/financial-express-hindi/media/media_files/SOFjEiBcCT8bVRsTml5n.jpg)
जून तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 18.57 फीसदी बढ़कर 14,069.14 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह आंकड़ा 11,865.44 करोड़ रुपये था.
D-Mart FY25 Q1 Results: एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड (D-Mart) ने 30 जून को खत्म तिमाही (FY25 Q1) के नतीजों का एलान किया. चालू वित्त वर्ष (वित्र वर्ष 2024-25) की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून तिमाही में डी-मार्ट का नेट प्रॉफिट (consolidated net profit) 17.45 फीसदी बढ़कर 773.68 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 658.71 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था. कंपनी ने शनिवार को बताया कि उसे सामान्य वस्तुओं और परिधानों की बिक्री में सुधार से मदद मिली.
ऑपरेशनल रेवेन्यू में हुआ इजाफा
शेयर बाजार को कंपनी ने बताया कि एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही के दौरान 658.71 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था. मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 18.57 फीसदी बढ़कर 14,069.14 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह आंकड़ा 11,865.44 करोड़ रुपये था.
एवेन्यू सुपरमार्ट्स का कुल खर्च भी बढ़ा
एवेन्यू सुपरमार्ट्स का जून तिमाही में कुल खर्च (total expenses) 18.62 फीसदी बढ़कर 13,056.61 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी की कुल आमदनी 18.54 फीसदी बढ़कर 14,110.74 करोड़ रुपये हो गई. एवेन्यू सुपरमार्ट्स के सीईओ ने कहा कि सेवा स्तर में सुधार और कैपेसिटी बढ़ाने की लगातार कोशिश के चलते परिचालन लागत यानी ऑपरेटिंग कॉस्ट बढ़ी है.
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजों को लेकर एवेन्यू सुपरमार्ट्स के सीईओ व एमडी नेविल नोरोन्हा ने कहा कि जून तिमाही के दौरान सामान्य माल और परिधान से योगदान में सुधार जारी रहा और यह ग्रॉस मार्जिन में बढ़त को दिखाता है. इस दौरान, डी-मार्ट ने छह नए स्टोर खोले. देश के शहरों में नए स्टोर खुलने से 30 जून, 2024 तक इनकी कुल संख्या बढ़कर 371 हो गई. राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) की कंपनी डी-मार्ट महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली जैसे राज्यों के कई शहरों में अपने डी-मार्ट स्टोर चलाती है. इस स्टोर्स पर घरेलू और पर्सनल इस्तेमाल में आने वाली चीजें बिकती हैं,