/financial-express-hindi/media/media_files/xVYZIYN5m7ahAvwFlXLU.jpg)
बुधवार को मुहर्रम के चलते बाजार बंद रहेंगे. (Image : FE File)
Market Outlook this week: रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो, इंफोसिस सहित कई प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजों, ग्लोबल ट्रेंड और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से इस हफ्ते बाजार की दिशा तय होगी. विश्लेषकों ने कम कारोबारी सत्र वाले इस सप्ताह में शेयर बाजारों को लेकर ये उम्मीद जताई है. विश्लेषकों का मानना है कि सोमवार को आने वाले जून के घरेलू महंगाई दर के आंकड़े होलसेल प्राइस इंडेक्स (WPI) भी भारतीय शेयर बाजार को प्रभावित करेंगे. बुधवार को मुहर्रम के चलते बाजार बंद रहेंगे.
निवेशकों को इन पर रखनी होगी नजर
इस हफ्ते एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, बजाज ऑटो, बीपीसीएल, जेएसडब्ल्यू स्टील, एशियन पेंट्स, इंफोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी दिग्गज कंपनियां चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी करेंगे. इसके अलावा बजट-पूर्व चर्चाओं से भी भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव की संभावना है. घरेलू स्तर की गतिविधियों के अलावा निवेशकों को अंतरराष्ट्रीय कारकों जैसे अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन के बयान, अमेरिकी खुदरा बिक्री के आंकड़े, जापान के व्यापक आर्थिक आंकड़े और मुख्य रूप से चीन पर नजर रखनी होगी.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि इस हफ्ते पहली तिमाही के नतीजों पर मुख्य रूप से नजर रहेगी. इस दौरान इंफोसिस और रिलायंस जैसी दिग्गज कंपनियां अपने नतीजे जारी करने वाली हैं. मीना ने कहा कि वैश्विक मोर्चे पर चीन को लेकर विशेष नजर रहेगी. अन्य वैश्विक कारकों पर भी नजर रखनी चाहिए, जिनमें अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन के बयान, अमेरिकी खुदरा बिक्री के आंकड़े और जापान के व्यापक आर्थिक आंकड़े शामिल हैं.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के रिटेल रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि सोमवार को बाजार भारत के महंगाई दर के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देगा. इस हफ्ते के प्रमुख नतीजों में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, एचडीएफसी लाइफ, एशियन पेंट्स, एलटीआईमाइंडट्री, इंफोसिस, विप्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, पेटीएम आदि शामिल हैं. शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जून में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 5.08 फीसदी पर पहुंच गई, क्योंकि सब्जियों सहित खाने पीने की तमाम चीजों की कीमतें बढ़ गई हैं.
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि तिमाही नतीजों के कारण कुछ खास शेयर बाजार को प्रभावित करेंगे. उन्होंने कहा कि इस दौरान आईटी सेक्टर के सुर्खियों में रहने का अनुमान है.