scorecardresearch

SBI MF Superstar: एसबीआई मैग्नम चिल्ड्रन्स बेनिफिट फंड ने 4 साल में 4 गुना किए पैसे, 500 रुपये की SIP से शुरू हो सकता है निवेश

SBI Magnum Children’s Benefit Fund - Investment Plan ने लॉन्च के बाद से लगातार शानदार रिटर्न दिए हैं. ये स्कीम करीब 4 साल पहले खास तौर पर बच्चों के भविष्य के लिए निवेश का विकल्प मुहैया कराने के लिए लॉन्च की गई थी.

SBI Magnum Children’s Benefit Fund - Investment Plan ने लॉन्च के बाद से लगातार शानदार रिटर्न दिए हैं. ये स्कीम करीब 4 साल पहले खास तौर पर बच्चों के भविष्य के लिए निवेश का विकल्प मुहैया कराने के लिए लॉन्च की गई थी.

author-image
Viplav Rahi
New Update
SBI Magnum Children's Benefit Fund, SBI Magnum Children's Benefit Fund SIP, best children's fund investment, SBI children's benefit fund returns, SBI children's fund performance, एसबीआई मैग्नम चिल्ड्रन्स बेनिफिट फंड

SBI Magnum Children's Benefit Fund का मकसद बच्चों के भविष्य के लिए लॉन्ग टर्म निवेश का विकल्प उपलब्ध कराना है. (Representative Image : Pixabay)

SBI Magnum Children's Benefit Fund : एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) की स्कीम एसबीआई मैग्नम चिल्ड्रन्स बेनिफिट फंड इनवेस्टमेंट प्लान (SBI Magnum Children's Benefit Fund Investment Plan) ने लॉन्च के बाद से अब तक बेहद शानदार रिटर्न दिए हैं. ये स्कीम अब से करीब 4 साल पहले खास तौर पर बच्चों के लिए निवेश का ऑप्शन देने के मकसद से पेश की गई है. इन 4 सालों में SBI मैग्नम चिल्ड्रन्स बेनिफिट फंड ने निवेशकों के पैसों को 4 गुना कर दिखाया है. इतना ही नहीं, इस स्कीम ने सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये निवेश करने वालों को भी शानदार मुनाफा दिया है. जो लोग अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए लंबी अवधि का निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए यह स्कीम एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है. 

SBI मैग्नम चिल्ड्रन्स बेनिफिट फंड में क्या है खास

SBI मैग्नम चिल्ड्रन्स बेनिफिट फंड इनवेस्टमेंट प्लान एक ओपन-एंडेड सॉल्यूशन-ओरिएंटेड स्कीम है जो विशेष रूप से बच्चों के लिए निवेश के उद्देश्य से तैयार की गई है. यह एक एग्रेसिव हाइब्रिड स्कीम है, जिसमें कम से कम 5 साल या बच्चे के बालिग हो जाने तक की अवधि के लिए लॉक-इन पीरियड लागू होता है. इस फंड का लक्ष्य निवेशकों को उनके बच्चों की शिक्षा और अन्य महत्वपूर्ण खर्चों के लिए लंबी अवधि में कैपिटल ग्रोथ मुहैया कराना है.

Advertisment

Also read : TDS New Form: कर्मचारियों के लिए सैलरी से TDS कटौती घटाने का बड़ा मौका, CBDT के इस फॉर्म का कैसे उठाएं फायदा?

स्कीम का पिछला प्रदर्शन (CAGR) 

- 1 साल में रिटर्न : 46.36%

- 3 साल में रिटर्न : 25.38%

- इनसेप्शन से अब तक (4 साल में) रिटर्न: 43.43%

इसकी तुलना में इस स्कीम के बेंचमार्क CRISIL Hybrid 35+65 - Aggressive Index ने 1 साल में 28.6%, 3 साल में 13.61% और इनसेप्शन से अब तक 19.67% रिटर्न दिया है. जाहिर है कि SBI मैग्नम चिल्ड्रन्स बेनिफिट फंड इनवेस्टमेंट प्लान ने अपने बेंचमार्क के मुकाबले काफी अधिक मुनाफा देकर सही निवेश रणनीति का संकेत दिया है..

Also read : SIP Blockbuster : एसआईपी पर छप्परफाड़ रिटर्न देने वाली स्कीम ! हर महीने 1100 रुपये के इनवेस्टमेंट ने बनाया 5 करोड़ का फंड

1 लाख रुपये के एकमुश्त निवेश की वैल्यू

- 1 साल में : 1,46,670 रुपये 

- 3 साल में : 1,97,240 रुपये 

- इनसेप्शन से अब तक (4 साल में): 4,24,060 रुपये (4 गुने से ज्यादा) 

(Source : SBI MF Website)

Also read : Gold Investment : इस NFO में सिर्फ 99 रुपये की SIP दिला सकती है गोल्डेन रिटर्न, मिरे एसेट गोल्ड ETF FOF में सब्सक्रिप्शन शुरू

SBI मैग्नम चिल्ड्रन्स बेनिफिट फंड का SIP रिटर्न

निवेश की अवधि : 4 साल

4 साल पहले एकमुश्त निवेश : 1 लाख रुपये

मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये

4 साल में कुल निवेश : 5.80 लाख रुपये

4 साल बाद फंड वैल्यू : 13,51,267 रुपये 

(Source : Value Research SIP Calculator)

SBI मैग्नम चिल्ड्रन्स बेनिफिट फंड की अहम बातें

स्कीम अलॉटमेंट की तारीख : 29 सितंबर 2020

रिस्क लेवल : बहुत अधिक (Very High) 

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 2859.9 करोड़ रुपये (30 सितंबर 2024 को)

कम से कम लंपसम निवेश: 5,000 रुपये

एडिशनल लंपसम निवेश: 1,000 रुपये

मिनिमम SIP: 500 रुपये

एग्जिट लोड

  • 1 साल के भीतर एग्जिट करने पर 3%, 

  • 1 साल से ज्यादा लेकिन 2 साल के भीतर एग्जिट करने पर 2%, 

  • 2 साल से ज्यादा लेकिन 3 साल के भीतर एग्जिट करने पर 1% 

  • 3 साल के बाद कोई एग्जिट लोड नहीं.

 Also read : Rule of 80-20: क्या है 80-20 का फाइनेंशियल रूल? आर्थिक सफलता के लिए कैसे करें इसका इस्तेमाल

फंड की टॉप होल्डिंग्स 

- हट्सन एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड: 5.96%

- मुथूट फाइनेंस लिमिटेड: 5.48%

- ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड: 5.04%

- रिन्यू एनर्जी ग्लोबल: 4.72%

- शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड: 4.49%

- कैश और कैश इक्विवलेंट्स: 13.26%

सेक्टर एलोकेशन

- फाइनेंशियल सर्विसेज: 21.1%

- कैश और कैश इक्विवलेंट्स: 13.26%

- कंज्यूमर गुड्स: 9.62%

- कंज्यूमर सर्विसेज: 8.77%

- कंज्यूमर ड्यूरेबल्स: 8.4%

- टेक्सटाइल्स: 7.34%

फंड मैनेजर 

- आर. श्रीनिवासन (सितंबर 2020 से)

- राजीव राधाकृष्णन (नवंबर 2023 से)

- प्रदीप केसवन (दिसंबर 2023 से)

(Source : SBI MF Website)

किनके लिए सही है स्कीम

SBI मैग्नम चिल्ड्रन्स बेनिफिट फंड इनवेस्टमेंट प्लान बच्चों की शिक्षा और उनके भविष्य के लिए लंबी अवधि के निवेश का बेहतर विकल्प है. स्कीम का पोर्टफोलियो अलग-अलग सेक्टर्स में फैले होने के कारण डायवर्सिफाइड है, जिससे बेहतर रिटर्न जेनरेट करने के साथ ही साथ रिस्क मैनेजमेंट में भी मदद मिलती है. इस स्कीम में कम से कम 500 रुपये की SIP से भी निवेश शुरू किया जा सकता है, जो छोटे निवेशकों के लिए काफी सुविधाजनक है. एसबीआई मैग्नम चिल्ड्रन्स बेनिफिट फंड इनवेस्टमेंट प्लान उन निवेशकों के लिए सही ऑप्शन हो सकता है, जो अपने बच्चों के भविष्य के लिए सुरक्षित और लंबी अवधि का निवेश करना चाहते हैं. लेकिन निवेशकों को यह बात भी ध्यान में रखनी चाहिए कि इस स्कीम का रिस्क लेवल ‘वेरी हाई’ यानी बहुत अधिक है. लिहाजा इसमें इनवेस्टमेंट के बारे में फैसला करते समय अपनी रिस्क लेने की क्षमता को जरूर जांच लें. यह भी ध्यान में रखें कि यह फंड लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट के लिए सही है. इसलिए इसमें कम से कम 5 साल के लिए निवेश की तैयारी रखें. 

(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी मुहैया कराना है, किसी फंड में निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)

Sbi SBI Mutual Fund Best SBI Mutual Fund Scheme Mutual Fund