/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/20/aRVgP0TMCCaWF3PawGI4.jpg)
Dividend Alerts : भारतीय शेयर बाजार में T+1 सेटलमेंट साइकिल लागू है, इसलिए ध्यान रखें कि रिकॉर्ड डेट के एक दिन पहले यानी एक्स-डिविडेंड डेट तक ही शेयर खरीदने पर आप डिविडेंड के हकदार बनते हैं. (AI Image by ChatGPT)
Track These Stocks for Dividends: अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं और डिविडेंड कमाकर अपनी कमाई बढ़ाना चाहते हैं, तो यह सप्ताह का आपके लिए खास होने वाला है. 9 जून से 13 जून के बीच कई दिग्गज कंपनियां अपने फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय कर चुकी हैं. इस दौरान कुछ कंपनियां प्रति शेयर 27 से 75 रुपये तक का डिविडेंड देने जा रही हैं. अगर आपने सही समय पर शेयर खरीदे तो इन आकर्षक डिविडेंड्स का लाभ उठा सकते हैं.
भारतीय शेयर बाजार में T+1 सेटलमेंट साइकिल लागू है, इसलिए ध्यान रखें कि रिकॉर्ड डेट के एक दिन पहले यानी एक्स-डिविडेंड डेट तक ही शेयर खरीदने पर आप डिविडेंड के हकदार बनते हैं. रिकॉर्ड डेट पर या उसके बाद की गई खरीद आपको डिविडेंड के लिए योग्य नहीं बनाएगी.
Also read : Gold vs Stocks: सोना या स्टॉक्स, किसमें छिपा है कामयाबी का फॉर्मूला?
इस हफ्ते डिविडेंड देने वाली प्रमुख कंपनियां और उनकी रिकॉर्ड डेट
कंपनी का नाम - प्रति शेयर डिविडेंड - रिकॉर्ड डेट
Tata Elxsi Ltd - 75 रुपये - 11 जून
Tata Investment Corp - 27 रुपये - 10 जून
Asian Paints Ltd - 20.55 रुपये - 10 जून
Indian Bank – 16.25 रुपये - रिकॉर्ड डेट: 10 जून
ICICI Prudential Life Insurance - 0.85 रुपये - 12 जून
Tata Chemicals - 11 रुपये - 12 जून
Trent Ltd - 5 रुपये - 12 जून
ACC Ltd - 7.5 रुपये - 13 जून
Adani Enterprises - 1.3 रुपये - 13 जून
Adani Ports and SEZ - 7 रुपये - 13 जून
Canara Bank - 4 रुपये - 13 जून
Indegene Ltd - 2 रुपये - 13 जून
Piramal Enterprises - 11 रुपये - 13 जून
Power Finance Corporation - 2.05 रुपये - 13 जून
Ambuja Cements - 2 रुपये - 13 जून
Adani Total Gas - 0.25 रुपये - 13 जून
JM Financial - 2.7 रुपये - 13 जून
Also read : DigiPin: कैसे पाएं अपना डिजिपिन, क्या ये 10 डिजिट अल्फान्यूमेरिक कोड लेगा पिनकोड की जगह?
इस हफ्ते डिविडेंड प्रति शेयर 0.25 से 75 रुपये तक है, और इससे लॉन्ग टर्म निवेशकों को अतिरिक्त इनकम का शानदार मौका मिल रहा है. खासकर अगर आपने पहले से इनमें निवेश कर रखा है या निवेश की सोच रहे हैं, तो रिकॉर्ड डेट से पहले खरीदारी की योजना बना सकते हैं.
निवेशकों को क्या उठाने होंगे कदम?
अगर आप इनमें से किसी भी कंपनी का डिविडेंड लेना चाहते हैं, तो संबंधित रिकॉर्ड डेट से कम से कम एक ट्रेडिंग दिन पहले यानी एक्स-डिविडेंड डेट से पहले शेयर खरीद लें. डिविडेंड पाने के लिए आपके नाम पर शेयर का मालिकाना हक होना जरूरी है.