scorecardresearch

Multibagger Stock: हर स्टॉक पर 7.50 रुपये डिविडेंड कमाने का मौका, 23 अप्रैल नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, 5 साल में 336% मिला है रिटर्न

Elantas Beck India कंपनी ने हाल में कैलेंडर ईयर 2024 के लिए प्रति शेयर 7.50 रुपये फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. घोषित डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 23 अप्रैल 2025 तय है.

Elantas Beck India कंपनी ने हाल में कैलेंडर ईयर 2024 के लिए प्रति शेयर 7.50 रुपये फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. घोषित डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 23 अप्रैल 2025 तय है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Dividend Stock, Dividend Yield Stocks, regular dividend, dividend per share, dividend payout

Multibagger Stock : हर स्टॉक पर 7.50 रुपये डिविडेंड कमाने का मौका, 23 अप्रैल नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, 5 साल में 336% मिला है रिटर्न (AI Image by ChatGPT)

Elantas Beck India Dividend: एलेंटास बेक इंडिया (ELANTAS BECK INDIA) ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए एक खास तोहफा तैयार किया है. कंपनी ने 31 दिसंबर को खत्म हुए साल 2024 के लिए 7.50 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. इस साल फरवरी महीने में इसकी घोषणा हुई, लेकिन अब प्रोसेस निर्णायक मोड़ पर पहुंच रही है. घोषित फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 23 अप्रैल 2025 तय है.

क्या है रिकॉर्ड डेट और AGM का शेड्यूल

डिविडेंड पाने (Dividend Stocks) के पात्र बनने के लिए निवेशकों को इस सप्ताह थोड़ा सतर्क रहना होगा क्योंकि 23 अप्रैल 2025 को इसकी रिकॉर्ड डेट तय की गई है. इस दिन तक जिन शेयरहोल्डर्स के नाम कंपनी के रजिस्टर में या डिपॉजिटरी रिकॉर्ड में मौजूद होंगे, वही इस डिविडेंड के हकदार होंगे.

Advertisment

इसके बाद, 30 अप्रैल 2025 को होने वाली सालाना आम बैठक (AGM) में इस डिविडेंड को मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा. अगर शेयरहोल्डर्स की मुहर मिल जाती है, तो कंपनी इसे 29 मई या उससे पहले वितरित कर देगी. बताया जा रहा है कि पिछले साल कंपनी ने 5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था, यानी इस बार निवेशकों को थोड़ा ज्यादा रिटर्न मिलने जा रहा है.

Also read : Buffett Investment Rule: बफेट का सर्कल ऑफ कॉम्पिटेंस क्या है, स्टार्टअप दौर में निवेश फैसलों के लिए कैसे है कारगर?

कंपनी का बैकग्राउंड और प्रमोटर होल्डिंग

एलेंटास बेक इंडिया, जर्मनी की अंतरराष्ट्रीय स्पेशियलिटी केमिकल ग्रुप ALTANA का हिस्सा है. ALTANA दुनिया भर में इनोवेटिव केमिकल सॉल्यूशन्स के लिए जानी जाती है. भारत में एलेंटास बेक एक मजबूत उपस्थिति वाली कंपनी है जो इलेक्ट्रिकल इंसुलेशन और कास्टिंग रेजिन जैसे प्रोडक्ट बनाती है. दिसंबर 2024 के अंत तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 75% थी, जो इसे एक स्थिरता देने वाला संकेत माना जा सकता है.

बाजार में शेयर की कैसी है चाल

भले ही कंपनी डिविडेंड देने जा रही है, लेकिन शेयर बाजार में इसकी चाल थोड़ी सुस्त रही है. 17 अप्रैल 2025 को बीएसई पर एलांटस बेक इंडिया का शेयर 10,144 रुपये पर बंद हुआ. अगले दिन यानी सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 18 अप्रैल को शेयर बाजारों में गुड फ्राइडे के मौके पर छुट्टी थी. कंपनी स्टॉक साल 2025 की शुरुआत से अब तक करीब 20% नीचे आया है. शेयर ने 14 अक्टूबर 2024 को 14,980 रुपये का 52-सप्ताह का रिकॉर्ड स्तर छुआ था, जबकि 28 फरवरी 2025 को 8,150 रुपये का निचला स्तर बना.

कंपनी का मार्केट कैप 8,042 करोड़ रुपये के करीब है. एलांटस बेक इंडिया के शेयर का P/E (प्राइस टू अर्निंग) रेशियो 57.6 है और बुक वैल्यू 1,094 रुपये प्रति शेयर है. बता दें कि P/E रेशियो और बुक वैल्यू, दोनों आंकड़ों के जरिए किसी कंपनी के वैल्यूएशन को समझा जा सकता है.

Also read : HDFC म्‍यूचुअल फंड के 4 स्‍टार, सभी ने 10 साल में 4 से 5 गुना बढ़ाई दौलत, 18% तक मिल रहा है सालाना रिटर्न

बीते सालों में कितना मिला रिटर्न

कंपनी का ROCE (रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड) 23.0% और ROE (रिटर्न ऑन इक्विटी) 17.4% है. ROCE यह बताता है कि कंपनी ने अपने व्यवसाय में लगाए गए कुल पैसे (capital) पर कितना मुनाफा (profit) कमाया है, जबकि ROE दर्शाता है कि शेयरहोल्डर्स द्वारा लगाए गए पैसे पर कंपनी ने कितना मुनाफा हासिल किया है. बात करें पिछले 5 सालों के परफार्मेंस की, तो ELANTAS BECK INDIA में निवेश पर 336% मिला है.

Stock Return CAGR

10 Years: 24%
5 Years: 35%
3 Years: 40%

30 अप्रैल को आएंगे नतीजे

एलांटस बेक इंडिया 30 अप्रैल 2025 को अपने जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे पेश करेगी. इससे पहले, अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी ने लगभग 197 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन रेवेन्यू दर्ज किया था, जबकि नेट प्रॉफिट 29.74 करोड़ रुपये रहा था. उस तिमाही में EPS (अर्निंग प्रति शेयर) 37.52 रुपये थी. 

पूरे वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 748.51 करोड़ रुपये, नेट प्रॉफिट 139.56 करोड़ रुपये, और EPS 176 रुपये दर्ज किया गया था. इन आंकड़ों से यह साफ है कि कंपनी की वित्तीय हालत स्थिर है और डिविडेंड देने की क्षमता उसके मुनाफे में झलकती है.

Dividend Stocks