/financial-express-hindi/media/media_files/GjagqyUqilYyJ5YHSDin.jpg)
BLS E-Services: बीएलएस ई-सर्विसेज ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 129-135 रुपये प्रति शेयर तय किया है. (Pixabay)
BLS E-Services IPO Open for Subscription: बीएलएस इंटरनेशनल की सहायक और वेब-सक्षम सेवा पोर्टल चलाने वाली कंपनी बीएलएस ई-सर्विसेज (BLS E-Services) का आईपीओ (IPO 2024) आज मंगलवार यानी 30 जनवरी 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. कंपनी ने आईपीओ के जरिए करीब 311 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. वहीं इसके लिए प्राइस बैंड 129-135 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ में सिर्फ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे, इसमें ऑफर फॉर सेल नहीं है. आईपीओ को 1 फरवरी 2024 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ खुलने के दिन ग्रे मार्केट में इसे लेकर जोरदार हलचल देखने को मिल रही है.
लिस्टिंग पर पैसे होंगे डबल!
बीएलएस ई-सर्विसेज के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट (BLS E-Services GMP) में जबरदस्त हलचल है. कंपनी का अनलिस्टेंड शेयर ग्रे मार्केट में 150 रुपये के प्रीमियम पर है. इस लिहाज से अपर प्राइस बैंड 135 रुपये के मुकाबले कंपनी का स्टॉक 285 रुपये पर लिस्टि हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 110 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है.
Stocks to Buy: सिर्फ 3 से 4 हफ्ते में मिलेगा 24% तक रिटर्न, यानी हर 1 लाख निवेश पर 24000 रु का फायदा
Reliance Securities: सब्सक्राइब
ब्रोकरेज हाउस रिलायंस सिक्योरिटीज ने बीएलएस ई-सर्विसेज में सब्सक्राइब रेटिंग दी है. कंपनी के पास कॉम्प्लिमेंटरी बिजनेस में प्रवेश करने और नए भौगोलिक क्षेत्रों में प्रवेश करने के लिए अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और सर्विसेज की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए अधिग्रहण का एक सफल ट्रैक रिकॉर्ड भी है. ब्रोकरेज का मानना ​​​​है कि मजबूत टेलविंड, एसेट लाइट बिजनेस मॉडल और मजबूत पैरेंटेज से आगे कंपनी में अच्छी ग्रोथ दिख रही है.
Anand Rathi: लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब
ब्रोकरेज हाउस रिलायंस सिक्योरिटीज ने बीएलएस ई-सर्विसेज में लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. बीएलएस ई-सर्विसेज के पास कई क्रॉस-सेलिंग और अप-सेलिंग अवसरों, नेटवर्क इफेक्ट और ग्राहक अधिग्रहण के लिए व्यापक पहुंच के साथ एक एसेट लाइट बिजनेस मॉडल है. साथ ही अनुभवी सीनियर मैनेजमेंट के साथ रेवेन्यू के डाइवर्स सोर्स और मामूली कस्टमर एग्जीक्यूशन व रिटेंशन कास्ट के साथ एक बिजनेस मॉडल है. अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का वैल्युएशन 60 गुना के पी/ई पर है. इक्विटी शेयरों के जारी होने के बाद मार्केट कैपिटलाइजेशन 1226.5 करोड़ रुपये है और नियोजित पूंजी पर रिटर्न 30.62 फीसदी है. ब्रोकरेज का मानना ​​है कि कंपनी का वैल्युएशन वाजिब है, निवेशक लंबी अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं.
Epack Durable के IPO ने किया निराश, लिस्टिंग पर शेयर ने कराया नुकसान, क्या बेचकर निकल जाएं
Swastika Investmart: सब्सक्राइब
ब्रोकरेज हाउस Swastika Investmart ने बीएलएस ई सर्विसेज में सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. कंपनी एक डिजिटल सर्विसेज प्रोवाइडर है, और यह सरकार की डिजिटल इंडिया पहल का बेनेफिशियरी हो सकता है. कंपनी एसेट-लाइट बिजनेस मॉडल पर काम करती है, ग्राहकों तक इसकी व्यापक पहुंच है और रेवेन्यू के डाइवर्स सोर्स वाला बिजनेस मॉडल है. कंपनी ने अपनी वित्तीय स्थिति में भी लगातार ग्रोथ दर्ज की है. हालांकि कुछ चिंताएं ये हैं कि कंपनी का परिचालन इतिहास सीमित है, जिससे इसके बिजनेस और ग्रोथ का वैल्युएशन करना मुश्किल हो जाता है. दूसरा, यह ज्यादातर रेवेन्यू के लिए एक ही ग्राहक पर निर्भर है. तीसरा, इसकी भौगोलिक एकाग्रता. कंपनी 44 गुना के पी/ई पर वैल्यूड है, जो ठीक लगता है.
IPO में सिर्फ फ्रेश इश्यू
बीएलएस ई-सर्विसेज के आईपीओ में सिर्फ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे, इसमें ऑफर फॉर सेल नहीं है. यानी प्रमोटर्स या मौजूदा शेयरहोल्डर्स अपने एक भी शेयर नहीं बेचेंगे. आईपीओ में 311 करोड़ के यानी 2,30,30,000 करोड़ इक्विटी शेयर बीएलएस इंटरनेशनल की सहायक कंपनी द्वारा जारी किए जाएंगे. दिल्ली बेस्ड कंपनी ने 125 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 11 लाख इक्विटी शेयरों का प्री-आईपीओ प्लेसमेंट किया है और 13.75 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
किसके लिए कितना रिजर्व
बीएलएस ई-सर्विसेज के आईपीओ में 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व है. जबकि 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों और 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है. बीएलएस इंटरनेशनल सहित प्रमोटर्स की बीएलएस ई-सर्विसेज में 92.28 फीसदी हिस्सेदारी है, और शेष 7.72 फीसदी हिस्सेदारी शेयरधारकों के पास है. बीएलएस ई-सर्विसेज के आईपीओ में एक लॉट 108 शेयरों का है.
बीएलएस ई-सर्विसेज के फाइनेंशियल
FY23 में कंपनी की आय सालाना आधार पर 151 फीसदी बढ़कर 246 करोड़ रुपये हो गई, जबकि मुनाफा 278 फीसदी बढ़कर 20.33 करोड़ रुपये हो गया. सितंबर 2023 को समाप्त 6 महीनों के लिए कुल आय 158 करोड़ रुपये और मुनाफा 14.68 करोड़ रुपये रहा.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)