scorecardresearch

Diwali Muhurat Trading : दिवाली पर इस बार दोपहर में होगी मुहूरत ट्रेडिंग, NSE ने बताया 21 अक्टूबर को कितने बजे होगा कारोबार

Diwali Muhurat Trading 2025 : दिवाली पर हर साल की तरह इस बार भी स्टॉक मार्केट में मुहूरत ट्रेडिंग होगी. लेकिन खास बात यह है कि इस बार यह कारोबारी सेशन शाम को नहीं बल्कि दोपहर में होगा.

Diwali Muhurat Trading 2025 : दिवाली पर हर साल की तरह इस बार भी स्टॉक मार्केट में मुहूरत ट्रेडिंग होगी. लेकिन खास बात यह है कि इस बार यह कारोबारी सेशन शाम को नहीं बल्कि दोपहर में होगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Diwali Muhurat Trading 2025, NSE Muhurat Trading time, Muhurat trading session, Diwali stock market trading, Samvat 2082 trading, दिवाली मुहूरत ट्रेडिंग, NSE ट्रेडिंग टाइम, मुहूरत ट्रेडिंग सेशन, दिवाली स्टॉक मार्केट, संवत 2082 ट्रेडिंग

Diwali Muhurat Trading 2025 : दिवाली पर इस बार भी मुहूरत ट्रेडिंग शाम की जगह दोपहर में होगी. (AI Generated Image)

Diwali Muhurat Trading 2025 : दिवाली पर हर साल की तरह इस बार भी स्टॉक मार्केट में मुहूरत ट्रेडिंग होगी. लेकिन खास बात यह है कि इस बार यह कारोबारी सेशन शाम को नहीं बल्कि दोपहर में होगा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने सोमवार को जारी सर्कुलर में बताया है कि 21 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर एक घंटे का खास ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा. 

कब और कितने बजे होगा कारोबार

NSE के सर्कुलर के मुताबिक मुहूरत ट्रेडिंग 21 अक्टूबर को दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक होगी. इसके पहले प्री-ओपनिंग सेशन 1:30 बजे से 1:45 बजे तक चलेगा. पिछले साल यह खास सेशन शाम 6 बजे से 7 बजे तक हुआ था, लेकिन इस बार समय बदलकर दोपहर कर दिया गया है. दिवाली के दिन रेगुलर ट्रेडिंग बंद रहती है, लेकिन यह स्पेशल ट्रेडिंग विंडो केवल एक घंटे के लिए खुलेगी.

Advertisment

Also read : Flipkart Sale: 55,000 रु में iPhone 16 और 90,000 रु में मिल रहा iPhone 16 Pro, फ्लिपकार्ट सेल लेकर आया सस्ते में आईफोन खरीदने का मौका

नए संवत की होगी शुरुआत 

दिवाली के दिन ही हिंदू परंपरा के मुताबिक नए विक्रम संवत 2082 की शुरुआत होती है. माना जाता है कि इस शुभ मुहूर्त में निवेश करने से पूरे साल समृद्धि और सौभाग्य मिलता है. यही वजह है कि बड़ी संख्या में निवेशक इस खास सेशन में शामिल होते हैं. इस ट्रेडिंग का महत्व प्रतीकात्मक ज्यादा है. इस कारोबार के दौरान मुनाफा कमाने पर उतना जोर नहीं रहता.

Also read : SBI रिसर्च ने RBI को दिया ब्याज दर 25 bps घटाने का सुझाव, कहा- अभी रेट कट नहीं करना होगा 'टाइप 2 एरर'

मार्केट में उतार-चढ़ाव के आसार

दिवाली पर मुहूरत ट्रेडिंग का समय केवल एक घंटे का होता है. इसलिए इस दौरान बाजार में तेजी से उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. इसके बावजूद निवेशक इसे त्योहार की तरह सेलिब्रेट करते हैं और नए निवेश की शुरुआत के लिए इसे सही समय मानते हैं.

किन-किन सेगमेंट्स में होगा कारोबार

NSE ने बताया कि इस स्पेशल कारोबारी सेशन के दौरान इक्विटी, कमोडिटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स, इक्विटी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) जैसे सभी सेगमेंट्स में कारोबार किया जा सकेगा.

Diwali Muhurat trading Trading Nse Diwali