/financial-express-hindi/media/media_files/bEcfnefM7rkJgAOAO8PN.jpg)
ndusInd Bank Q3FY24 Results: इंडसइंड बैंक ने दिसंबर तिमाही के दौरान उम्मीद से बेहतर नतीजे घोषित किए हैं. (File Photo : Indian Express)
IndusInd Bank Q3FY24 Results: इंडसइंड बैंक ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. वित्त वर्ष 2024-24 की तीसरी तिमाही के दौरान प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक ने उम्मीद से बेहतर नतीजे घोषित किए हैं. 31 दिसंबर 2023 को खत्म 3 महीनों के दौरान इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) का नेट प्रॉफिट सालाना आधार (YoY) पर 17 फीसदी बढ़कर 2,298 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़कर 5,296 करोड़ रुपये हो गई. तीसरी तिमाही के दौरान बैंक का ग्रॉस एनपीए (Gross NPA) 1.92 फीसदी और नेट एनपीए (Net NPA) 0.57 फीसदी रहा.
उम्मीद से कुछ बेहतर रहा नेट प्रॉफिट
इंडसइंड बैंक ने अपने तिमाही नतीजों (IndusInd Bank Results) का एलान गुरुवार को किया, जिसके मुताबिक बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दिसंबर में समाप्त तिमाही में 17.3 प्रतिशत बढ़कर 2,298 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,959 करोड़ रुपये था. तीसरी तिमाही के दौरान बैंक का नेट प्रॉफिट एनालिस्ट्स की उम्मीदों से कुछ बेहतर रहा है. एलएसईजी के आंकड़ों के अनुसार एनालिस्ट्स ने 2,278 करोड़ रुपये के मुनाफे की उम्मीद की थी. तीसरी तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) 15 प्रतिशत बढ़कर 5,296 करोड़ रुपये रही. तीसरी तिमाही के दौरान बैंक की अन्य आय सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़कर 2,396 करोड़ रुपये हो गई. इसकी तुलना में पिछले वर्ष की इसी तिमाही के दौरान बैंक की अन्य आय 2,076 करोड़ रुपये रही थी.
ऑपरेटिंग प्रॉफिट 10% बढ़ा
दिसंबर तिमाही के दौरान बैंक की टैक्स के अलावा अन्य प्रॉविजनिंग और कंटिन्जेंसी सालाना आधार पर 9 फीसदी घटकर 969 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले यह रकम 1,065 करोड़ रुपये रही थी. तीसरी तिमाही के दौरान बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर लगभग 10 फीसदी बढ़कर 4,042 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही के दौरान 3,686 करोड़ रुपये रहा था.
NPA में मामूली सुधार
एसेट क्वालिटी के मोर्चे पर, ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) तीसरी तिमाही में घटकर 1.92 फीसदी रह गया. इसके मुकाबले दिसंबर 2022 में खत्म तिमाही में यह 2.06 फीसदी और सितंबर 2023 में खत्म तिमाही में 1.93 फीसदी रहा था. यानी ग्रॉस एनपीए में सालाना और सीक्वेंशियल दोनों ही आधार पर बैंक का प्रदर्शन कुछ बेहतर हुआ है. बैंक का नेट एनपीए भी दिसंबर तिमाही में घटकर 0.57 फीसदी हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 0.62 प्रतिशत था.
बेस-3 नियमों के मुताबिक दिसंबर तिमाही में बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (Capital Adequacy Ratio - CAR) 17.86 फीसदी रहा, जो इससे पिछली तिमाही में 18.21 फीसदी और पिछले साल की समान तिमाही में 18.01 फीसदी था.