/financial-express-hindi/media/post_banners/FmHorjgZPgD07ueNsqpF.jpg)
Belrise Industries ऑटोमोबाइल पार्ट्स बनाने वाली एक पुरानी और भरोसेमंद कंपनी है. (Image: FE File)
Belrise Industries IPO: ऑटोमोबाइल पार्ट्स बनाने वाला दिग्गज कंपनी बेलराइज इंडस्ट्रीज (Belrise Industries) पहली बार इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) के जरिए फंड जुटाने जा रही है. अगले हफ्ते 21 मई से ये इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इस IPO के तहत कंपनी कुल 23.89 करोड़ फ्रेश शेयर बाजार में बेचेगी.
बेलराइज इंडस्ट्रीज के अपकमिंग आईपीओ की साइज 2,150 करोड़ रुपये है. यानी इस पब्लिक ऑफरिंग के जरिए कंपनी का लक्ष्य 2,150 करोड़ जुटाने का है. यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 23 मई तक खुला रहेगा, और शेयर आवंटन यानी शेयर किसे कितने मिलेंगे, इसकी जानकारी 26 मई को दी जाएगी. इसके बाद 28 मई को इन शेयर के बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होने की उम्मीद है.
Also read : PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना, लिस्ट में आपका नाम है या नहीं? ऐसे करें मिनटों में चेक
Belrise Industries IPO: GMP
ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी बेलराइज इंडस्ट्रीज के IPO को लेकर ग्रे मार्केट में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. सब्सक्रिप्शन विंडो खुलने से पहले ही इसका शेयर ग्रे मार्केट में 90 रुपये के अपर प्राइस बैंड से करीब 16 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जिससे इसकी संभावित लिस्टिंग कीमत 106 रुपये या इससे अधिक होने का अनुमान है.
Belrise Industries IPO: लॉट साइज और मिनिमम इनवेस्टमेंट
Belrise IPO का प्राइस बैंड 85 से 90 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आम निवेशकों के लिए सबसे कम निवेश 1 लॉट का होता है, जिसमें 166 शेयर होते हैं. अगर कोई निवेशक 85 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से आवेदन करता है, तो कुल निवेश करीब 14,110 रुपये होगा. लेकिन क्योंकि IPO में ज्यादा लोग आवेदन करते हैं, इसलिए ज्यादातर लोग 90 रुपये यानी कटऑफ प्राइस पर आवेदन करते हैं, ताकि शेयर न छूटें. इस कीमत पर न्यूनतम निवेश लगभग 14,940 रुपये होगा.
Belrise Industries का फाइनेंशियल स्टेटस
Belrise Industries Ltd, जिसका पहले नाम Badve Engineering था, की स्थापना 1988 में हुई थी. यह कंपनी भारत में ऑटोमोबाइल के लिए विभिन्न प्रकार के पार्ट्स बनाती है, जैसे कि ऑटोमोटिव शीट मेटल, पॉलिमर पार्ट्स, सस्पेंशन सिस्टम, मिरर असेंबलियां और इंजीनियरड कास्टिंग्स. बात करें कमाई की, तो Belrise Industries का रेवेन्यू (Revenue) हर साल बढ़ रहा है. 2022 में कंपनी का रेवेन्यू 5,410.68 करोड़ रुपये था, जो 2023 में बढ़कर 6,620.78 करोड़ और 2024 में 7,555.67 करोड़ हो गया. हालांकि, मुनाफा थोड़ा घटा है. 2023 में 313.66 करोड़ रुपये के मुकाबले 2024 में 310.88 करोड़ रहा. खर्चे भी उसी हिसाब से बढ़े हैं. कंपनी की कुल संपत्ति (Assets) भी हर साल बढ़ रही है, जो 2022 में 5,196.07 करोड़ से बढ़कर जून 2024 तक 6,587.69 करोड़ हो चुकी है. यानी कंपनी का कारोबार बढ़ रहा है, लेकिन मुनाफे में खास बढ़ोतरी नहीं दिखी है.
क्या आपको Belrise IPO में निवेश करना चाहिए?
Belrise Industries ऑटोमोबाइल पार्ट्स बनाने वाली एक पुरानी और भरोसेमंद कंपनी है. ऑटोमोबाइल सेक्टर में लंबी अवधि के निवेश के लिए यह कंपनी एक अच्छा विकल्प दिखती है. लेकिन निवेश करने से पहले कंपनी के IPO दस्तावेज़ (जिसे Red Herring Prospectus या RHP कहा जाता है) को ध्यान से पढ़ना जरूरी है. इससे आपको कंपनी के बिजनेस मॉडल, संभावित जोखिम और भविष्य की योजनाओं का सही अंदाजा मिलेगा.
इन बातों का भी रखें ध्यान
IPO से जुड़ी जरूरी बातें
IPO ओपनिंग डेट: 23 मई 2025
IPO क्लोजिंग डेट: 23 मई 2025
फ्रेश इश्यू: 2,150 करोड़ रुपये
OFS (Offer for Sale): कोई नहीं
कुल इश्यू साइज: 2,150 करोड़ रुपये
प्राइस बैंड: 85 रुपये से 90 रुपये प्रति शेयर
लॉट साइज: 166 शेयर (न्यूनतम निवेश 14,940 रुपये)
अलॉटमेंट डेट: 26 मई 2025
रिफंड डेट: 27 मई 2025
लिस्टिंग डेट: 28 मई 2025 (NSE और BSE)
Belrise IPO में कुल शेयरों का 35% हिस्सा छोटे निवेशकों (Retail) के लिए रिजर्व है, 50% शेयर बड़े संस्थागत निवेशकों (QIB) को दिए जाएंगे, और 15% शेयर उच्च मूल्य के व्यक्तिगत निवेशकों (HNI) के लिए अलग रखे गए हैं.
इस IPO के लिए Axis Capital Limited, HSBC Securities & Capital Markets (India) Pvt Ltd, Jefferies India Pvt Ltd और SBI Capital Markets Ltd जैसे बड़े निवेश बैंक और कैपिटल मार्केट फर्म्स इसको मैनेज कर रहे हैं.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)