/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/22/diwali-muhurat-trading-2025-ai-2025-09-22-18-32-05.jpg)
Diwali Muhurat Trading 2025 : दिवाली पर इस बार भी मुहूरत ट्रेडिंग शाम की जगह दोपहर में होगी. (AI Generated Image)
Diwali Muhurat Trading 2025 : दिवाली पर हर साल की तरह इस बार भी स्टॉक मार्केट में मुहूरत ट्रेडिंग होगी. लेकिन खास बात यह है कि इस बार यह कारोबारी सेशन शाम को नहीं बल्कि दोपहर में होगा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने सोमवार को जारी सर्कुलर में बताया है कि 21 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर एक घंटे का खास ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा.
कब और कितने बजे होगा कारोबार
NSE के सर्कुलर के मुताबिक मुहूरत ट्रेडिंग 21 अक्टूबर को दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक होगी. इसके पहले प्री-ओपनिंग सेशन 1:30 बजे से 1:45 बजे तक चलेगा. पिछले साल यह खास सेशन शाम 6 बजे से 7 बजे तक हुआ था, लेकिन इस बार समय बदलकर दोपहर कर दिया गया है. दिवाली के दिन रेगुलर ट्रेडिंग बंद रहती है, लेकिन यह स्पेशल ट्रेडिंग विंडो केवल एक घंटे के लिए खुलेगी.
नए संवत की होगी शुरुआत
दिवाली के दिन ही हिंदू परंपरा के मुताबिक नए विक्रम संवत 2082 की शुरुआत होती है. माना जाता है कि इस शुभ मुहूर्त में निवेश करने से पूरे साल समृद्धि और सौभाग्य मिलता है. यही वजह है कि बड़ी संख्या में निवेशक इस खास सेशन में शामिल होते हैं. इस ट्रेडिंग का महत्व प्रतीकात्मक ज्यादा है. इस कारोबार के दौरान मुनाफा कमाने पर उतना जोर नहीं रहता.
मार्केट में उतार-चढ़ाव के आसार
दिवाली पर मुहूरत ट्रेडिंग का समय केवल एक घंटे का होता है. इसलिए इस दौरान बाजार में तेजी से उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. इसके बावजूद निवेशक इसे त्योहार की तरह सेलिब्रेट करते हैं और नए निवेश की शुरुआत के लिए इसे सही समय मानते हैं.
किन-किन सेगमेंट्स में होगा कारोबार
NSE ने बताया कि इस स्पेशल कारोबारी सेशन के दौरान इक्विटी, कमोडिटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स, इक्विटी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) जैसे सभी सेगमेंट्स में कारोबार किया जा सकेगा.