/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/19/5gkRjcm67CInZj8c69bS.jpg)
SIP Return : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड कई इक्विटी स्कीम हैं, जिन्होंने 10 साल में निवेशकों का पैसा 4 से 5 गुना बढ़ा दिया है. (Freepik)
HDFC Mutual Fund Best Schemes :अगर आप कहीं निवेश करें और आपका पैसा सिर्फ 10 साल में 4 से 5 गुना बढ़ जाए तो सोचिए ये आपके लिए किनी बेहतर डील साबित होगी. अब ऐसा होगा कहां, या ऐसा कहां संभव हो रहा है, ये सवाल आपके मन में भी आना संभव है. एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की कुछ इक्विटी स्कीम ने ऐसा कर दिखाया है. एचडीएफसी म्यूचुअल फंड देश की सबसे पुरानी और लीडर एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में शामिल है, जिसके पास एक से बढ़कर एक बेहतरीन स्कीम हैं. एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की इक्विटी कैटेगरी में शामिल कई स्कीम ऐसी हैं, जिन्होंने वन टाइम इन्वेस्टमेंट पर लॉन्ग टर्म में हाई रिटर्न दिया है और 10 साल में निवेशकों का पैसा 4 से 5 गुना बढ़ा दिया है. इनमें एसआईपी (SIP Return) करने वाले निवेशकों को भी 18 से 20 फीसदी सालाना रिटर्न मिल रहा है.
HDFC Small Cap Fund
10 साल में लम्प सम निवेश पर रिटर्न : 17.77% सालाना
एचडीएफसी स्मॉलकैप फंड ने एकमुश्त निवेश करने वालों को 10 साल में 17.77% एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस लिहाज से इसमें 1 लाख रुपये का वन टाइम इन्वेस्टमेंट 10 साल में बढ़कर 5.13 लाख रुपये हो गया. फंड का एक्सपेंस रेश्यो 31 मार्च 2025 तक 0.93% है, जबकि कुल एसेट्स 30,223 करोड़ रुपये है.
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
टेन्योर : 10 साल
10 साल में एनुअलाइज्ड रिटर्न : 17.77%
10 साल बाद निवेश की वैल्यू : 5,13,271 रुपये (5.13 लाख रुपये)
कुल फायदा : 4,13,271 रुपये (4.13 लाख रुपये)
10 साल में SIP निवेश पर रिटर्न : 19.58% सालाना
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
मंथली SIP : 10,000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 13,00,000 रुपये
10 साल बाद निवेश की वैल्यू : 39,60,854 रुपये
HDFC Mid-Cap Opportunities Fund
10 साल में लम्प सम निवेश पर रिटर्न : 17.39% सालाना
एचडीएफसी मिडकैप अपॉर्च्यूनिटीज फंड ने एकमुश्त निवेश करने वालों को 10 साल में 17.39% एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस लिहाज से इसमें 1 लाख रुपये का वन टाइम इन्वेस्टमेंट 10 साल में बढ़कर 4.97 लाख रुपये हो गया. फंड का एक्सपेंस रेश्यो 31 मार्च 2025 तक 0.89% है, जबकि कुल एसेट्स 72,610 करोड़ रुपये है.
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
टेन्योर : 10 साल
10 साल में एनुअलाइज्ड रिटर्न : 17.39%
10 साल बाद निवेश की वैल्यू : 4,96,948 रुपये (4.97 लाख रुपये)
कुल फायदा : 3,96,948 रुपये (3.97 लाख रुपये)
10 साल में SIP निवेश पर रिटर्न : 19.76% सालाना
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
मंथली SIP : 10,000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 13,00,000 रुपये
10 साल बाद निवेश की वैल्यू : 40,02,838 रुपये
HDFC Flexi Cap Fund
10 साल में लम्प सम निवेश पर रिटर्न : 15.47%
एचडीएफसी फ्लेक्सीकैप फंड ने एकमुश्त निवेश करने वालों को 10 साल में 15.47% एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस लिहाज से इसमें 1 लाख रुपये का वन टाइम इन्वेस्टमेंट 10 साल में बढ़कर 4.21 लाख रुपये हो गया. फंड का एक्सपेंस रेश्यो 31 मार्च 2025 तक 0.81% है, जबकि कुल एसेट्स 69,639 करोड़ रुपये है.
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
टेन्योर : 10 साल
10 साल में एनुअलाइज्ड रिटर्न : 15.47%
10 साल बाद निवेश की वैल्यू : 4,21,397 रुपये (4.21 लाख रुपये)
कुल फायदा : 3,21,397 रुपये (3.21 लाख रुपये)
10 साल में SIP निवेश पर रिटर्न : 18.68% सालाना
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
मंथली SIP : 10,000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 13,00,000 रुपये
10 साल बाद निवेश की वैल्यू : 37,57,872 रुपये
HDFC Focused 30 Fund
10 साल में लम्प सम निवेश पर रिटर्न : 15.09%
एचडीएफसी फोकस्ड 30 फंड ने एकमुश्त निवेश करने वालों को 10 साल में 15.09% एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस लिहाज से इसमें 1 लाख रुपये का वन टाइम इन्वेस्टमेंट 10 साल में बढ़कर 4.08 लाख रुपये हो गया. फंड का एक्सपेंस रेश्यो 31 मार्च 2025 तक 0.81% है, जबकि कुल एसेट्स 17,227 करोड़ रुपये है.
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
टेन्योर : 10 साल
10 साल में एनुअलाइज्ड रिटर्न : 15.09%
10 साल बाद निवेश की वैल्यू : 4,07,733 रुपये (4.08 लाख रुपये)
कुल फायदा : 3,07,733 रुपये (3.08 लाख रुपये)
10 साल में SIP निवेश पर रिटर्न : 18.21% सालाना
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
मंथली SIP : 10,000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 13,00,000 रुपये
10 साल बाद निवेश की वैल्यू : 36,57,694 रुपये
(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)