाही में बेहतर नतीजे घोषित किए हैं, जिनसे उसकी मजबूत वित्तीय स्थिति का पता चलता है. बैंक का फोकस न सिर्फ डिजिटल सेवाओं के विस्तार पर है, बल्कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में भी अपनी पहुंच बढ़ाने पर है. इस तिमाही के नतीजे बैंक की स्थिरता और विकासशील रणनीति को दर्शाते हैं. हालांकि गुरुवार 17 अक्टूबर को नतीजों के एलान से पहले बैंक के शेयर बाजार में 22.20 रुपये यानी 1.93% की गिरावट के साथ 1,131.00 रुपये पर बंद हुए.

Axis Bank Bank Results