/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/16/o0G7bWChn2GRMlIorjFH.jpg)
Hyundai Motor India Q4 Results: ह्युंडई मोटर इंडिया का चौथी तिमाही में मुनाफा घटा है (File Photo : Reuters)
Hyundai Motor India Q4 Results: ह्युंडई मोटर इंडिया ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को जनवरी से मार्च के दौरान मुनाफे में 3.75% की गिरावट का सामना करना पड़ा है. जहां एक ओर घरेलू मांग में कमजोरी दिखी, वहीं कंपनी ने शेयरधारकों को 21 रुपये प्रति शेयर यानी 210 फीसदी डिविडेंड देने की घोषणा की है. कंपनी का EBITDA मार्जिन चौथी तिमाही (Q4 FY25) के लिए 14.1% और पूरे वित्त वर्ष (FY25) के लिए 12.9% रहा है.
हालांकि मुनाफा घटा है, लेकिन कंपनी का कुल रेवेन्यू और ऑपरेटिंग मार्जिन बेहतर रहा. ह्युंडई मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर उनसू किम ने नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “FY25 का बिजनेस प्रदर्शन यह दिखाता है कि हम बदलती ग्राहक उम्मीदों के अनुसार तेज़ी से प्रतिक्रिया देकर बाज़ार की स्थिति को संभाल सकते हैं. CRETA Electric और Alcazar FL जैसे नए उत्पादों की लॉन्चिंग और सेगमेंट में नियमित रिफ्रेशमेंट ने हमें प्रतिस्पर्धा में आगे बनाए रखा.” कंपनी ने नतीजों की 5 बड़ी बातें आप यहां देख सकते हैं:
1. मुनाफा 3.75% घटकर 1614 करोड़ रुपये
जनवरी से मार्च यानी चौथी तिमाही (Q4FY25) में कंपनी का नेट प्रॉफिट (PAT) 1614.3 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 1677 करोड़ रुपये की तुलना में 3.75 फीसदी कम है. यह गिरावट घरेलू डिमांड में कमी के कारण हुई, खासकर स्मॉल कार सेगमेंट में. रिपोर्ट के मुताबिक कमजोर डोमेस्टिक डिमांड ने कंपनी की प्रोफिट ग्रोथ पर असर डाला. वहीं कंपनी का पूरे वित्त वर्ष (FY25) का नेट प्रॉफिट 5640.2 करोड़ रुपये रहा., जो वित्त वर्ष 2023-24 के 6060 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट के मुकाबले 6.92% की गिरावट दर्शाता है.
2. रेवेन्यू उम्मीद से बेहतर
चौथी तिमाही में कंपनी की कुल रेवेन्यू 17940 करोड़ रुपये रही, जो कि बाजार के 17,297 करोड़ रुपये के अनुमान से ज्यादा है. इससे साफ है कि भले मुनाफा थोड़ा घटा हो, लेकिन कंपनी का टॉपलाइन प्रदर्शन मजबूत रहा है.
3. 21 रुपये का डिविडेंड घोषित
ह्युंडई मोटर इंडिया ने अपने शेयरधारकों के लिए 21 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा की है, जो 10 रुपये प्रति शेयर की फेस वैल्यू पर 210 फीसदी बैठता है. यह कदम इस बात को दर्शाता है कि कंपनी अपने निवेशकों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है, भले ही तिमाही में मुनाफा थोड़ा घटा हो.
4. CRETA Electric और Alcazar FL ने दिखाया दम
कंपनी की नई पेशकशों ने बाजार में अच्छी पकड़ बनाई है. उनसू किम (Unsoo Kim) के अनुसार “Hyundai की मजबूत ब्रांड मौजूदगी और नए उत्पादों की समय पर लॉन्चिंग से हमें चुनौतियों के बावजूद निर्यात और बिक्री बनाए रखने में मदद मिली.” इससे कंपनी को बेहतर रीयलाइजेशन और कॉस्ट कंट्रोल से ऑपरेटिंग मार्जिन मजबूत करने में मदद मिली. वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कंपनी की कमाई में SUV का योगदान 68.5% के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर जा पहुंचा. जबकि घरेलू बाजार के मिडसाइज SUV स्पेस में 30% से ज्यादा मार्केट शेयर के साथ CRETA लीडरशिप पोजिशन पर बनी हुई है.
Also read : 5 साल में 1 लाख के बन गए 5 लाख, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की बेस्ट इक्विटी स्कीम का कमाल
5. ग्लोबल मार्केट में बढ़ा भरोसा
ह्युंडई इंडिया ने ग्लोबल मार्केट बाजारों में भी अपनी मौजूदगी मजबूत की है. कंपनी ने कहा कि "मजबूत ब्रांड प्रजेंस ने एक्सपोर्ट वॉल्यूम बनाए रखने में मदद की है." इसका मतलब यह है कि सिर्फ घरेलू ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी कंपनी की स्थिति स्थिर बनी हुई है.
ह्युंडई मोटर इंडिया के चौथी तिमाही के नतीजे बताते हैं कि कंपनी का मुनाफा भले ही कुछ कम हुआ है, लेकिन रेवेन्यू, प्रोडक्ट लॉन्च, और डिविडेंड जैसे पॉजिटिव फैक्टर्स भरोसा बनाए रखने का काम कर रहे हैं. कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले समय में CRETA Electric जैसी पेशकश से उसकी स्थिति और मजबूत होगी.