scorecardresearch

Banking Sector: बैंक निफ्टी ने बनाया रिकॉर्ड, 1 साल में 135% तक चढ़े बैंकिंग स्टॉक, क्या आगे भी निवेशकों की होगी कमाई?

Banking Sector Strategy: बैंकिंग सेक्टर में लगभग हर सेग्मेंट में ग्रोथ नजर आ रही है. सबसे अच्छी बात है कि एसेट क्वालिटी लगातार बेहतर हुई है और क्रेडिट के साथ डिपॉजिट ग्रोथ भी है.

Banking Sector Strategy: बैंकिंग सेक्टर में लगभग हर सेग्मेंट में ग्रोथ नजर आ रही है. सबसे अच्छी बात है कि एसेट क्वालिटी लगातार बेहतर हुई है और क्रेडिट के साथ डिपॉजिट ग्रोथ भी है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Banking Shares

Banking Sector: बीते 1 साल की बात करें तो बैंक निफ्टी ने निफ्टी 50 के मुकबले आउटपरफॉर्म किया है.

Banking Sector/Stocks Outlook: बैंकिंग सेक्टर का शानदार प्रदर्शन जारी है. सोमवार यानी 29 मई 2023 के कारोबार में बैंक निफ्टी अपने रिकॉर्ड हाई 44,478.95 के लेवल पर हुंच गया. आज भी यह इसी के आस पास 44,415.65 बना हुआ है. बीते 1 साल की बात करें तो निफ्टी बैंक ने आउटपरफॉर्म किया है. इंडेक्स में 25 फीसदी तेजी आई है, जबकि सेंसेक्स और निफ्ट इंडेक्स 12 और 12.5 फीसदी मजबूत हुआ है. फिलहाल इंडेक्स को रिकॉर्ड हाई पर ले जाने में कई शेयरों का योगदान रहा है. इंडेक्स में कई शेयर 50 से 135 फीसदी तक मजबूत हुए हैं. एक्सपर्ट आगे के लिए भी बैंकिंग सेक्टर को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि सेक्टर में तकरीबन हर सेग्मेंट में ग्रोथ है, ग्लोबल बैंकिंग क्राइसिस का घरेलू सेक्टर पर असर नहीं है. हर तरह से माहौल बैंकिंग सेक्टर के फेवर में नजर आ रहा है.

M&M: दिग्गज ऑटो शेयर में 20-22% रिटर्न पाने का मौका, निवेशकों को क्यों लगाना चाहिए पैसे?

बीते 1 साल में 100% रिटर्न वाले बैंक शेयर

Advertisment

करूर व्‍यासा बैंक: 134%
कर्नाटका बैंक: 129%
UCO Bank: 124%
उज्‍जीवन स्‍माल फाइनेंस बैंक: 116%
साउथ इंडियन बैंक: 114%
इक्विटास स्‍माल फाइनेंस बैंक: 106%
पंजाब एंड सिंध बैंक: 103%

इन बैंक शेयरों ने 50% से ज्‍यादा दिया रिटर्न

IDFC फर्स्‍ट बैंक: 96%
यूनियन बैंक: 86%
J&K Bank: 82%
Bank Of Baroda: 81%
बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र: 66%
Indian Bank: 64%
पंजाब नेशनल बैंक: 62%
बैंक ऑफ इंडिया: 55%
IDBI Bank: 54%

अन्‍य बैंक शेयरों का रिटर्न

Canara Bank: 47%
सेंट्रल बैंक: 42%
RBL Bank: 40%
फेडरल बैंक: 39%
DCB Bank: 39%
IndusInd Bank: 37%
Axis Bank: 34%
ICICI Bank: 27%
SBI: 25%
AU स्‍माल फाइनेंस बैंक: 20%
HDFC Bank: 17%
Kotak महिंद्रा बैंक: 4%

SME IPO में निवेशक खूब कर रहे हैं कमाई, साल 2023 में 20% शेयर बन गए मल्‍टीबैगर, क्‍यों हैं इसकी इतनी ज्‍यादा डिमांड

हर सेगमेंट में शानदार ग्रोथ

ब्रोकरेज हाउस LKP Securities का कहना है कि बैंकों की बैलेंसशीट में मजबूत सुधार देखने को मिला है. कैपिटल बफर के मामले में पोजिशन मजबूत है. बैंकों की एसेट क्‍वालिटी के साथ ही क्रेडिट क्‍वालिटी, लिक्विडिटी में रेगुलेटरी फ्रेमवर्क के चलते सुधार होता जा रहा है. ग्‍लोबल बैंकिंग क्राइसिस का भारतीय बैंकिंग सेक्‍टर पर असर नहीं देखने को मिला है. उम्‍मीद है कि आगे भी घरेलू बैंकिंग सेक्‍टर इससे अछूता रहेगा. मार्च तिमाही की अर्निंग देखें तो बैंकों का प्रदर्शन शानदार रहा. एसेट क्‍वालिटी को बेहतर करने में सेक्‍टर सफल रहा है. क्रेडिट ग्रोथ के साथ डिपॉजिट ग्रोथ भी बेहतर है. क्रेडिट कास्‍ट में कमी आई है. फंडमेंटल और वैल्‍युएशन के लिहाज से कुछ शेयर बेहद आकर्षक लग रहे हैं. ब्रोकरेज ने अपने टॉप बेट में ICICI बैंक, Axis बैंक, SBI और बैंक ऑफ बड़ौदा को शामिल किया है. वहीं ब्रोकरेज ने अपनी टॉप लिस्‍ट में CSB को भी शामिल किया है.

CRISIL रेटिंग के सीनियर डायरेक्टर एंड डिप्‍टी चीफ रेटिंग ऑफिसर, कृष्‍णन सीतारमण का कहना है कि बैंकिंग सेक्टर कोविड-19 महामारी के साथ कई अन्य चुनौतियों का सामना करने के बाद रिवाइव हुआ है. बैंकिंग सेक्टर के प्रदर्शन में हर प्रमुख सेगमेंट में सुधार हो रहा है. जिसके चलते वित्त वर्ष 2023 और 2024 के दौरान क्रेडिट ग्रोथ 15% रहने का अनुमान है. कॉर्पोरेट एडवांस, रिटेल क्रेडिट सभी में ग्रोथ दिख रही है. होम लोन सेगमेंट में बढ़ रही ब्याज दरों के बावजूद ग्रोथ बनी हुई है, और ऐसा ही अनसिक्योर्ड सेगमेंट में भी देखने को मिला है. ग्रॉस एनपीए के वित्त वर्ष 2024 में एक दशक के निचले स्तर 4% से कम रहने की उम्मीद है. वित्त वर्ष 2024 में ग्रॉस NPAs गिरकर 2% से नीचे जा सकता है जो 31 मार्च, 2018 को 16 फीसदी पर था.

Stocks to Buy: बाजार में 3 से 4 हफ्ते के लिए लगाना है पैसे, ये 4 शेयर दे सकते हैं 12-14% रिटर्न, चेक करें लिस्ट

लंबे समय में बैंकिंग सेक्टर रहा है वेल्थ क्रिएटर

ब्रोकरेज हाउदस मोतीलाल ओसवाल की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 10 साल की बात करें तो Nifty50 ने CY12-22 के दौरान डबल डिजिट ग्रोथ दिखाई है. Nifty-50 की ग्रोथ इस दौरान 12% CAGR रही है. इस दौरान निफ्टी बैंक ने 13% CAGR रिटर्न दिया है. CY12-22 के दौरान बैंकों का निफ्टी में वेटेज 820bp बढ़कर 38 फीसदी हो गया है. वहीं निफ्टी 500 में निफ्टी बैंक का मार्केट कैप 40bp बढ़कर 12 फीसदी हो गया है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Banking Sector Banking Stocks Nifty Bank Index Nifty Bank