scorecardresearch

टॉप 10 कंपनियों में से 5 का m-cap 1.07 लाख करोड़ रु घटा, RIL को सबसे ज्यादा नुकसान

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण भी घट गया.

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण भी घट गया.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Five of top-10 companies lose Rs 1,07,160 cr in m-cap; Reliance Industries top laggard

Image: Reuters

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,07,160 करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण भी घट गया. वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लि., बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 439.25 अंक या 1.01 फीसदी के लाभ में रहा.

समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 69,378.51 करोड़ रुपये घटकर 12,84,246.18 करोड़ रुपये रह गया. इसी तरह टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 4,165.14 करोड़ रुपये घटकर 9,97,984.24 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 16,211.94 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,98,011.94 करोड़ रुपये रह गया. इन्फोसिस के बाजार मूल्यांकन में 12,948.61 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 4,69,834.44 करोड़ रुपये पर आ गया. आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 4,455.8 करोड़ रुपये घटकर 3,33,315.58 करोड़ रुपये रह गया.

बाकी 5 कंपनियों को कितना फायदा

Advertisment

वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 18,827.94 करोड़ रुपये बढ़कर 7,72,853.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एचडीएफसी का एमकैप 3,938.48 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,19,699.86 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का 23,445.93 करोड़ रुपये के उछाल से 3,73,947.2 करोड़ रुपये, बजाज फाइनेंस का 20,747.08 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,84,285.64 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का 1,145.67 करोड़ रुपये बढ़कर 2,63,776.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

हल्दी के घटने लगे दाम; नई फसल की आवक ने दी राहत, कारोबारी खाली कर रहे हैं स्टॉक

रैंकिंग में RIL है टॉप पर

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा.

M Capitalisation Ril Market Capitalisation