Stocks Tips for Short Term: शेयर बाजार में जिस तरह से उतार चढ़ाव है, उसमें निवेशक के लिए समझदारी यही है कि वे सोच समझकर सिर्फ मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक में पैसे लगाएं. बाजार वोलेटाइल है और कभी भारी तेजी तो कभी भारी गिरावट देखने को मिल रही है. बाजार का वैल्युएशन हालिया रैली के बाद बढ़ गया था और अब बाजार को नए ट्रिगर की तलाश है. हालांकि बहुत से शेयर अभी अंडरवैल्यूड हैं या लंबे समय बाद कंसोलिडेशन के रेंज से बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने भी ऐसे कुछ शेयरों (Stocks to Buy) की लिस्ट दी है, जिनमें हाल फिलहाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है. ये शेयर (Stock Tips) टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और महज 3 से 4 हफ्तों में 18 से 24 फीसदी रिटर्न दे सकते हैं.
Fertilizers and Chemicals Travancore Ltd
CMP: 885 रुपये
Buy Range: 880-864 रुपये
Stop loss: 799 रुपये
Upside: 17%–21%
वीकली चार्ट पर, FACT ने 865 के लेवल के आस पास 'एसेंडिंग ट्राएंगुलर' पैटर्न को ब्रीच किया, जो कंसोलिडेशन की अवधि के बाद एक अपट्रेंड की शुरुआत का संकेत देता है. स्टॉक वीकली चार्ट पर हायर हाई लो फार्मेशन का एक पैटर्न प्रदर्शित कर रहा है, जो मिड टर्म में तेजीह आने का संकेत है. डेली चार्ट पर ऊपरी बोलिंजर बैंड के ऊपर बंद होने से एक खरीदारी का संकेत बना है, जो पॉजिटिव है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर 1 महीने के अंदर 1020-1055 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
JK Lakshmi Cement Ltd.
CMP: 925 रुपये
Buy Range: 920-902 रुपये
Stop loss: 826 रुपये
Upside: 19%–24%
वीकली चार्ट पर, JKLAKSHMI ने 915 के स्तर के आसपास "मल्टीपल रेजिस्टेंस" जोन का ब्रेकआउट किया है, जो मिड टर्म में तेजी आने का संकेत है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का सिग्नल दे रहा है. स्टॉक 628 से 916 तक की रैली के 38 फीसदी फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट लेवल से ऊपर अपनी स्थिति बनाए हुए है. इसे 810 के आसपास एक मिड टर्म सपोर्ट है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर 1 महीने के अंदर 1080-1130 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
PNC Infratech
CMP: 415 रुपये
Buy Range: 410-402 रुपये
Stop loss: 377 रुपये
Upside: 14%–18%
वीकली चार्ट पर, PNC Infratech ने 'कप एंड हैंडल' पैटर्न को 390 के लेवल के आस पास ब्रेक किया है, जो 2 साल के कंसोलिडेशन के बाद एक अपट्रेंड की शुरुआत का संकेत है. पैटर्न निर्माण के दौरान वॉल्यूम एक्टिविटी में गिरावट आई, हालांकि ब्रेकआउट पर वॉल्यूम में ग्रोथ दिखी जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. स्टॉक 20, 50, 100 और 200 दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज (एसएमए) के प्रमुख औसत से ऊपर बना हुआ है, जो स्टॉक में मजबूत तेजी का संकेत दे रहा है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर 3 से 4 हफ्ते के अंदर 464-478 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
Punjab National Bank
CMP: 105 रुपये
Buy Range: 104-102 रुपये
Stop loss: 94 रुपये
Upside: 17%–21%
पीएनबी ने वीकली चार्ट पर 99 के लेवल के पास से एक मल्टी ईयर रेजिस्टेंस जोन का ब्रेकआउट बुलिश कैंडल के साथ किया है. ब्रेकआउट पर वॉल्यूम में ग्रोथ दिखी जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. यह मिड टर्म में स्टॉक में मोमेंटम बने रहने का भी संकेत है. स्टॉक ने 99 के लेवल के ऊपर रेजिस्टेंस लेवल भी तोड़ा है, जिसके बाद तेजी बढ़ सकती है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर 3 से 4 हफ्ते के अंदर 121-125 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)