scorecardresearch

Byju's का बड़ा प्‍लान, Aakash के आईपीओ के पहले 2000 करोड़ जुटाने की तैयारी, निवेशकों को होगा फायदा

Byju’s Big Plan: एडुटेक स्टार्टअप बायजू अपने आईपीओ के पहले 25 करोड़ डॉलर (करीब 2000 करोड़ रुपये) जुटाने की तैयारी कर रही है.

Byju’s Big Plan: एडुटेक स्टार्टअप बायजू अपने आईपीओ के पहले 25 करोड़ डॉलर (करीब 2000 करोड़ रुपये) जुटाने की तैयारी कर रही है.

author-image
Bloomberg
एडिट
New Update
Byju's का बड़ा प्‍लान, Aakash के आईपीओ के पहले 2000 करोड़ जुटाने की तैयारी, निवेशकों को होगा फायदा

Byju’s के फाउंडर बायजू रवींद्रन अब ग्रुप के लिए एक टर्नअराउंड प्‍लान पर काम कर रहे हैं,

Byju's Fund Raisng Plan: एडुटेक स्टार्टअप बायजू (Byju’s) अपने आईपीओ के पहले 25 करोड़ डॉलर (करीब 2000 करोड़ रुपये) जुटाने की तैयारी कर रही है. ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि कंपनी अपनी ऑफलाइन कोचिंग कराने वाली यूनिट आकाश (Aakash) के जरिए कंवर्टिबल नोट्स जारी कर यह फंड जुटाएगी. बायजू की ट्यूटरिंग बिजनेस प्रोवाइडर आकाश एडुकेशनल सर्विसेज नोट्स जारी करेगी. बता दें कि ऐसी खबरें हैं कि कंपनी आने वाले दिनों में आकाश का आईपीओ ला सकती है.

आकाश जारी करेगा फंड नोट्स

बायजू की सब्सिडियरी कंपनी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज इस फंड के लिए नोट्स जारी करेगी. यह लिस्टिंग के समय 20 फीसदी के डिस्‍काउंट के समय शेयर में बदल जाएंगे. बायजू से जुड़े निवेशक भी इस फंड प्रॉसेस में भाग ले सकते हैं.

Advertisment

Crorepati Stocks: अमिताभ बच्चन का करोड़पति स्टॉक, मेगास्टार ने 5 साल में कमाया 6 गुना मुनाफा

लिक्विडिटी की कमी से निपटने में मदद

आकाश में प्री-आईपीओ राउंड स्टार्टअप को लिक्विडिटी की कमी से निपटने में मदद करेगा क्योंकि पैरेंट के लेवल पर फंड जुटाने की बातचीत लंबी अवधि की प्रक्रिया के साथ लेट हो रही है. ब्लूमबर्ग के अनुसार बेंगलुरु स्थित कंपनी ने आकाश के आईपीओ के लिए पिछले साल के अंत में बैंकरों के साथ बातचीत शुरू की थी. हालांकि Byju’s की ओर से इस मसले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

2021 में हुआ था आकाश का अधिग्रहण

बायजू द्वारा 2021 में लगभग 950 मिलियन डॉलर में 30 साल पुराने आकाश का अधिग्रहण किया गया था. आकाश आईआईटी यानी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जैसे प्रतिष्ठित संस्‍थाओं में प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी में मदद के लिए सेंटर्स चलाता है. आकाश में फंड जुटाने की चर्चा निजी इक्विटी फर्म TPG और 2 मिडिल ईस्टर्न सॉवरेन वेल्थ फंड्स के साथ पैरेंट लेवल पर कैपिटल ग्रोथ के लिए बातचीत के बाद शुरू हुई.

Best Largecap & Midcap: मार्च में निवेश के लिए बेस्‍ट स्‍टॉक, पोर्टफोलियो को मजबूत बनाएंगे ये 20 लार्जकैप और मिडकैप

घाटे से जूझ रहा है बायजू

बता दें कि ऑनलाइन ट्यूटरिंग में महामारी के बाद बढ़ते घाटे से जूझ रहा बायजू लेनदारों के साथ अलग-अलग बातचीत कर रहा है ताकि 120 करोड़ डॉलर के लोन का कंट्रोल करने वाले समझौते पर फिर से बातचीत की जा सके. फाउंडर बायजू रवींद्रन अब ग्रुप के लिए एक टर्नअराउंड प्‍लान पर काम कर रहे हैं, जिससे इस साल के अंत तक इसे प्रॉफिटेबल बनाया जा सके.

Byjus Ipo