scorecardresearch

BOBFY24Q1 results: Bank of Baroda का नेट प्रॉफिट 88% बढ़कर 4070 करोड़ हुआ, नेट NPA में भी गिरावट

BOB FY24 Q1 results: बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 88 फीसदी बढ़कर 4,070 करोड़ रुपये हो गया है.

BOB FY24 Q1 results: बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 88 फीसदी बढ़कर 4,070 करोड़ रुपये हो गया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ed6529e9-8b3c-47d0-89d8-d7c3a818be35

BOB FY24 Q1 results: बैंक ने बताया कि उसके बेहतर प्रदर्शन में ब्याज से अच्छी आय का विशेष योगदान रहा.

BOB FY24 Q1 results: भारत के प्रमुख बैंकों में से एक बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 88 फीसदी बढ़कर 4,070 करोड़ रुपये हो गया है. बैंक ने बताया कि उसके बेहतर प्रदर्शन में ब्याज से अच्छी आय का विशेष योगदान रहा. बीओबी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 24.4 फीसदी बढ़कर 10,997 करोड़ रुपये हो गया है. इसके अलावा नॉन-इंटरेस्ट इनकम में 2.8 गुना वृद्धि हुई है.

नेट NPA में गिरावट

बैंक ने बयान में कहा कि इस दौरान एडवांसेज में 18 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 0.25 फीसदी बढ़कर 3.27 फीसदी हो गया. समीक्षाधीन तिमाही के दौरान एडवांसेज पर यील्ड सालाना आधार पर 6.58 फीसदी से बढ़कर 8.40 फीसदी हो गया. बैंक का जीएनपीए 2.75 फीसदी घटकर 3.51 फीसदी हो गया. नेट एनपीए 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 0.78 फीसदी पर आ गया है.

Advertisment

Also Read: जुलाई में Suzuki India की बाजार हिस्सेदारी बढ़ी, Royal Enfield को पछाड़ा, होंडा और हीरो की बिक्री में आई गिरावट 

ऑपेरशनल इनकम भी बढ़ा

Q4FY23 में, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने Q4FY22 में ₹1,778.77 करोड़ के लाभ के मुकाबले ₹4,775 करोड़ का अपना अब तक का उच्चतम तिमाही शुद्ध लाभ दर्ज किया. इसके अलावा मजबूत NII के कारण बैंक का ऑपरेशनल इनकम भी बढ़ा है. हालांकि बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर शुक्रवार को ₹190.05 प्रति शेयर के स्तर पर बंद हुए, जिसमें पिछले सप्ताह लगभग 6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

Bank Of Baroda