scorecardresearch

Best Dividend Stocks: टॉप डिविडेंड वाले 10 PSU स्टॉक, 5.3% तक यील्ड, क्यों करना चाहिए निवेश?

High Dividend Stocks : आमतौर पर डिविडेंड वे कंपनियां देती हैं जो लगातार मुनाफा कमा रही हैं. हाई डिविडेंड वाले शेयर अगर पोर्टफोलियो में हैं तो इसका फायदा यह है कि निवेशकों को उतार चढ़ाव वाले बाजार में कुछ सुरक्षा मिलती है.

High Dividend Stocks : आमतौर पर डिविडेंड वे कंपनियां देती हैं जो लगातार मुनाफा कमा रही हैं. हाई डिविडेंड वाले शेयर अगर पोर्टफोलियो में हैं तो इसका फायदा यह है कि निवेशकों को उतार चढ़ाव वाले बाजार में कुछ सुरक्षा मिलती है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Best Dividend PSU Stock's Current Yield

Equity Portfolio : हाई डिविडेंड देने वाली मजबूत कंपनियों के शेयर निवेशकों के पोर्टफोलियो को बैलेंस कर सकते हैं. (Pixabay)

Top Dividend Yield PSU Stocks : चुनावी सीजन में शेयर बाजार में उतार चढ़ाव जारी है. मौजूदा समय में जियो पॉलिटिकल टेंशन का फैक्टर भी मौजूद है, वहीं रेट कट को लेकर अनिश्चितता है. ऐसे में बाजार का अनुमान लगाना आसान नहीं है. ज्यादातर एक्सपर्ट मौजूदा समय में फंडामेंटली मजबूत स्‍टॉक्‍स चुनने की सलाह दे रहे हैं. अगर आप भी ऐसे शेयरों की तलाश में हैं तो उन शेयरों पर नजर रखें, जिनकी डिविडेंड (Dividend 2024) देने की हिस्‍ट्री बेहतर रही है. 

असल में कुछ कंपनियां अपने शेयरधारकों को समय-समय पर अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा डिविडेंड के रूप में देती रहती हैं. ऐसी कंपनियों को डिविडेंड यील्ड स्टॉक्स भी कहते हैं. हाई डिविडेंड देने वाली फंडामेंटली मजबूत कंपनियों के शेयर निवेशकों के पोर्टफोलियो को बैलेंस कर सकते हैं. डिविडेंड स्‍टॉक्‍स में वैल्‍यू अप्रेसिएशन की संभावना होती है. इस तरह से वे लंबी अवधि में 2 तरह से बेनेफिट दे सकते हैं. एक स्‍टॉक का रिटर्न, दूसरा उसमें मिलने वाला डिविडेंड. हमने यहां ब्रोकरेज हाउस रेलिगेयर ब्रोकिंग के हवाले से कुछ ऐसे पीएसयू शेयरों (Top Dividend Stocks) की जानकारी दी है.

Advertisment

जनरल इलेक्शन 2024 : शेयर बाजार पर इन फैक्‍टर्स का होगा अच्‍छा या बुरा असर, 10 प्‍वॉइंट में समझें पूरी डिटेल

टॉप डिविडेंड यील्ड स्टॉक्स (Best Dividend Stocks)

कंपनी

सेक्टर

CMP (Rs)




P/E(x)




DPS (FY22)




DPS (FY21)

Div Yield (%)

Coal India

Mining

454

8.9

24.3

17.0

5.3

360 One WAM

Finance

784

30.9

34.5

55.0

4.4

GNFC

Chemical

713

5.4

29.5

10

4.1

GSFC

Chemical

247

3.7

10.0

2.5

4.1

ONGC

Chemical

283

4.9

11.3

10.5

4.0

Tech Mahindra

IT

1264

28.4

50.0

45.0

4.0

VST Industries

FMCG

4034

29.8

150.0

140.0

3.7

ITC

FMCG

436

25.4

15.5

11.5

3.6

Power Grid

Power

302

10.3

10.7

14.8

3.5

HCL Tech

IT

1367

25.7

48.0

42.0

3.5

(Source: Religare Broking)

डिविडेंड शेयरों का ऐसे समझें फायदा

मान लिया कि आपके पास किसी कंपनी के 5,000 शेयर हैं और उनमें आपने प्रति शेयर 400 रुपये के लिहाज से 20,00,000 रुपये निवेश किया है. अगर इन शेयरों का सालाना रिटर्न 18 फीसदी है और कंपनी ने निवेशकों को 12 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का फैसला किया है. 

कुल शेयर: 5,000
कुल निवेश: 20,00,000 (20 लाख रुपये)
1 साल का रिटर्न: 15 फीसदी
निवेश पर रिटर्न: 3,00,000 रुपये
डिविडेंड: 12 रु प्रति शेयर
कुल डिविडेंड: 60,000 रुपये
कुल फायदा: 3,00,000 + 60,000 = 3,60,000 रु

TBO TEK : ये स्टॉक इश्यू प्राइस 920 रु की तुलना में 1440 रु पर कर सकता है डेब्यू, जीएमपी से 57% लिस्टिंग गेंस के संकेत

महंगाई को दे सकते हैं मात

आमतौर पर डिविडेंड वे कंपनियां देती हैं जो लगातार मुनाफा कमा रही हैं. हाई डिविडेंड वाले शेयर अगर पोर्टफोलियो में हैं तो इसका फायदा यह है कि निवेशकों को उतार चढ़ाव वाले बाजार में कुछ सुरक्षा मिलती है. कुछ शेयर ऐसे हैं, जिनमें मिलने वाला डिविडेंड यील्ड कई बार एफडी की ब्याज दरों की तरह होती है. इनमें न सिर्फ महंगाई को मात देने की क्षमता होती है, बल्कि हाई डिविडेंड यील्ड के चलते ये बुरे दौर में रिस्क को कम करने में मदद करते हैं. 

निवेश के लिए डिविडेंड देने वाली उन कंपनियों का चुनाव किया जा सकता है, जिसमें कोई निगेटिव इश्यू न हो, आउटलुक आगे अच्छा दिख रहा हो. इनमें लंबी अवधि के लिहाज से निवेश करना ठीक रहता है. अच्छे डिविडेंड देने वाली कंपनियों की पहचान उनकी बैलेंसशीट से की जा सकती है. 

Dividend Stocks Best Dividend Stocks