/financial-express-hindi/media/post_banners/GrrUzXinSnJecpLqTuAb.jpg)
बायजू ने एक बयान में बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड (AESL) की रेवेन्यू 4,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है. इस दौरान ऑपरेशनल प्रॉफिट 900 करोड़ रुपये रह सकता है. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)
एडटेक जगत की प्रमुख कंपनी बायजू (Edtech major BYJU'S) अगले साल के मध्य तक आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड (Aakash Education Services Limited) का इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी. आकाश एजुकेशन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराती है. बायजू ने एक बयान में बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड (AESL) की रेवेन्यू 4,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है. इस दौरान ऑपरेशनल प्रॉफिट 900 करोड़ रुपये रह सकता है.
आकाश का आईपीओ अगले साल होगा लॉन्च
कंपनी ने एक बयान में कहा कि 'बायजू अपनी सहायक कंपनी आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ अगले साल के मध्य में पेश करेगी. बाजयू के बोर्ड ने आईपीओ के लिए अपनी आधिकारिक मंजूरी दे दी है. बायजू ने अप्रैल 2021 में लगभग 95 करोड़ अमेरिकी डॉलर या लगभग 7,100 करोड़ रुपये में आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड का अधिग्रहण किया था. बायजू द्वारा मालिकाना हक खरीद लेने के बाद आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड की रेवेन्यू पिछले 2 सालों में तीन गुना बढ़ी है.
देश भर में आकाश के 325 केंद्रों पर पढ़ते हैं लाखों बच्चे
केन रिसर्च के मुताबिक टेस्ट-प्रीप मार्केट रेवेन्यू 2020-2025 में 9.3 फीसदी की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़ने की भविष्यवाणी की गई है और ऑनलाइन टेस्ट प्रिपरेशन मार्केट समान अवधि में 42.3 फीसदी सीएजीआर से बढ़ने की उम्मीद है. अपने एक बयान में कंपनी ने कहा है कि आकाश इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिए तैयार किए गए अत्याधुनिक डिजिटल उत्पादों और सेवाओं के साथ सर्वश्रेष्ठ कक्षा-आधारित शिक्षा को संयोजित करने वाली पेशकशों की व्यापक रेंज के कारण इस वृद्धि का लाभ उठाने के लिए विशिष्ट स्थिति में है. देश भर में आकाश के 325 से अधिक सेंटर संचालित हैं. मौजूदा ,समय में ये सभी सेंटर करीब 4,00,000 से अधिक बच्चों और एस्पिरेंट को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी करा रही है.