scorecardresearch

Stock market Live Updates: सेंसेक्स 496 अंक ऊपर हुआ बंद, निफ्टी 21620 के पार, तीन दिन बाद लौटी बाजार की रौनक

Stock market Live Updates: शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में तीन दिन बाद तेजी लौट आई. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों करीब पौन फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए.

Stock market Live Updates: शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में तीन दिन बाद तेजी लौट आई. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों करीब पौन फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए.

author-image
Viplav Rahi
New Update
stock market eyes on general election 2024

Stock market Live Updates: भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी से शुरु हुआ कारोबार बढ़त के साथ ही बंद भी हुआ.

Sensex Today : Stock Market LIVE Updates: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी का रुख लौट आया. सेक्स और निफ्टी, दोनों ने बढ़त के साथ कारोबार का आगाज़ किया और तेजी के साथ ही बंद भी हुए. सेंसेक्स (BSE Sensex) ने दिन की शुरुआत 600 अंकों की छलांग लगाकर की और दिन के कारोबार में उतार-चढ़ाव के बावजूद लगातार पॉजिटिव रुझान बनाए रखा. आखिरकार सेंसेक्स 496.37 अंक यानी 0.70% की तेजी के साथ 71,683.23 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी (NSE Nifty) ने भी आज सुबह-सुबह ही 21,600 का आंकड़ा पार कर लिया और शाम को कारोबार खत्म होते समय भी 21,622.40 पर बंद हुआ, जो गुरुवार के बंद भाव के मुकाबले 160.15 अंक यानी करीब 0.75% अधिक है.

आज आने हैं RIL के तिमाही नतीजे 

मार्केट वैल्यू के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के दिसंबर तिमाही के नतीजों का एलान आज होने वाला है. बीती रात अमेरिकी बाजार (US Markets) भी बढ़त के साथ बंद हुए. अमेरिका में सामने आए लेबर मार्केट के ताजा आंकड़े सितंबर 2022 के बेरोजगारी का स्तर सबसे कम रहने के संकेत दे रहे हैं, जिसे बाजार ने काफी पॉजिटिव ढंग से लिया है. एशियन मार्केट भी शुक्रवार को तेजी के साथ खुले. सुबह के कारोबार के दौरान जापान के इंडेक्स निक्केई (Nikkei) और कोरिया के कोस्पी (Kospi) में करीब 1-1 फीसदी की तेजी दिखाई दी, जबकि हॉन्ग कॉन्ग के हैंगसेंग (Hang Seng) इंडेक्स में 0.2 फीसदी की मामूली नरमी नजर आई. 

  • Jan 19, 2024 16:17 IST

    HUL FY24Q3 Result: हिंदुस्तान यूनिलिवर के तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित

    HUL FY24Q3 Result: हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड (HUL) ने शुक्रवार को अपने तीसरी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया. दिसंबर में खत्म तिमाही के दौरान HUL का नेट प्रॉफिट 1 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी के साथ 2,508 करोड़ रुपये रहा. इसी अवधि में कंपनी की बिक्री 0.35 फीसदी गिरकर 15,259 करोड़ रुपये रह गई.

     



  • Jan 19, 2024 16:09 IST

    Stock Market Live Updates : UltraTech सीमेंट का Q3 का नेट प्रॉफिट 67% बढ़ा

    शुक्रवार को घोषित तिमाही नतीजों में UltraTech सीमेंट का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 67 फीसदी की तेजी के साथ 1,774.78 करोड़ रुपये रहा. इसके पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का कन्सॉलिडेटेड नेट प्राफिट 1,062.58 करोड़ रुपये रहा था. यह जानकारी कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में दी है. फ्यूल और अन्य कच्चे माल की कीमतों में आई नरमी अल्ट्राटेक सीमेंट्स के मुनाफे में बढ़ोतरी की बड़ी वजह रही. इसके साथ ही कंपनी ने अपनी बिक्री और ऑपरेशनल एफीशिएंसी में भी सुधार किया है. 



  • Advertisment
  • Jan 19, 2024 10:58 IST

    Sensex, Nifty LIVE Updates Today: सेंसेक्स, निफ्टी में सुबह से तेजी बरकरार, दोनों इंडेक्स करीब 0.8% ऊपर

    सेंसेक्स और निफ्टी में आज सुबह कारोबार खुलने के बाद से ही तेजी का रुझान लगातार बना हुआ है. दोनों ही इंडेक्स करीब 0.8% ऊपर चल रहे हैं. सेंसेक्स फिलहाल करीब 615 अंक बढ़कर 71,801 के आसपास ट्रेड कर रहा है, जबकि निफ्टी करीब 176 अंक चढ़कर 21,639 के पास कारोबार कर रहा है.



  • Jan 19, 2024 10:46 IST

    Sensex Today | Stock Market LIVE Updates: सेंसेक्स के इन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी का रुझान

    सेंसेक्स के जिन शेयरों में फिलहाल सबसे ज्यादा तेजी दिखाई दे रही है, वे हैं : 

    भारती एयरटेल (+3.40%), एक्सिस बैंक (+2.52%), ICICI बैंक (+2.37%), NTPC (+1.89%), टेक महिंद्रा (+1.68%), टाटा स्टील (+1.56%) और टाइटन (+1.41%). इनके अलावा JSW स्टील,  विप्रो (WIPRO) और TCS के शेयरों में भी 1% से ज्यादा की तेजी दिखाई दे रही है. 



  • Jan 19, 2024 10:35 IST

    Sensex Today | Stock Market LIVE Updates: नतीजों से पहले RIL, HUL के शेयरों में नरमी

    भारतीय शेयर बाजार में तीन दिन बाद लौटी बहार के बीच जिन कुछ शेयरों में मामूली नरमी दिखाई दे रही है, उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और हिंदुस्तान यूनिलिवर शामिल हैं. इन दोनों ही कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजों का एलान आज ही होना है. जाहिर है कि रिजल्ट आने से पहले इन शेयरों को लेकर निवेशकों में थोड़ी हिचक दिखाई दे रही है.  



  • Jan 19, 2024 10:32 IST

    Sensex Today | Stock Market LIVE Updates: सेंसेक्स के 30 में सिर्फ 4 शेयर लाल निशान में

    Sensex Today | Stock Market LIVE Updates: शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के अधिकांश शेयरों में बहार नजर आ रही है. सुबह 10.28 बजे इंडेक्स के 30 में से सिर्फ 4 शेयर लाल निशान में नजर आ रहे थे. 



  • Jan 19, 2024 10:26 IST

    Stock Market Live Updates : तिमाही नतीजों के बाद IndusInd बैंक के शेयर 2.5% से ज्यादा गिरे

    IndusInd बैंक के शेयरों में तिमाही नतीजों के एलान के अगले दिन शुक्रवार को तेज गिरावट देखने को मिल रही है. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बैंक के शेयर करीब 42 रुपये यानी 2.5% से ज्यादा गिरावट के साथ 1,570 रुपये के आसपास ट्रेड करते नजर आए. 



  • Jan 19, 2024 10:23 IST

    IndusInd Bank Q3FY24 Results: इंडसइंड बैंक का नेट प्रॉफिट YoY में 17% बढ़ा

    इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने गुरुवार को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया. वित्त वर्ष 2024-24 की तीसरी तिमाही के दौरान प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार (YoY) पर 17 फीसदी बढ़कर 2,298 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़कर 5,296 करोड़ रुपये हो गई. तीसरी तिमाही के दौरान बैंक का ग्रॉस एनपीए (Gross NPA) 1.92 फीसदी और नेट एनपीए (Net NPA) 0.57 फीसदी रहा.बैंक के नतीजों का पूरा ब्योरा आप यहां देख सकते हैं.




  • Jan 19, 2024 10:20 IST

    Stock Market Live Updates : RIL, HUL समेत इन प्रमुख कंपनियों के आज आएंगे नतीजे

    देश की कई प्रमुख कंपनियां आज अपने तिमाही नतीजों का एलान करने वाली हैं. इनमें वैल्यूएशन के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के अलावा हिंदुस्तान यूनिलिवर (HUL) पेटीएम (Paytm), अल्ट्राटेक सीमेंट्स (UltraTech) और हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) प्रमुख हैं. लिहाजा आज कारोबार के दौरान सबकी नजर इन कंपनियों के शेयरों पर बनी रहेंगी. 



Stock Market Bse Sensex Nifty Sensex