/financial-express-hindi/media/post_banners/WichyT6ilnX5mTnKEYHT.jpg)
Dr Reddy's: डॉ रेड्डीज के तिमाही नतीजे बाजार को पसंद नहीं आए हैं, जिससे शेयर टूट गया है.
Dr Reddy's Share Price Today: फार्मा कंपनी डॉ रेड्डीज के शेयरों में आज बड़ी गिरावट है; आज के कारोबार में शेयर करीब 7 फीसदी टूटकर 4545 रुपये के भाव पर आ गया है. जबकि बुधवार को यह शेयर 4867 रुपये पर बंद हुआ था. खास बात है कि बुधवार को फार्मा कंपनी ने नतीजे जारी किए थे, जिसमें उसका मुनाफा करीब 11 गुना या 1000 फीसदी बढ़ गया है. इसके बाद भी शेयर में बिकवाली देखने को मिल रही है. असल में कंपनी को लेकर आउटलुक कमजोर दिख रहे हैं. कंपनी की ओवरआल अर्निंग भी अनुमान से कमजोर रही है. एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि आगे कई चुनौतियां हैं, जिसके चलते आने वाली तिमाही में मुनाफे पर दबाव दिख सकता है.
हाई सब्सकिक्रप्शन यानी रिटर्न की गारंटी? मैनकाइंड फार्मा ने कर दिखाया, दूसरों का क्या रहा हाल
क्या कहना है ब्रोकरेज हाउस का
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Dr Reddy's के शेयर में Neutral रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 4500 रुपये रखा है. करंट प्राइस 4868 रुपये से यह 368 रुपये कम है. ब्रोकरेज का कहना है कि 4QFY23 के दौरान कंपनी की सेल्स अनुमान के मुताबिक रही है, लेकिन EBITDA और PAT अनुमान से कमजोर रहा है. ऐसा हायर ओपेक्स के चलते हुआ है. वैसे g-Revlimid में मजबूत ट्रैक्शन के चलते FY23 में कंपनी की एनुअल अर्निंग हाइएस्ट रही है. ब्रोकरेज हाउस ने FY24 और FY25 के लिए अर्निंग अनुमान में 7% और 7.5% कटौती की है. हायर SGA एक्सपेंस, CIS बिजनेस में मंदी और एक्सपोर्ट मार्केट में प्राइस घटने का असर आगे देखने को मिलेगा. ब्रोकरेज के अनुसार FY23-25 के लिए अर्निंग CAGR में मॉडरेशन 3.6% देखने को मिल सकती है.
ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज ने Dr Reddy's के शेयर में Neutral रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 5150 रुपये रखा है. करंट प्राइस 4868 रुपये से यह 6 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि Reckon Revlimid एक बेस बना रहा है जो यूएस सेल्स के लिए एक पीक बनाएगा, जिसे पार करने में कुछ समय लग सकता है. इसलिए, ऐसा लगता है कि एक्स-Revlimid बेस बिजनेस का प्रदर्शन महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि Revlimid की बिक्री FY24 में कुछ समय के लिए पीक पर पहुंच सकती है. ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2025 के लिए पीई के टारगेट को 24 गुना से घटाकर 19 गुना किया है. ब्रोकरेज हाउस ने रेटिंग को डाउनग्रेड कर न्यूट्रल किया है.
कैसे रहे तिमाही नतीजे
Dr Reddy's का मुनाफा मार्च तिमाही में करीब 11 गुना बढ़कर 959.2 करोड़ रहा है, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 87.5 करोड़ का मुनाफा हुआ था. कंपनी की ऑपरेशन से होने वाली आय मार्च तिमाही में बढ़कर 5843 करोड़ रुपये रही है. जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 5068.4 करोड़ रुपये रही है. इस दौरान कंपनी का खर्च 4 फीसदी घटकर 5132.2 करोड़ रुपये रह गया है. जबकि वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में यह 5348.4 करोड़ रुपये था. डॉक्टर रेड्डीज लैबोरेटरीज ने 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयर पर 40 रुपये के डिविडेंड का एलान किया है. यानी शेयर होल्डर्स को फेस वैल्यू के 800 फीसदी के बराबर डिविडेंड मिलेगा.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)